नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे: GL बजाज के MBA छात्र समेत दो लोग घायल

इन घटनाओं में GL बजाज कॉलेज में MBA कर रहे एक छात्र समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मामलों में परिजनों की शिकायत पर संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दो सड़क हादसे
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दो सड़क हादसे
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Jan 2026 04:17 PM
bookmark

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में हुए दो सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही भरी ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन घटनाओं में GL बजाज कॉलेज में MBA कर रहे एक छात्र समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मामलों में परिजनों की शिकायत पर संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

छात्र की हालत नाजुक

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से रामपुर जिले के ज्वालानगर क्षेत्र के रहने वाले वीरपाल ने थाना बीटा-2 में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा लवनीत (नवनीत) ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 सेक्टर में किराये पर रहकर GL बजाज कॉलेज से MBA की पढ़ाई कर रहा है। शिकायत के अनुसार, 12 जनवरी की शाम लवनीत डेल्टा-1 से अल्फा-2 मार्केट की ओर जा रहा था। इसी दौरान गेट नंबर-7 के सामने पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी और स्थानीय लोगों ने मदद कर उसे पहले ग्रीन सिटी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और वाहन नंबर के जरिए आरोपी की पहचान की जा रही है।

नोएडा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

दूसरी घटना नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र से सामने आई है। खोड़ा कॉलोनी निवासी दीपक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 12 जनवरी को उनका भतीजा सश्रम गुप्ता किसी काम से गिझोड़ गांव गया था। सुबह के वक्त वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी नोएडा के सेक्टर-57 रेड लाइट के पास तेज गति से आ रही बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बस चालक की तलाश की जा रही है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

गौतम बुद्ध नगर में एसआईआर के दौरान 1.76 लाख मतदाताओं की जानकारी अधूरी

जिला प्रशासन के अनुसार करीब 1.76 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक वर्ष 2003 से संबंधित अपना और अपने परिवार का विवरण उपलब्ध नहीं कराया है। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए अब इन सभी मतदाताओं को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

sir (3)
एसआईआर अभियान
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar15 Jan 2026 01:20 PM
bookmark

Noida News : गौतम बुद्ध नगर जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं का रिकॉर्ड अधूरा पाए जाने से प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन के अनुसार करीब 1.76 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक वर्ष 2003 से संबंधित अपना और अपने परिवार का विवरण उपलब्ध नहीं कराया है। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए अब इन सभी मतदाताओं को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

जिले में मतदाता सूची का व्यापक सत्यापन किया गया

एडीएम वित्त अतुल कुमार ने बताया कि एसआईआर अभियान के अंतर्गत जिले में मतदाता सूची का व्यापक सत्यापन किया गया। अब तक 12 लाख 41 हजार 974 मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन पूरा हो चुका है, जबकि 1 लाख 76 हजार 228 मतदाताओं का विवरण अभी भी अधूरा है। अधिकारियों के अनुसार यह संख्या कुल मतदाताओं के अनुपात में काफी अधिक है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

बड़ी संख्या में अनुपस्थित और मृत मतदाता भी चिह्नित

पुनरीक्षण के दौरान प्रशासन ने 4 लाख 47 हजार 471 मतदाताओं को अनुपस्थित या मृत की श्रेणी में चिन्हित किया है। नियमानुसार ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। हालांकि जिन मतदाताओं ने 2003 से जुड़ा विवरण अब तक नहीं दिया है, उन्हें पहले नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने का अंतिम अवसर दिया जाएगा।

विधानसभा क्षेत्रवार स्थिति

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में अधूरे विवरण वाले मतदाताओं की संख्या अलग-अलग सामने आई है।

* दादरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 98,858 मतदाता

* नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 57,504 मतदाता

* जेवर विधानसभा क्षेत्र में 19,866 मतदाता

इन आंकड़ों के आधार पर प्रशासन ने विधानसभा स्तर पर अलग-अलग सूचियां तैयार कर ली हैं।

ड्राफ्ट सूची के बाद बढ़ी जागरूकता

ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद मतदाताओं में जागरूकता देखने को मिली है। अब तक 59 हजार से अधिक आवेदन जमा किए जा चुके हैं। इनमें 32,085 आवेदन फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जोड़ने या संशोधन के लिए प्राप्त हुए हैं, जबकि 27,060 आवेदन फॉर्म-8 के जरिए नाम, पता और उम्र में सुधार के लिए दिए गए हैं। इस अभियान के तहत जिले में 1,868 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) तैनात किए गए थे, जिन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया। लोकसभा चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए जिले के कुल 18 लाख 65 हजार 673 मतदाताओं का सर्वे कराया गया था।

मार्च में होगा अंतिम प्रकाशन

एडीएम अतुल कुमार ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मार्च माह में किया जाएगा। इससे पहले सभी मतदाताओं को अपनी जानकारी सुधारने और पूरा करने का पूरा अवसर दिया जाएगा। नोटिस जारी होने के बाद भी यदि कोई मतदाता आवश्यक विवरण उपलब्ध नहीं कराता है, तो नियमों के अनुसार उसका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है। वहीं, समय पर जवाब देने वाले मतदाताओं के नाम सूची में बनाए रखे जाएंगे।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा होगा और भी ग्लोबल, सेक्टर-94 में बनेगा प्रीमियम कन्वेंशन सेंटर

अधिकारियों का कहना है कि चयन प्रक्रिया के बाद इसे तेजी से जमीन पर उतारने की दिशा में काम शुरू होगा। प्राधिकरण के अनुसार, नोएडा की इस प्रस्तावित सिग्नेचर बिल्डिंग का डिजाइन एक कंसल्टेंट कंपनी ने तैयार किया है, जिसने भारत और विदेशों में कई बड़ी इमारतों के लिए डिजाइन व प्लानिंग का काम किया है।

नोएडा का नया ग्लोबल इवेंट हब
नोएडा का नया ग्लोबल इवेंट हब
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Jan 2026 01:22 PM
bookmark

NoIda News : नोएडा की पहचान को नई ऊंचाई देने वाली एक बड़ी परियोजना अब आकार लेने जा रही है। सेक्टर-94 में करीब एक लाख वर्गमीटर क्षेत्र में Noida Convention & Habitat Center के निर्माण की तैयारी तेज हो गई है। नोएडा प्राधिकरण इसे नोएडा की ‘सिग्नेचर बिल्डिंग’ के तौर पर विकसित कर रहा है, जो भविष्य में नोएडा के साथ-साथ पूरे NCR के लिए आयोजनों, सम्मेलनों और सांस्कृतिक गतिविधियों का बड़ा केंद्र बनने की क्षमता रखेगी। नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक यह परियोजना कालिंदी कुंज के पास शहर के प्रवेश द्वार पर प्रस्तावित है। दावा है कि यह परिसर सुविधाओं और आधुनिक डिजाइन के लिहाज से दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों को भी टक्कर देगा। यहां होटल, पार्क, रेस्तरां, प्रदर्शनी क्षेत्र, ऑडिटोरियम और कई मल्टी-यूज सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी यानी नोएडा को एक नया अंतरराष्ट्रीय-स्तरीय इवेंट डेस्टिनेशन मिल सकता है।

PPP मॉडल से बनेगा प्रोजेक्ट

नोएडा प्राधिकरण इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के जरिए पूरा कराएगा। इसका मतलब साफ है निर्माण पर प्राधिकरण को अपनी जेब से एक रुपया भी नहीं लगाना होगा। उल्टा, जमीन की वैल्यू से भी अधिक करीब 3000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद जताई जा रही है।

इसके अलावा मासिक रेवेन्यू-शेयरिंग व्यवस्था के तहत प्राधिकरण को आगे भी नियमित आय होती रहेगी। हाल ही में इस परियोजना को लेकर तीन कंपनियों ने नोएडा प्राधिकरण में प्रस्तुतीकरण दिया है। अधिकारियों का कहना है कि चयन प्रक्रिया के बाद इसे तेजी से जमीन पर उतारने की दिशा में काम शुरू होगा।

प्राधिकरण के अनुसार, नोएडा की इस प्रस्तावित सिग्नेचर बिल्डिंग का डिजाइन एक कंसल्टेंट कंपनी ने तैयार किया है, जिसने भारत और विदेशों में कई बड़ी इमारतों के लिए डिजाइन व प्लानिंग का काम किया है।

मास्टर प्लान-2031 के तहत तय हुआ भूखंड

यह परियोजना मास्टर प्लान-2031 के अंतर्गत सेक्टर-94 के भूखंड संख्या-4 और 5 पर प्रस्तावित है। लेआउट प्लान के मुताबिक भू-प्रयोग व्यावसायिक है, लेकिन डिजाइन तैयार करते समय मिक्स्ड लैंड यूज़ यानी कई तरह की गतिविधियों/सुविधाओं को एक परिसर में समाहित करने पर भी जोर दिया गया है।

पांच हिस्सों में बनेगा पूरा कॉम्प्लेक्स

नोएडा के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को फेज़्ड और ब्लॉक-आधारित प्लानिंग के साथ विकसित किया जा रहा है, ताकि हर हिस्से की उपयोगिता और संचालन व्यवस्था अलग-अलग स्तर पर मजबूत बने। प्रस्तावित लेआउट के मुताबिक वेस्ट ब्लॉक करीब 21,659 वर्गमीटर, सेंट्रल ब्लॉक12,924 वर्गमीटर और ईस्ट ब्लॉक15,691 वर्गमीटर क्षेत्र में आकार लेगा। वहीं, मेहमानों और डेली-बिजनेस ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए होटल सेक्शन के लिए अलग से 1,980 वर्गमीटर भूमि आरक्षित की गई है। इन प्रमुख ब्लॉक्स के अलावा नोएडा के इस कन्वेंशन हब में कॉमन फैसिलिटीज, एक्टिविटी ज़ोन और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट भी शामिल होगा ताकि पूरा परिसर एक स्मार्ट, सुव्यवस्थित और इंटरनेशनल-स्टैंडर्ड डेस्टिनेशन के रूप में उभर सके।

ये होगा नोएडा कन्वेंशन एंड हैबिटेट सेंटर का ‘ब्लूप्रिंट’

नोएडा के इस प्रस्तावित प्रीमियम कॉम्प्लेक्स को सिर्फ एक कन्वेंशन सेंटर नहीं, बल्कि पूरे NCR का नया इवेंट-पावरहाउस बनाने की तैयारी है। प्लान के मुताबिक यहां 2050 और 750 सीटों वाले दो अत्याधुनिक ऑडिटोरियम होंगे, ताकि बड़े कॉन्क्लेव से लेकर कॉर्पोरेट कॉन्फ्रेंस और सांस्कृतिक कार्यक्रम तक हर स्तर के आयोजन एक ही मंच पर हो सकें। मेहमानों की सुविधा के लिए 150 कमरों का होटल, कला और संस्कृति को मंच देने के लिए आर्ट गैलरी और ओपन एयर थिएटर भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही एक्सहिबिशन व एक्टिविटी के लिए अलग ज़ोन, बड़े पैमाने का पार्किंग कॉम्प्लेक्स और मेट्रो से सीधे प्रवेश जैसी सुविधाएं इसे नोएडा का सबसे स्मार्ट और सुगम डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में बड़ा कदम हैं। खास बात यह है कि मिक्स्ड-यूज़ मॉडल के तहत ऊपरी मंजिलों पर आवासीय उपयोग का प्रावधान भी रखा गया है।

ग्रीन-स्मार्ट बिल्डिंग

नोएडा की इस परियोजना को ग्रीन बिल्डिंग और स्मार्ट बिल्डिंग कॉन्सेप्ट के तहत विकसित करने की योजना है। प्रस्तावित विशेषताएं -

  1. पूरे परिसर में LED लाइटिंग
  2. करीब 0.5 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन
  3. स्मार्ट कार्ड से एंट्री सिस्टम
  4. होटल/रेस्तरां में सोलर वॉटर हीटर/गीजर
  5. पावर बैकअप के लिए गैस जनरेटर
  6. ई-व्हीकल चार्जिंग पॉइंट
  7. 100% एयर कंडीशन्ड परिसर
  8. सीवरेज का 100% शोधन, MBR आधारित STP
  9. पीने व अन्य उपयोग के लिए दोहरी जल-लाइन व्यवस्था
  10. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्रावधान
  11. ऑटोमैटिक पार्किंग और इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले सिस्टम

पहले चरण में क्या बनेगा (प्रस्तावित आंकड़े)

  1. हैबिटेट सेंटर: 1,980 वर्गमीटर | FAR लगभग 35,000 वर्गमीटर
  2. कन्वेंशन सेंटर: 42,766 वर्गमीटर | FAR लगभग 27,088 वर्गमीटर
  3. कुल विकसित क्षेत्र/अन्य घटक मिलाकर प्रोजेक्ट का आकार लगभग 97,000 वर्गमीटर और FAR करीब 4,14,068 वर्गमीटर तक प्रस्तावित बताया जा रहा है। NoIda News

संबंधित खबरें