Monday, 6 January 2025

Noida News : जागरण में माता के गुणगान कर रहा था परिवार, चोर लगा रहे थे घर में सेंध

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। छालेरा गांव में एक परिवार ने घर की खुशहाली के लिए मंदिर में जागरण…

Noida News : जागरण में माता के गुणगान कर रहा था परिवार, चोर लगा रहे थे घर में सेंध

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। छालेरा गांव में एक परिवार ने घर की खुशहाली के लिए मंदिर में जागरण का आयोजन कराया। आस पड़ोस के लोगों के साथ तमाम परिजन जागरण में भक्ति गीतों में लीन थे। इस दौरान चोरों ने घर में घुसकर इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर से एक लाख रुपए, लाखों रुपए के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले गए।

ग्राम छालेरा निवासी पंकज चौहान ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बीते 11 फरवरी को उनके परिवार द्वारा जागरण का आयोजन किया गया था यह जागरण गांव के शिव मंदिर  (Shiv Mandir) में आयोजित किया गया था। तमाम परिजन मंदिर पर आयोजित जागरण में गए हुए थे। जागरण समाप्त होने के बाद परिजन सुबह जब घर पहुंचे तो उन्हें ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा हुआ मिला चोर घर की अलमारी का ताला तोडक़र एक लाख रुपये तथा लाखों रुपए के जेवरात व अन्य कीमती सामान को चोरी कर ले गए थे। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला तो पंकज चौहान के मकान में सुबह के समय करीब 4:30 बजे तीन युवक घुसते हुए दिखाई दिए। इन चोरों ने बड़े ही इत्मीनान से मकान का ताला तोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से रफू चक्कर हो गए। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

शादी में गया परिवार चोरों ने किया घर साफ

थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 में चोरों ने एक मकान का ताला तोडक़र लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया घटना के समय पीडि़त अपने परिवार सहित एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गया हुआ था। थाना सेक्टर 24 पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Noida News :

सेक्टर-12 बी ब्लॉक में रहने वाले शोएब ने बताया कि वह बीते 11 फरवरी को अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गया था। शादी से वापस आने पर उसे घर का ताला टूटा हुआ मिला घर के भीतर जाने पर पता चला कि चोरों ने अलमारी में रखे जेवरात व 5 हजार रूपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाल जा रहा है और स्थानीय मुखबिरों की सहायता ली जा रही है।

किसान आंदोलन से हर ओर त्राहिमाम ! लगा लंबा जाम, मेट्रों में भारी भीड़

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post