Wednesday, 23 April 2025

सावधान: नोएडा में चल रहे हैं फर्जी स्कूल

Noida News : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जिले में सैकड़ों की संख्या में फर्जी स्कूल चल रहे हैं।…

सावधान: नोएडा में चल रहे हैं फर्जी स्कूल

Noida News : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जिले में सैकड़ों की संख्या में फर्जी स्कूल चल रहे हैं। यदि आप नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, जेवर तथा दनकौर के किसी स्कूल में बच्चों का दाखिला करा रहे हैं तो सावधान रहें। नोएडा में एक नहीं सैकड़ों की संख्या में बिना सरकारी मान्यता लिए हुए फर्जी स्कूल चलाए जा रहे हैं। नोएडा तथा एनसीआर में सक्रिय अभिभावकों के संगठन ने भी फर्जी स्कूल चलने की शिकायत की है।

Noida News

नोएडा में फल-फूल रहे हैं फर्जी स्कूल

नोएडा शहर उत्तर प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण शहर माना जाता है। नोएडा शहर को उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार तथा नोएडा को ही उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी भी कहा जाता है। इस नोएडा शहर, ग्रेटर नोएडा, दादरी, जेवर तथा दनकौर क्षेत्र को मिलाकर बना है गौतमबुद्धनगर जिला। गौतमबुद्धनगर जिले में बिना मान्यता के फर्जी स्कूल चलाए जाने का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। एक प्रमुख समाचार पत्र ने नोएडा में फर्जी स्कूल चलाए जाने का सनसनीखेज खुलासा किया है। खुलासे में बताया गया है कि नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सैकडों की संख्या में फर्जी स्कूल चलाए जा रहे हैं। कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के फर्जी स्कूलों की संख्या सबसे ज्यादा है। इन स्कूलों के पास किसी भी प्रकार की सरकारी मान्यता नहीं होती है फिर भी फर्जी स्कूल चलाने वाले धड़ल्ले से बच्चों के दाखिले करते रहते हैं।

देखभाल कर कराएं एडमिशन

शिक्षा विभाग से जुड़े हुए विशेषज्ञों ने नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के अभिभावकों को सावधान रहने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराने से पहले स्कूल की मान्यता जरूर चैक कर लें। यह पक्का कर लें कि जिस स्कूल में आप एडमिशन करा रहे हैं वह स्कूल मान्यता प्राप्त है अथवा फर्जी स्कूल है। पूरी लानकारी करने के बाद ही नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराएं।

उत्तर प्रदेश में मिशन-80 से पहले “मिशन-8”, चल रहा है खेला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post