यूपी दिवस पर नोएडा को मिलेगा तिहरा तोहफा, जल्द होगा लोकार्पण
अब तक यह कनेक्टिविटी न होने से नोएडा के यात्रियों को इंटरचेंज के लिए स्टेशन से नीचे उतरकर सड़क किनारे बने फुटपाथ से पैदल आना-जाना पड़ता था, जबकि सुविधा के लिए चल रहे फ्री ई-रिक्शे भी बंद हो चुके हैं।

Noida News : यूपी दिवस के मौके पर नोएडा को इस बार विकास की तीन बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं। 24 से 26 जनवरी तक शहर में तीन दिवसीय यूपी दिवस का आयोजन होगा, जिसमें हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और इसके लिए स्कूलों से भी समन्वय किया जा रहा है। इसी उत्सव के साथ नोएडा में करीब 47 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई तीन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण/शुरुआत करने की तैयारी है।
नोएडा को मिलेगा पहला स्काईवॉक
नोएडा के मेट्रो यात्रियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। सेक्टर-51 और सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाला स्काईवॉक अब लगभग तैयार हो चुका है और प्राधिकरण के अनुसार इसमें लगाए गए ट्रेवलेटर की टेस्टिंग चल रही है। अब तक यह कनेक्टिविटी न होने से नोएडा के यात्रियों को इंटरचेंज के लिए स्टेशन से नीचे उतरकर सड़क किनारे बने फुटपाथ से पैदल आना-जाना पड़ता था, जबकि सुविधा के लिए चल रहे फ्री ई-रिक्शे भी बंद हो चुके हैं। करीब 450 मीटर लंबा और 6 मीटर चौड़ा यह स्काईवॉक एक तरफ NMRC के सेक्टर-51 स्टेशन और दूसरी तरफ DMRC के सेक्टर-52 स्टेशन से सीधे जुड़ेगा। इसके शुरू होते ही इंटरचेंज करने वाले यात्रियों को सड़क पार करने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा और वे सुरक्षित तरीके से स्काईवॉक के जरिए स्टेशन बदल सकेंगे। यात्रियों की सहूलियत बढ़ाने के लिए स्काईवॉक के लगभग 250 मीटर हिस्से में 10 ट्रेवलेटर भी लगाए गए हैं, जिससे नोएडा में यह इंटरचेंज पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज होने वाला है।
यूपी दिवस पर सेक्टर-38A में 70 फीट ऊंचे क्लॉक टावर का लोकार्पण
यूपी दिवस के दिन नोएडा के सेक्टर-38A, GIP मॉल के सामने बन रहे नए क्लॉक टावर के लोकार्पण की तैयारी है। प्राधिकरण का कहना है कि काम अंतिम चरण में है और फिलहाल फिनिशिंग का काम चल रहा है। यह क्लॉक टावर करीब 70 फीट ऊंचा है, जिस पर घड़ियां लग चुकी हैं। इसके निर्माण पर करीब 1.40 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इससे पहले नोएडा के सेक्टर-128 (जेपी गोल चक्कर के पास) बने क्लॉक टावर का उद्घाटन किया जा चुका है। नए टावर को श्रीनगर की तर्ज पर तैयार किए गए डिजाइन के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे इस इलाके को एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है।
40 साल पुराना गोदावरी मार्केट नए लुक में
नोएडा के सेक्टर-37 स्थित गोदावरी मार्केट का नवीनीकरण कार्य भी पूरा हो चुका है। ब्रह्मपुत्र मार्केट के बाद नोएडा का यह दूसरा प्रमुख बाजार है, जिसे नए सिरे से डिजाइन कर अपग्रेड किया गया है। करीब 40 साल पुराने इस बाजार में भूतल पर 38 दुकानें और 5 कियोस्क, जबकि पहली मंजिल पर 5 हॉल हैं। यहां रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही रहती है। नवीनीकरण के तहत बाजार को आधुनिक रूप देने के लिए फसाड लाइटिंग लगाई गई है, जिस पर करीब 2.34 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। Noida News
Noida News : यूपी दिवस के मौके पर नोएडा को इस बार विकास की तीन बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं। 24 से 26 जनवरी तक शहर में तीन दिवसीय यूपी दिवस का आयोजन होगा, जिसमें हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और इसके लिए स्कूलों से भी समन्वय किया जा रहा है। इसी उत्सव के साथ नोएडा में करीब 47 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई तीन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण/शुरुआत करने की तैयारी है।
नोएडा को मिलेगा पहला स्काईवॉक
नोएडा के मेट्रो यात्रियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। सेक्टर-51 और सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाला स्काईवॉक अब लगभग तैयार हो चुका है और प्राधिकरण के अनुसार इसमें लगाए गए ट्रेवलेटर की टेस्टिंग चल रही है। अब तक यह कनेक्टिविटी न होने से नोएडा के यात्रियों को इंटरचेंज के लिए स्टेशन से नीचे उतरकर सड़क किनारे बने फुटपाथ से पैदल आना-जाना पड़ता था, जबकि सुविधा के लिए चल रहे फ्री ई-रिक्शे भी बंद हो चुके हैं। करीब 450 मीटर लंबा और 6 मीटर चौड़ा यह स्काईवॉक एक तरफ NMRC के सेक्टर-51 स्टेशन और दूसरी तरफ DMRC के सेक्टर-52 स्टेशन से सीधे जुड़ेगा। इसके शुरू होते ही इंटरचेंज करने वाले यात्रियों को सड़क पार करने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा और वे सुरक्षित तरीके से स्काईवॉक के जरिए स्टेशन बदल सकेंगे। यात्रियों की सहूलियत बढ़ाने के लिए स्काईवॉक के लगभग 250 मीटर हिस्से में 10 ट्रेवलेटर भी लगाए गए हैं, जिससे नोएडा में यह इंटरचेंज पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज होने वाला है।
यूपी दिवस पर सेक्टर-38A में 70 फीट ऊंचे क्लॉक टावर का लोकार्पण
यूपी दिवस के दिन नोएडा के सेक्टर-38A, GIP मॉल के सामने बन रहे नए क्लॉक टावर के लोकार्पण की तैयारी है। प्राधिकरण का कहना है कि काम अंतिम चरण में है और फिलहाल फिनिशिंग का काम चल रहा है। यह क्लॉक टावर करीब 70 फीट ऊंचा है, जिस पर घड़ियां लग चुकी हैं। इसके निर्माण पर करीब 1.40 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इससे पहले नोएडा के सेक्टर-128 (जेपी गोल चक्कर के पास) बने क्लॉक टावर का उद्घाटन किया जा चुका है। नए टावर को श्रीनगर की तर्ज पर तैयार किए गए डिजाइन के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे इस इलाके को एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है।
40 साल पुराना गोदावरी मार्केट नए लुक में
नोएडा के सेक्टर-37 स्थित गोदावरी मार्केट का नवीनीकरण कार्य भी पूरा हो चुका है। ब्रह्मपुत्र मार्केट के बाद नोएडा का यह दूसरा प्रमुख बाजार है, जिसे नए सिरे से डिजाइन कर अपग्रेड किया गया है। करीब 40 साल पुराने इस बाजार में भूतल पर 38 दुकानें और 5 कियोस्क, जबकि पहली मंजिल पर 5 हॉल हैं। यहां रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही रहती है। नवीनीकरण के तहत बाजार को आधुनिक रूप देने के लिए फसाड लाइटिंग लगाई गई है, जिस पर करीब 2.34 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। Noida News












