नोएडा प्राधिकरण में बड़ा फेरबदल, सीईओ कृष्ण करूणेश ने बदली व्यवस्था
नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ कृष्णा करूणेश ने दोनों अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (एसीईओ) तथा ओएसडी क्रांति शेखर के कार्यों में फेरबदल किया है। यह व्यवस्था पुरानी लचर व्यवस्थाओं के मद्देनजर लिया गया है।

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ का प्रभार लेने के बाद कृष्ण करूणेश ने पुरानी कार्य वितरण व्यवस्था में कई व्यापक परिवर्तन किए हैं। नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ कृष्णा करूणेश ने दोनों अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (एसीईओ) तथा ओएसडी क्रांति शेखर के कार्यों में फेरबदल किया है। यह व्यवस्था पुरानी लचर व्यवस्थाओं के मद्देनजर लिया गया है।
वंदना त्रिपाठी के पास अब 1-5 वर्क सर्किल
सीईओ कृष्ण करूणेश ने एसीईओ वंदना त्रिपाठी को जिला सरकारी अस्पताल, आरटीआई, जनशिकायत निस्पादन, उप्र सरकार के संदर्भित विचाराधीन मामले, सांस्कृतिक गतिविधियां, संसदीय व विधानसभा प्रश्नावली, कार्मिक विभाग, आधारभूत ढांचा व विभिन्न कर, पुनर्वास, उद्यान, संस्थागत, ग्रुप हाउसिंग, आरडब्ल्यूए, मुख्य मंत्री की घोषणाएं व महत्वपूर्ण संदर्भ, सेक्टर-14ए क्लब, आईटीएमएस/ प्रोजेक्ट, मोबाइल टॉवर तथा जीबीएम सेवा, कंप्यूटरीकरण तथा सिस्टम मैनेजमेंट बिल्टअप हाउसिंग, आईजीआरएस, वित्त एवं एकाउंट, बोर्ड बैठक, सिविल कार्य तथा इंफोर्समेट (वर्क सर्किल 1-5) तथा क्लब सेक्टर-27 के संबंधित विभाग सौंपे हैं।
नोएडा में जिम्मेदारियों का बड़ा पुनर्वितरण
वहीं एसीईओ सतीश पाल को सामान्य प्रशासन, बिल्डिंग सेल/टाउन प्लानिंग तथा आर्किटेक्चर, स्पोर्ट्स सिटी, विधि विभाग, नोएडा ट्रैफिक सेल तथा सिटी बस परिचालन प्रकोष्ठ, इलेक्ट्रिकल-मैकेनिकल, एनसीआर से संबंधित मामले, टेक्रीकल एवं ऑडिट सेल, सिविल कार्य / इंफोर्समेंट (वर्क सर्किल 6-10), स्टोर परचेज विभाग, स्टाफ क्वार्टर्स, सुरभा संबंधी कार्य, स्वागत कक्ष तथा कॉल सेंटर (सेक्टर-6 कार्यालय), औद्योगिक, ग्राम्य विकास, डीएनजीआईआर/ (प्लानिंग) डीएनसीआईआर (लैंड), स्पोर्ट्स, खेल समिति/ नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट, सभी डिवीजन की भूतल पार्किंग, मल्टीलेविल तथा आंडरग्राउंड पार्किंग (वर्क सर्किल 1-2) तथा सेक्टर-18 की भूतल पार्किंग, आवासीय भंूखड, भूअधिग्रहण तथा भूरिकार्ड एवं आबादी आदि विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है। ओएसडी क्रांति शेखर की जल वाह्य एजेंसीज, गंगाजल/ जल एवं सीवर, वाणिज्यिक, जनस्वास्थ्य (वर्क सर्किल 1-5), जनस्वास्थ्य (वर्क सर्किल 1-10), सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट: मीडिया एवं आईईसी अभियान/ बायोरेमिडेशन प्लांट/एअर क्वालिटी इंडेक्स/ (एक्यूआई/एनजीटी/ वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट तथा साइट, भू-अधिग्रहण, भूरिकॉर्ड तथा आबादी, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा प्रचार एवं डीएनजीआईआर लैंड) के विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई। उक्त आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे। Noida News
Noida News : नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ का प्रभार लेने के बाद कृष्ण करूणेश ने पुरानी कार्य वितरण व्यवस्था में कई व्यापक परिवर्तन किए हैं। नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ कृष्णा करूणेश ने दोनों अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (एसीईओ) तथा ओएसडी क्रांति शेखर के कार्यों में फेरबदल किया है। यह व्यवस्था पुरानी लचर व्यवस्थाओं के मद्देनजर लिया गया है।
वंदना त्रिपाठी के पास अब 1-5 वर्क सर्किल
सीईओ कृष्ण करूणेश ने एसीईओ वंदना त्रिपाठी को जिला सरकारी अस्पताल, आरटीआई, जनशिकायत निस्पादन, उप्र सरकार के संदर्भित विचाराधीन मामले, सांस्कृतिक गतिविधियां, संसदीय व विधानसभा प्रश्नावली, कार्मिक विभाग, आधारभूत ढांचा व विभिन्न कर, पुनर्वास, उद्यान, संस्थागत, ग्रुप हाउसिंग, आरडब्ल्यूए, मुख्य मंत्री की घोषणाएं व महत्वपूर्ण संदर्भ, सेक्टर-14ए क्लब, आईटीएमएस/ प्रोजेक्ट, मोबाइल टॉवर तथा जीबीएम सेवा, कंप्यूटरीकरण तथा सिस्टम मैनेजमेंट बिल्टअप हाउसिंग, आईजीआरएस, वित्त एवं एकाउंट, बोर्ड बैठक, सिविल कार्य तथा इंफोर्समेट (वर्क सर्किल 1-5) तथा क्लब सेक्टर-27 के संबंधित विभाग सौंपे हैं।
नोएडा में जिम्मेदारियों का बड़ा पुनर्वितरण
वहीं एसीईओ सतीश पाल को सामान्य प्रशासन, बिल्डिंग सेल/टाउन प्लानिंग तथा आर्किटेक्चर, स्पोर्ट्स सिटी, विधि विभाग, नोएडा ट्रैफिक सेल तथा सिटी बस परिचालन प्रकोष्ठ, इलेक्ट्रिकल-मैकेनिकल, एनसीआर से संबंधित मामले, टेक्रीकल एवं ऑडिट सेल, सिविल कार्य / इंफोर्समेंट (वर्क सर्किल 6-10), स्टोर परचेज विभाग, स्टाफ क्वार्टर्स, सुरभा संबंधी कार्य, स्वागत कक्ष तथा कॉल सेंटर (सेक्टर-6 कार्यालय), औद्योगिक, ग्राम्य विकास, डीएनजीआईआर/ (प्लानिंग) डीएनसीआईआर (लैंड), स्पोर्ट्स, खेल समिति/ नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट, सभी डिवीजन की भूतल पार्किंग, मल्टीलेविल तथा आंडरग्राउंड पार्किंग (वर्क सर्किल 1-2) तथा सेक्टर-18 की भूतल पार्किंग, आवासीय भंूखड, भूअधिग्रहण तथा भूरिकार्ड एवं आबादी आदि विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है। ओएसडी क्रांति शेखर की जल वाह्य एजेंसीज, गंगाजल/ जल एवं सीवर, वाणिज्यिक, जनस्वास्थ्य (वर्क सर्किल 1-5), जनस्वास्थ्य (वर्क सर्किल 1-10), सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट: मीडिया एवं आईईसी अभियान/ बायोरेमिडेशन प्लांट/एअर क्वालिटी इंडेक्स/ (एक्यूआई/एनजीटी/ वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट तथा साइट, भू-अधिग्रहण, भूरिकॉर्ड तथा आबादी, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा प्रचार एवं डीएनजीआईआर लैंड) के विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई। उक्त आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे। Noida News












