Thursday, 17 April 2025

गुस्सा हावी : कैब ड्राइवर ने सिर पर मारा पेचकस, 50 रुपये के चक्कर में सिर पर मारी ईंट

Noida News : गुस्सा लोगों के सिर पर हावी है। ऐसे में उन्हें यह तक नहीं सूझता कि उनका गुस्सा…

गुस्सा हावी : कैब ड्राइवर ने सिर पर मारा पेचकस, 50 रुपये के चक्कर में सिर पर मारी ईंट

Noida News : गुस्सा लोगों के सिर पर हावी है। ऐसे में उन्हें यह तक नहीं सूझता कि उनका गुस्सा किसी को कितना नुकसान पहुंचायेगा। रॉन्ग साइड से आ रहे कैब ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार ने जब इस बात का विरोध किया तो कैब के ड्राइवर ने पेचकस से सिर पर वार कर युवक को घायल कर दिया। बाइक सवार ने कैब चालक के खिलाफ थाना एक्सप्रेसवे में मुकदमा दर्ज कराया है।

रॉन्ग साइड से तेज गति में आ रही कैब ने मारी बाइक में टक्कर

सौरभ विहार जैतपुर दिल्ली निवासी कुलदीप सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह सेक्टर 135 की एक कंपनी में काम करता है। 4 अप्रैल की रात्रि को वह ड्यूटी खत्म कर अपने आॅफिस की बिल्डिंग के गेट से बाहर आ रहा था। इस दौरान रॉन्ग साइड से तेज गति में आ रही कैब के चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। उसने जब कैब ड्राइवर को सही तरीके से गाड़ी चलाने को कहा तो वह गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज करने का विरोध करने पर चालक ने कैब से पेचकस निकाल लिया और उसके सिर व कंधे पर वार कर उसे घायल कर दिया। उसे लहू लुहान करने के बाद कैब चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

50 रुपये के लेनदेन के विवाद में सिर में मारा ईंट

वहीं महज 50 रुपये के लेनदेन के विवाद में एक व्यक्ति ने युवक के सिर में ईंट मार कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित की बहन ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-37 की हरिजन बस्ती में रहने वाली सपना ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई अभिषेक 5 अप्रैल को किसी कार्य से सेक्टर-37 के पोस्ट आॅफिस गया था। यहां पर 50 रुपये के लेनदेन को लेकर उसका अंकित से वाद विवाद हो गया। वाद विवाद के दौरान अंकित ने सड़क पर पड़ी ईंट उठाकर उसके सिर में मार दी। ईंट लगने से अभिषेक का सर फट गया। अभिषेक को घायल करने के बाद अंकित गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। Noida News

सोसायटी में वीडियो बनाने पर पीटा

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के व्हाइट आॅर्किड गौर सिटी 2 में दो युवकों ने वीडियो बनाने पर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। युवक को बचाने आई उसकी पत्नी व बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गौर सिटी 2 स्थित व्हाइट आर्किड के टावर नंबर दो में रहने वाले रंजीत कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह रात्रि में करीब 11:15 बजे लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर पर आया। इस दौरान वह वीडियो बनाने लगा। इस पर राहुल सहगल व सौरभ गुप्ता ने वीडियो बनाने को लेकर उससे कहा सुनी शुरू कर दी। उसने जब इस बात का विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। शोर शराबा सुनकर उसकी पत्नी और बच्चे उसे बचाने मौके पर पहुंचे तो दोनों आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। मारपीट के बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है। Noida News

नियमों का उल्लंघन करने वाली निर्माण परियोजनाओं पर होगी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post