नोएडा सेफ्टी अलर्ट: अब चेकअप के बाद ही सीवर में उतरेंगे सफाई कर्मी

बैठक के दौरान आयोग/मंत्रालय स्तर के अधिकारियों ने स्पष्ट तौर पर यह संदेश दिया कि बिना स्वास्थ्य जांच के किसी कर्मी को सीवर या नाले में उतारना खतरनाक है और सफाई के काम में जान का जोखिम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।

नोएडा में सफाई कर्मियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला
नोएडा में सफाई कर्मियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Jan 2026 11:21 AM
bookmark

Noida News : नोएडा में सीवर/नालों की सफाई करने वाले कर्मियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब किसी भी सफाई कर्मी को सीवर या नाले में उतारने से पहले मेडिकल हेल्थ चेकअप कराना अनिवार्य होगा। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम उन स्थितियों को रोकने के लिए उठाया गया है, जब जोखिम भरे काम के दौरान जहरीली गैस, संक्रमण या पहले से मौजूद बीमारी के कारण कर्मियों की तबीयत अचानक बिगड़ जाती है। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में लखनऊ में हुई एक अहम समीक्षा बैठक में सफाई कर्मियों की सुरक्षा और काम की परिस्थितियों पर गंभीर चर्चा हुई थी। बैठक के दौरान आयोग/मंत्रालय स्तर के अधिकारियों ने स्पष्ट तौर पर यह संदेश दिया कि बिना स्वास्थ्य जांच के किसी कर्मी को सीवर या नाले में उतारना खतरनाक है और सफाई के काम में जान का जोखिम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसके बाद नोएडा के संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि कर्मियों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए एक ठोस और लागू होने वाली व्यवस्था बनाई जाए।

राष्ट्रीय सफाई कर्मी आयोग की सिफारिशों का असर

नोएडा में लागू की गई इस नई व्यवस्था के पीछे राष्ट्रीय सफाई कर्मी आयोग की सिफारिशें भी बड़ा आधार बनीं। आयोग लंबे समय से यह मुद्दा उठाता रहा है कि कई जगह सफाई कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा उपायों और स्वास्थ्य जांच के बिना ही खतरनाक काम में लगा दिया जाता है। इसी क्रम में नोएडा में अब यह भी साफ कर दिया गया है कि हाथ से सीवर/नाले की सफाई किसी भी हाल में नहीं कराई जाएगी। सफाई कार्य मशीनों और आधुनिक उपकरणों से ही कराया जाएगा, ताकि कर्मियों का जहरीली गैस और गंदगी के सीधे संपर्क में आना कम हो और हादसों की आशंका घटे।

किस तरह की जांच होगी?

नोएडा के डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव सारस्वत के अनुसार, सीवर और नालों की सफाई के दौरान कर्मचारियों को जहरीली गैस, संक्रमण और गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है। कई बार पहले से बीमार कर्मचारी ऐसे काम में उतरते ही अचानक गंभीर स्थिति में पहुंच जाते हैं। इसी कारण अब तय किया गया है कि हर कर्मी की मेडिकल स्क्रीनिंग होगी और रिपोर्ट के आधार पर ही उसे जोखिम वाला काम सौंपा जाएगा। जांच में ब्लड प्रेशर, अस्थमा, टीबी, ईसीजी सहित अन्य जरूरी परीक्षण शामिल किए जाएंगे।

नोएडा में क्या बदलेगा?

इस नई नीति के लागू होने के बाद नोएडा में सीवर/नालों की सफाई के काम में सुरक्षा मानकों का पालन ज्यादा सख्ती से कराया जाएगा। हेल्थ चेकअप से जहां कर्मियों की फिटनेस का आकलन होगा, वहीं मशीनों के इस्तेमाल से खतरनाक परिस्थितियों में सीधे उतरने की जरूरत भी घटेगी। अधिकारियों का दावा है कि इससे नोएडा में सफाई कर्मियों की सुरक्षा मजबूत होगी और काम के दौरान होने वाली अनहोनी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सकेगी। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में होगा हिन्दू सम्मेलन, विषय है खास

नोएडा में होने वाले हिन्दू सम्मेलन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष की कड़ी में हो रहे आयोजन का एक भाग है। नोएडा शहर में होने वाले हिन्दू सम्मेलन में भारत को विश्व गुरू बनाने के विषय में व्यापक चर्चा की जाएगी।

नोएडा की धरती पर बड़ा हिन्दू सम्मेलन
नोएडा की धरती पर बड़ा हिन्दू सम्मेलन
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar14 Jan 2026 05:21 PM
bookmark

Noida News : नोएडा की धरती जल्दी ही एक बड़े हिन्दू सम्मेलन की गवाह बनेगी। नोएडा शहर के सेक्टर-61 में 8 फरवरी-2026 को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। नोएडा में होने वाले हिन्दू सम्मेलन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष की कड़ी में हो रहे आयोजन का एक भाग है। नोएडा शहर में होने वाले हिन्दू सम्मेलन में भारत को विश्व गुरू बनाने के विषय में व्यापक चर्चा की जाएगी।

नोएडा के सेक्टर-61 में आयोजित होगा हिन्दू सम्मेलन

नोएडा शहर में 8 फरवरी 2026 को होने वाला हिन्दू सम्मेलन नोएडा के सेक्टर-61 में आयोजित किया जाएगा। नोएडा में आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन समिति का अध्यक्ष प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मनोरंजन मोहंती को बनाया गया है। साथ ही हिन्दू सम्मेलन समिति का सचिव मोहन लाल सुयाल को बनाया गया है। नोएडा में आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन में गुरूजी गौतम ऋषि तथा आचार्य शैलेन्द्र तिवारी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के नाम की घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी।

खास कारण है नोएडा में होने वाले हिन्दू सम्मेलन का

नोएडा में आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोरंजन मोहंती ने बताया कि हिंदू सम्मेलन एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसका उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। यह सम्मेलन RSS के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश भर में एक लाख से अधिक हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इस सम्मेलन के माध्यम से हिंदू समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने और उन्हें सामाजिक समरसता के महत्व के बारे में जागरूक करने का प्रयास होगा। इस सम्मेलन में समाज के विभिन्न समुदाय और वर्गों के लोग शामिल होते हैं। इस सम्मेलन के दौरान, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा और RSS के वरिष्ठ पदाधिकारियों कि बौद्धिक द्वारा हिंदू समाज को एकजुट करने और सामाजिक समरसता अपने जीवन में लाने के लिए विचार और संदेश प्रस्तुत करते हैं। इस अवसर पर वे हिंदू समाज के उत्थान और भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए अपने विचार भी साझा करते हैं। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में आकर बस गए हैं 21 हजार विदेशी मेहमान

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में आकर बसे विदेशी खास प्रकार के विदेशी मेहमानों को देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमी रोज पहुंच रहे हैं। असल में विदेशों से आकर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में बसने वाले मेहमान इतने खास हैं कि वे हर किसी को अपनी तरफ लुभा रहे हैं।

नोएडा के ओखला पक्षी विहार में प्रवासी पक्षियों की संख्या बढ़ी
नोएडा के ओखला पक्षी विहार में प्रवासी पक्षियों की संख्या बढ़ी
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar14 Jan 2026 02:14 PM
bookmark

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा शहर में 21 हजार से अधिक विदेशी मेहमान आकर बस गए हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में आकर बसने वाले विदेशी मेहमान कोई साधारण मेहमान नहीं हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में आकर बसने वाले 21 हजार विदेशी मेहमान बहुत ही खास मेहमान हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में आकर बसे विदेशी खास प्रकार के विदेशी मेहमानों को देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमी रोज पहुंच रहे हैं। असल में विदेशों से आकर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में बसने वाले मेहमान इतने खास हैं कि वे हर किसी को अपनी तरफ लुभा रहे हैं।

उत्तर अमेरिका तथा यूरोप से आए हैं नोएडा में खास मेहमान 

आपको बता दें कि नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में आकर बसने वाले खास मेहमान इंसान नहीं बल्कि पक्षी हैं। नोएडा में स्थित ओखला पक्षी विहार तथा ग्रेटर नोएडा में स्थित सूरजपुर वेटलैंड में उत्तरी अमेरिका तथा यूरोप से 21 हजार से भी अधिक विदेशी पक्षी आए हुए हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में स्थित ओखला पक्षी विहार तथा सूरजपुर वेटलैंड में आए हुए विदेशी परिंदों के ऊपर वरिष्ठ पत्रकार नवीन कुमार ने समाचार लिखा है। नवीन कुमार ने अपने समाचार में विदेशी परिन्दों के आने का पूरा विवरण दिया है।

अनेक प्रजातियों के विदेशी पक्षी आए हैं नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में

नवीन कुमार के समाचार में बताया गया है कि इन दिनों नोएडा के ओखला पक्षी विहार तथा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर वेटलैंड गुलजार है। पक्षियों की चहचहाहट काफी बढ़ गई है। दोनों जगह पर 21000 से ज्यादा प्रवासी पक्षी हैं। एक संस्था ने इनकी गिनती की है। इनमें सबसे अधिक उत्तरी अमेरिका व यूरोप से नॉर्दर्न शॉवलर और गैडवाल पक्षी हैं जो पर्यटकों को लुभा रहे हैं। हालांकि पिछले साल से यह संख्या कम है। ओखला पक्षी विहार और सूरजपुर वेटलैंड में भारतीय पक्षियों की संख्या भी करीब 20 हजार होने का अनुमान है। पिछले सप्ताह एशियन वाटर बर्ड काउंट संस्था ने ओखला पक्षी विहार और सूरजपुर वेटलैंड में प्रवासी पक्षियों की गिनती की थी। संस्था में काम करने वाले ज्यादातर इंटरनेशनल बर्ड वाचर हैं। ओखला में 5 टीमों में 30 वालंटियर ने गिनती की और सूरजपुर वेटलैंड में 15 वालंटियर की दो टीमों ने गिनती की।

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर वेटलैंड में 83 प्रजातियों के पक्षी

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित सूरजपुर वेटलैंड में 83 प्रजातियों के 6000 से अधिक प्रवासी पक्षी मौजूद हैं। जो यूरोप, उत्तरी एशिया, उत्तरी अमेरिका समेत अन्य देशों से पहुंचे हैं। यहां भी सबसे अधिक संख्या में नॉर्दर्न शॉवलर पक्षी मौजूद यूजरपुर हैं। नॉर्दर्न शॉवलर की वेटलैंड संख्या 1230 है। कॉमन पोचार्ड की संख्या 1071 है। हालांकि, सूरजपुर वेटलैंड में इस समय 10 हजार से अधिक पक्षी मौजूद हैं। इनमें बाकी पक्षी भारतीय हैं। वो भी सर्दी के समय आसपास के क्षेत्र और शहरों से यहां पहुंचते हैं।

नोएडा के ओखला पक्षी विहार में मौजूद हैं 101 प्रजातियों के पक्षी

नोएडा में ओखला पक्षी विहार में प्रवासी पक्षियों की 101 प्रजातियां मिलीं। इन प्रजातियों के 15,500 से अधिक पक्षी मिले हैं। यहां पर डक एंड कूट्स 9000, गुल्स (समुंद्री पक्षी) 1275, बार्न स्वैलो 1650 और रिवर लैपविंग 35 शामिल हैं। सबसे अधिक नॉर्दर्न शॉवलर की संख्या है। ओखला में 2982 नॉर्दर्न शॉवलर मौजूद हैं जबकि गैडवाल की संख्यां 2701 हैं। दोनों पक्षी उत्तरी अमेरिका व यूरोपीय देशों से यहां पर आते हैं। Noida News

संबंधित खबरें