Noida News : शाबाश नोएडा : कायम है बादशाहत

Noida News :
देश में स्वच्छता के मामले में वर्ष-2018 तक नोएडा का रैंक 324वें स्थान पर था। लेकिन, शहर के विभिन्न संगठनों, स्वयंसेवी समूहों, आरडब्ल्यूए तथा शहरवासियों के सहयोग से नोएडा ने स्वच्छता के क्षेत्र में क्रांतिकारी प्रयास किये, जिसका नतीजा रहा कि वर्ष-2019 में नोएडा 324 से छलांग लगाकर 150वें स्थान पर आ गया। इस सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए कई अन्य प्रयास किये गये। जनसहयोग से वर्ष-2020 से नोएडा 125 पायदान की लंबी छलांग लगाकर देश में 25वें स्थान पर रहा। वहीं वर्ष-2021 में नोएडा देश केे 11वें स्थान पर आ गया। इस वर्ष 2022 में भी नोएडा इसी पायदान पर अपनी बादशाहत कायम रखा। यानी मात्र 4 वर्ष में नोएडा देशभर में 329 से 11वें स्थान पर आ गया, इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।Noida News :
यही नहीं, देशभर के 3-10 लाख आबादी वाले श्रेष्ठ 381 शहरों की श्रेणी में नोएडा को इस वर्ष 5वां स्थान मिला। हालांकि वर्ष-2021 में चौथा स्थाना मिला था। नोएडा को इस वर्ष बेस्ट सस्टेनेबिल मीडियम सिटी एवार्ड से भी नवाजा गया। इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में गारबेज फ्री सिटी की श्रेणी में नोएडा को 5वां स्थान मिला। पूर्व की तरह इस बार भी ओडीएफ श्रेणी में ओडीएफ प्लस का दर्जा कायम रहा।Noida News :
बता दें कि वर्ष 2022 स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर देश के प्रख्यात मूर्तिकार राम वी. सुतार को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। नोएडा ने साफ-सफाई, प्लास्टिक मुक्त अभियान, शौचालयों के निर्माण केे क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये हैं। निःसंदेह इसका श्रेय नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी व उनकी टीम को जाता है। नोएडा की मेहनत, लगन, आत्मविश्वास व जनसहयोग को देखकर यह तय है कि शीघ्र ही स्वच्छता के क्षेत्र में नोएडा देश में पहले स्थान पर पहुंचेगा। सभी को इसका बेसब्री से इंतजार है।अगली खबर पढ़ें
Noida News :
देश में स्वच्छता के मामले में वर्ष-2018 तक नोएडा का रैंक 324वें स्थान पर था। लेकिन, शहर के विभिन्न संगठनों, स्वयंसेवी समूहों, आरडब्ल्यूए तथा शहरवासियों के सहयोग से नोएडा ने स्वच्छता के क्षेत्र में क्रांतिकारी प्रयास किये, जिसका नतीजा रहा कि वर्ष-2019 में नोएडा 324 से छलांग लगाकर 150वें स्थान पर आ गया। इस सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए कई अन्य प्रयास किये गये। जनसहयोग से वर्ष-2020 से नोएडा 125 पायदान की लंबी छलांग लगाकर देश में 25वें स्थान पर रहा। वहीं वर्ष-2021 में नोएडा देश केे 11वें स्थान पर आ गया। इस वर्ष 2022 में भी नोएडा इसी पायदान पर अपनी बादशाहत कायम रखा। यानी मात्र 4 वर्ष में नोएडा देशभर में 329 से 11वें स्थान पर आ गया, इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।Noida News :
यही नहीं, देशभर के 3-10 लाख आबादी वाले श्रेष्ठ 381 शहरों की श्रेणी में नोएडा को इस वर्ष 5वां स्थान मिला। हालांकि वर्ष-2021 में चौथा स्थाना मिला था। नोएडा को इस वर्ष बेस्ट सस्टेनेबिल मीडियम सिटी एवार्ड से भी नवाजा गया। इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में गारबेज फ्री सिटी की श्रेणी में नोएडा को 5वां स्थान मिला। पूर्व की तरह इस बार भी ओडीएफ श्रेणी में ओडीएफ प्लस का दर्जा कायम रहा।Noida News :
बता दें कि वर्ष 2022 स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर देश के प्रख्यात मूर्तिकार राम वी. सुतार को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। नोएडा ने साफ-सफाई, प्लास्टिक मुक्त अभियान, शौचालयों के निर्माण केे क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये हैं। निःसंदेह इसका श्रेय नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी व उनकी टीम को जाता है। नोएडा की मेहनत, लगन, आत्मविश्वास व जनसहयोग को देखकर यह तय है कि शीघ्र ही स्वच्छता के क्षेत्र में नोएडा देश में पहले स्थान पर पहुंचेगा। सभी को इसका बेसब्री से इंतजार है।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







