Saturday, 5 October 2024

सीईओ ने दो सफाई पर्यवेक्षकों को किया निलंबित

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा  प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाये…

सीईओ ने दो सफाई पर्यवेक्षकों को किया निलंबित

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा  प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाये जाने पर जन स्वास्थ्य विभाग के सफाई पर्यवेक्षक गोपाल कृष्ण शर्मा तथा जगपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Noida News

क्या है मामला?

मालूम हो कि 28 मार्च को नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल समेत कई अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया था। इस दौरान अधिकारियों ने सेक्टर-8, 11, 12, 22, 55, 56, 57, 58, 59, 62, 70, खोडा रोड,  एमपी रोड नं0-1, सेक्टर-51, 56 चौराहा, सेक्टर 12-22 चौराहा आदि विभिन्न इलाकों का दौरा करके सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था। इस दौरान कई जगह सफाई व्यवस्था व्यवस्थित नहीं पाई गई तथा गंदगी देखी गई। जिन इलाकों में गंदगी पाई गई तथा लापरवाही मिली वहां की जिम्मेदारी सफाई पर्यवेक्षक गोपाल कृष्ण शर्मा व जगपाल सिंह को दी गई थी। सीईओ डॉ लोकेश एम ने तत्काल प्रभाव से सफाई पर्यवेक्षक गोपाल कृष्ण शर्मा व जगपाल सिंह को निलंबित कर दिया है। सीईओ के इस आदेश के बाद से नोएडा प्रकरण खास तौर पर जन स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मियों तथा सफाई कर्मचारियों में हड़कंप बचा हुआ है।

नोएडा के अनाथ आश्रम की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post1