डॉग फीडर्स पर हो रहे क्रूर हमले, पीड़ितों ने रोते हुए बताई आपबीती

इसी तरह यूपी के गाजियाबाद और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला फीडर्स व उनके परिवारों पर सार्वजनिक रूप से हमले की घटनाएं सामने आई हैं। कई पीड़ित डॉग लवर्स ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई और कहा कि शिकायतों के बावजूद उन्हें सुरक्षा और न्याय नहीं मिल पा रहा।

नोएडा मीडिया क्लब में एनिमल एक्टिविस्ट संक्षय बब्बर ने रखी बात
नोएडा मीडिया क्लब में एनिमल एक्टिविस्ट संक्षय बब्बर ने रखी बात
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar12 Jan 2026 01:27 PM
bookmark

Noida News : नोएडा में पितृपक्ष आते ही गाय और कुत्तों को श्रद्ध के नाम पर भोजन कराकर पुण्य का प्रदर्शन करने वालों की कमी नहीं, लेकिन आम दिनों में यही समाज का एक तबका बेजुबानों के प्रति बेरुखी और हिंसा का रवैया अपनाता दिखता है। चिंता इस बात की है कि क्रूरता अब सिर्फ जानवरों तक सीमित नहीं रही नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर में उन लोगों पर भी हमले बढ़ रहे हैं जो आवारा/सामुदायिक कुत्तों को खाना देते हैं, उनका इलाज कराते हैं या उनकी सुरक्षा में खड़े होते हैं। नोएडा मीडिया क्लब में एनिमल एक्टिविस्ट और फिल्ममेकर संक्षय बब्बर ने कहा कि डॉग फीडर्स, खासकर महिलाएं, लगातार निशाने पर हैं। उनके मुताबिक, जो टकराव पहले कभी-कभार बहस तक सीमित रहते थे, वे अब भीड़ के हमलों, धमकियों, यौन हिंसा के प्रयास और अमानवीय पशु-क्रूरता जैसी घटनाओं का रूप लेते जा रहे हैं जिससे शहर में डर और तनाव दोनों बढ़ते जा रहे हैं।

एनसीआर में घटनाओं की लंबी कड़ी

बब्बर ने बताया कि दिल्ली के हरिनगर में सामुदायिक कुत्ते की तलाश कर रही मां-बेटी को घेरकर पीटा गया, उन्हें पानी से भिगोया गया, उन पर सामान फेंका गया और यौन हमले की कोशिश तक की गई। दिल्ली की गीता कॉलोनी में एक महिला और उसकी 17 वर्षीय बेटी पर कुत्ते को खाना खिलाने की वजह से लोहे की रॉड से हमला किया गया। इसी तरह यूपी के गाजियाबाद और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला फीडर्स व उनके परिवारों पर सार्वजनिक रूप से हमले की घटनाएं सामने आई हैं। कई पीड़ित डॉग लवर्स ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई और कहा कि शिकायतों के बावजूद उन्हें सुरक्षा और न्याय नहीं मिल पा रहा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी बढ़ती चिंता

एक्टिविस्टों का कहना है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की कई सोसाइटी/सेक्टरों में “कुत्तों को खाना देने” को लेकर टकराव बढ़ रहा है। आरोप है कि कुछ जगहों पर डॉग फीडर्स को धमकाया जा रहा है, वीडियो बनाकर बदनाम किया जा रहा है और शिकायत करने पर भी कार्रवाई धीमी रहती है। यही वजह है कि लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और मामले खुलकर सामने आ रहे हैं। संक्षय बब्बर के अनुसार, देशभर में पशु क्रूरता का एक भयावह पैटर्न उभर रहा है—कुत्तों को पीट-पीटकर मारना, एसिड अटैक, सामूहिक रूप से ज़हर देना, पिल्लों को घसीटना/कुचलना और नसबंदी किए गए कुत्तों को मरने के लिए छोड़ देना जैसी घटनाएं रिपोर्ट हो रही हैं।

सुप्रीम कोर्ट और पीएम से गुहार

एनिमल एक्टिविस्ट्स ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और महिला डॉग फीडर्स को तत्काल सुरक्षा दी जाए। उनका कहना है कि नोएडा-एनसीआर में बढ़ती घटनाओं के बावजूद पुलिस-प्रशासन और संबंधित एजेंसियां प्रभावी कदम नहीं उठा रहीं, इसलिए अब सुप्रीम कोर्ट और सरकार से हस्तक्षेप की अपील की जा रही है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा पुलिस की घेराबंदी में फंसा इनामी बदमाश, जवाबी फायरिंग में घायल

पुलिस के अनुसार, घिरते ही बदमाश ने खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर मौके पर ही काबू में आ गया।

मुठभेड़ के बाद आरोपी काबू
मुठभेड़ के बाद आरोपी काबू
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar12 Jan 2026 12:52 PM
bookmark

Noida News : सेंट्रल नोएडा जोन में पुलिस चेकिंग के दौरान थाना ईकोटेक-3 पुलिस की टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। मौके से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई है।

नोएडा में चेकिंग के दौरान बढ़ी हलचल

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि ईकोटेक-3 पुलिस टीम यामाहा कट के पास नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक से आते एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह रुकने के बजाय तेज रफ्तार में भाग निकला। पुलिस टीम ने तुरंत पीछा किया। भागने की कोशिश में बाइक फिसलकर गिर गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस के अनुसार, घिरते ही बदमाश ने खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर मौके पर ही काबू में आ गया। घायल बदमाश की पहचान दानिश पुत्र नवाब, निवासी मोहल्ला रंग महल, कस्बा शिकारपुर (जनपद बुलंदशहर) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह हाल के दिनों में गौतमबुद्धनगर के ग्राम एमनाबाद में रह रहा था।

नोएडा में वारदात की फिराक में घूम रहा था आरोपी

एडीसीपी ने बताया कि दानिश के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि यह बाइक थाना बिसरख क्षेत्र से चोरी की गई थी। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, दानिश के खिलाफ थाना ईकोटेक-3 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है और वह लंबे समय से वांछित चल रहा था। इसी वजह से उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पूछताछ में दानिश ने यह भी बताया कि वह नोएडा में चोरी की वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था और बंद घरों व फैक्ट्रियों की रेकी कर रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी अपने साथियों के साथ चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहा है और जेल जा चुका है। फिलहाल घायल दानिश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और उससे जुड़े नेटवर्क व अन्य मामलों की जांच आगे बढ़ाई जा रही है। Noida News


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा के उद्योग मार्ग की बदलेगी सूरत, 2.5 किमी हिस्से का होगा कायाकल्प

प्राधिकरण सूत्रों के मुताबिक, अगले एक सप्ताह के भीतर एजेंसी का चयन कर शेष औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। नोएडा अथॉरिटी की तैयारी है कि अगले महीने से काम को मौके पर उतार दिया जाए, ताकि उद्योग मार्ग का सुधार और सौंदर्यीकरण तय समय-सीमा में जमीन पर नजर आने लगे।

नोएडा के उद्योग मार्ग का 2.5 किमी हिस्सा जल्द बदलेगा
नोएडा के उद्योग मार्ग का 2.5 किमी हिस्सा जल्द बदलेगा
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar12 Jan 2026 12:37 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के सेक्टर-1 गोलचक्कर से सेक्टर-11 झुंडपुरा तिराहे तक उद्योग मार्ग के लगभग 2.5 किलोमीटर हिस्से का अब सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुधार किया जाएगा। पहले जिस मॉडल रोड योजना को लेकर बड़े दावे किए गए थे, वह काम फिलहाल ठप पड़ चुका है। अब नोएडा अथॉरिटी ने उद्योग मार्ग को बेहतर बनाने के लिए अलग से काम शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए जारी टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है और काम शुरू होने के बाद इसे पूरा होने में करीब छह महीने लगने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस हिस्से में सड़क की मरम्मत, नाला-नाली का निर्माण/सुधार, फुटपाथों की मरम्मत, और मार्ग को व्यवस्थित बनाने जैसे काम प्रस्तावित हैं। उद्योग मार्ग नोएडा के उन प्रमुख रास्तों में शामिल है जहां से रोजाना नोएडा अथॉरिटी के दफ्तर आने-जाने वाला पूरा प्रशासनिक ट्रैफिक गुजरता है। इसी रूट से सीईओ, एसीईओ समेत वरिष्ठ अधिकारी आते-जाते हैं, वहीं प्राधिकरण में बैठकों के लिए शहर के उद्योगपति और कारोबारी भी इसी मार्ग का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

एजेंसी चयन की तैयारी

नोएडा में उद्योग मार्ग को दुरुस्त करने की दिशा में नोएडा अथॉरिटी ने अब प्रक्रिया को तेज कर दिया है। पिछले महीने जारी टेंडर पर काम आगे बढ़ते हुए फाइनेंशियल बिड भी खुल चुकी है, जिससे परियोजना को लेकर तस्वीर साफ होने लगी है। सबसे कम बोली लगाने वाली एजेंसी की फाइल अब अंतिम मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों की टेबल पर पहुंच गई है। प्राधिकरण सूत्रों के मुताबिक, अगले एक सप्ताह के भीतर एजेंसी का चयन कर शेष औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। नोएडा अथॉरिटी की तैयारी है कि अगले महीने से काम को मौके पर उतार दिया जाए, ताकि उद्योग मार्ग का सुधार और सौंदर्यीकरण तय समय-सीमा में जमीन पर नजर आने लगे।

शोरूम के बाहर की अव्यवस्था भी होगी दुरुस्त

नोएडा अथॉरिटी का दावा है कि उद्योग मार्ग पर खुले शोरूमों के बाहर की व्यवस्था को भी व्यवस्थित कराया जाएगा ताकि सड़क पर अनियंत्रित पार्किंग और अवैध कब्जे जैसी समस्याओं पर लगाम लग सके। उल्लेखनीय है कि उद्योग मार्ग पर प्राधिकरण कार्यालय के सामने वाले कट पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ दफ्तर और उद्योग क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। अब सौंदर्यीकरण के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू बनाने की दिशा में कदम उठाने की बात कही जा रही है। Noida News

संबंधित खबरें