Noida News : नोएडा के सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास का संचालन करने वाली एनजीओ संस्था नोएडा लोक मंच ने एक अनूठी पहल पेश की है। नोएडा लोक मंच ने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित ‘एक पेड़ मां के नाम’ की तर्ज पर ‘एक पेड़ अपने दिवंगत प्रियजन के नाम’ लगाने की मुहिम छेड़ी है। ताकि अंतिम निवास पर लगा हुआ पेड़ उनके प्रियजन की यादों को हमेशा तरोताजा करता रहे।
Noida News
वहीं पर्यावरण में भी सुधार हो सके। नोएडा लोक मंच के अध्यक्ष महेश सक्सेना ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से अंतिम निवास में 21 जुलाई को सायं 4 बजे 4000 पौधे लगाए जाएंगे। हर पौधा किसी न किसी उस व्यक्ति की दिवंगत परिजनों के नाम लगाया जाएगा जिनका अंतिम निवास पर संस्कार किया गया है। इस पौधारोपण कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के निदेशक आनंद मोहन तथा शहर की सैकड़ों लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया इस पहल को शहर के लोग सराह रहे हैं तथा लोग आगे बढ़कर इस मुहिम में साथ दे रहे हैं। उनका विश्वास है कि यह पल एक यादगार साबित होगा। Noida News
कर्मठ व समर्पित कार्यकर्ताओं को मिलेगी तरजीह : राकेश अवाना
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें