Saturday, 28 September 2024

स्वास्थ्य मेले में 200 श्रमिकों ने कराया अपना मेडिकल चैकअप

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employee’s State Insurance Corporation)  द्वारा 73वें स्थापना दिवस के अवसर…

स्वास्थ्य मेले में 200 श्रमिकों ने कराया अपना मेडिकल चैकअप

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employee’s State Insurance Corporation)  द्वारा 73वें स्थापना दिवस के अवसर पर एन0ई0ए0 भवन सैक्टर-6 में स्वास्थ्य मेला एंव प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल सैक्टर-24 के विशेषज्ञ डाक्टरों जिसमें एलोपेथिक, होम्योपेथिक एंव आयुर्वेद द्वारा इकाईयों में कार्यरत लगभग 200 श्रमिकों तथा उनके आश्रितों की जॉच की गई तथा दवा वितरित की गयी। डाक्टरों द्वारा विभिन्न बिमारियों से बचाव तथा सी.पी.आर. की ट्रेनिंग भी दी गई।

इस अवसर पर चिकित्सा आयुक्त डा0 दीपिका गोविल ने नई पालिसी के बारे में श्रमिकों को जानकारी दी तथा अवगत कराया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा सारी सुविधाएं ऑन लाईन कर दी गई है जिसका लाभ काफी श्रमिक उठा रहे हैं। ई0एस0आई0 अस्पताल में स्वास्थ्य से संबधित मेडीकल सुविधाएं उपलब्ध है । गंभीर रूप से बीमार लोगों जिनका उपचार ई.एस.आई. अस्पताल में उपलब्ध नही है ऐसे मरीजों को प्राईवेट अस्पताल जहॉ पर उचित उपचार उपलब्ध है वहॉ रेफर किया जाता है।

Noida News :

एन.ई.ए. अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने चिकित्सा आयुक्त डा0 दीपिका गोविल, निदेशक मेडिकल ई.एस.आई अस्पताल, नौएडा डा0 सोना बेदी तथा उनकी पूरी टीम को एनईए भवन में आकर स्वास्थ्य मेला एंव प्रर्दशनी लगाने पर धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर एनईए महासचिव वी0के0 सेठ, वरि0 उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, राकेश कोहली, उपाध्यक्ष राजेन्द्र मोहन जिंदल, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सह. कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी, सचिव विरेन्द्र नरूला, मयंक गुप्ता के साथ मौ0 अश्फाक, अजय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, महावीर जैन, अमित कथूरिया, कुलबीर विर्क उपथित थे।

Noida News : नशे का ऐसा लगाया इंजेक्शन कि उड़ गए प्राण पखेरू

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1