Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से ठगी का धंधा शुरू करने वाले महादेव ऐप के मालिकों को अब भारत वापस लाया जाएगा। दुनिया भर में हाई प्रोफाइल घोटाले के रूप में चर्चित महादेव ऐप की शुरूआत नोएडा शहर से हुई थी। बाद में महादेव ऐप के मालिक नोएडा से भागकर दुबई चले गए थे। ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले महादेव ऐप के मालिकों ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत दुनिया भर के लोगों को ठगा है। महादेव ऐप की ठगी का आंकड़ा 6 हजार करोड़ रूपए से अधिक का है।
Noida News in hindi
नोएडा में दर्ज हुआ था पहला मामला
आपको बता दें कि दुनिया भर में चर्चित महादेव ऐप के मामले में सबसे पहली FIR नोएडा में दर्ज हुई थी। नवंबर 2023 में नोएडा पुलिस कमिश्नरी क्षेत्र में पडऩे वाले नोएडा के सेक्टर-39 थाने में महादेव ऐप के 18 ठगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। नोएडा में दर्ज की गई FIR में 450 से भी अधिक ऑन लाइन ठगी का आरोप लगा था। नोएडा पुलिस ने महादेव ऐप के मालिकों तथा कर्मचारियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही भी शुरू की थी। उत्तर प्रदेश पुलिस की घेराबंदी से डर कर महादेव ऐप के मालिक दुबई भाग गए थे।
दुबई से भारत लाने के प्रयास
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाने के लिए प्रयास तेज कर दिया है। दुबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उप्पल जेल में हैं। वहीं, चंद्राकर को घर में नजरबंद कर दिया गया है। भारत में दोनों ही 6,000 करोड़ रुपये के लेनदेन से जुड़े अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वांटेड हैं। दोनों ठगों को भारत लाने के लिए कूटनीति विकल्पों पर काम कर रही हैं।
बना था चुनावी मुद्दा
अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के रायपुर में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत के आदेश पर ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। जांच एजेंसी के अनुसार, सौरभ चंद्राकर और एक अन्य प्रमोटर रवि उप्पल संयुक्त अरब अमीरात स्थित अपने हेड ऑफिस से महादेव सट्टेबाजी ऐप के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला का लेनदेन कर रहे थे। इस मामले में 6000 करोड़ की मनी लॉड्रिंग करने का आरोप है।
आरोप यह भी लगा था कि महादेव ऐप के मालिक ने कांग्रेस के नेता तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. भूपेश बघेल को करोड़ों रूपए की रिश्वत दी है। यह मामला विधानसभा चुनाव-2023 का प्रमुख मुद्दा बना था। कहा जाता है कि इस मुद्दे के कारण छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव हार गई। महादेव ऐप के द्वारा ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म चलाया जाता है। इस प्लेटफार्म पर पोकर, कार्ड गेम, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और क्रिकेट जैसे विभिन्न खेलों पर गैर कानूनी सट्टा खेला जाता है।
बस और डंफर में जबरदस्त टक्कर, 13 लोग जिंदा जले
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।