Saturday, 29 June 2024

सावधान: सेना में भर्ती के नाम पर चल रहा है बड़ा खेला, सक्रिय हैं साइबर ठग

Noida News : यदि आप, आपके बच्चे अथवा कोई रिश्तेदार या मित्र भारतीय सेना में भर्ती होने जा रहे हैं तो…

सावधान: सेना में भर्ती के नाम पर चल रहा है बड़ा खेला, सक्रिय हैं साइबर ठग

Noida News : यदि आप, आपके बच्चे अथवा कोई रिश्तेदार या मित्र भारतीय सेना में भर्ती होने जा रहे हैं तो बहुत सावधान रहें। हाल ही में उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में सेना में भर्ती के नाम पर होने वाला एक बड़ा खेला सामने आया है। नोएडा में सामने आए इस मामले में नोएडा पुलिस के साथ ही साथ सेना के अफसरों तथा नोएडा में स्थित इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) के मुख्यालय में तैनात अफसरों की चिंता बढ़ा दी है। नोएडा तथा NCR के कुछ साइबर ठग सेना में भर्ती के नाम पर साइबर ठगी का पूरा नेटवर्क चला रहे हैं।

Noida News

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि नोएडा पुलिस कमिश्नरी के आधीन नोएडा में स्थित साइबर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह रिपोर्ट नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) के कमांडेंट टी. नगामलिएन (ज्वाइंट डायरेक्टर रिकू्रटमेंट) ने नोएडा के साइबर थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) भारतीय सेना के आधीन है। आईसीजी भारत की एक समुद्री सुरक्षा एजेंसी है जो समुद्र की सुरक्षा में युवाओं की भर्ती करती है। इसका भर्ती निदेशालय दिल्ली में है तथा आईसीजी का कार्यालय सेक्टर-62 में स्थित है। आईसीजी की भर्ती वेबसाइट का रखरखाव सी-डेक के डोमेन द्वारा किया जा रहा है। इस वेबसाइट का उपयोग आईसीजी द्वारा नवीनतम विज्ञापन प्रकाशित करने, आवेदन आमंत्रित करने, एडमिट कार्ड जारी करने तथा परिणाम प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि आईसीजी को एक ई-मेल प्राप्त हुआ जिससे पता चला कि आईसीजी की फेक वेबसाइट संचालित की जा रही है। इस वेबसाइट में असिस्टेंट कमांडेंट (सर्विसमैन) की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी है। लेकिन असल में आईसीजी द्वारा किसी भी प्रकार की ऐसी भर्ती प्रक्रिया नहीं की जा रही है। इस संबंध में उन्होंने सी-डैक से भी संपर्क किया जहां से जानकारी मिली कि सी-डैक केवल आईसीजी की वेबसाइट को ही संचालित कर रहा है। नौसेना के अधिकारी ने फर्जी वेबसाइट को लेकर चिंता जताई है और फेक वेबसाइट के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

नोएडा शहर के बीच में बनेगा घंटाघर, देगा शहर को नई पहचान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post