Sunday, 5 January 2025

किसानों की जल्द होगी मुख्य सचिव से वार्ता, पुलिस कमिश्नर व DM ने दिया आश्वासन

Noida News : अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद, किसान एकता संघ के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी…

किसानों की जल्द होगी मुख्य सचिव से वार्ता, पुलिस कमिश्नर व DM ने दिया आश्वासन

Noida News : अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद, किसान एकता संघ के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा से मिला। अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को मुख्य सचिव स्तर पर शीघ्र अति शीघ्र वार्ता कराए जाने का आश्वासन दिया। पुलिस कमिश्नर ने किसानों पर दर्ज केस वापस करने पर तुरंत विचार करने का आश्वासन दिया।

किसान नेता डॉ. रुपेश वर्मा सुखबीर खलीफा सोरन प्रधान के नेतृत्व में 15 सदस्य प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं डीएम गौतमबुद्धनगर से मिला। डेलिगेशन ने पुलिस कमिश्नर से किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस करने एवं वादे के अनुसार 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट और नए कानून के मुद्दे पर मुख्य सचिव सचिव स्तर की वार्ता कराने की मांग की। पुलिस कमिश्नर ने डीएम गौतमबुधनगर की उपस्थिति में कहा कि, मुकदमें वापस करने पर में जरूर विचार करूंगी।

हम अपनी समस्याओं को लेकर गंभीर एवं संकल्प बद्ध हैं

डीएम गौतम बुध नगर ने कहा कि मुख्य सचिव के साथ जल्दी ही वार्ता कराई जाएगी साथ ही एक वार्ता प्राधिकरण के तीनों मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ कराई जाएगी। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने बताया कि हमने उपस्थित अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा है कि, शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किसानों का हक है किसानों का दमन उत्पीडऩ करने से समस्याएं हल होने वाली नहीं है हम अपनी समस्याओं को लेकर गंभीर एवं संकल्प बद्ध हैं। किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि, हमें पुलिस प्रशासन ने ही दलित प्रेरणा स्थल पर जगह आवंटित की थी। पुलिस प्रशासन ने 7 दिन में मुख्य सचिव स्तर की वार्ता करने का आश्वासन दिया था परंतु पुलिस प्रशासन ने अपने वादे से मुकरते हुए बिना किसी वजह के किसानों को जबरन बदसलूकी करते हुए धरना स्थल से गिरफ्तार कर 307 जैसी संगीन धाराओं में आंदोलन को दमन करने एवं कुचलने के इरादे से जेल भेजा जो स्पष्ट रूप से पुलिस प्रशासन द्वारा सत्ता के दुरुपयोग का मामला है।

हम किसी दबाव में आने वाले नहीं

किसान एकता संघ के सोरन प्रधान ने बताया कि अधिकारियों से पूरी तरह साफ और स्पष्ट रूप से बातचीत की गई है बातचीत सकारात्मक रही है। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि, हम किसी दबाव में आने वाले नहीं है शांतिपूर्ण प्रदर्शन का हमारा अधिकार बाबा साहब अंबेडकर की देन है। किसान परिषद के नेता उदल आर्य ने कहा कि जब कभी भी सत्ता के दुरुपयोग द्वारा आंदोलन को दबाने की कोशिश हुई है आंदोलन और बड़े रूप में उभर कर आया है। प्रतिनिधिमंडल ने दनकौर के एसएचओ द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला उठाया जिस पर कमिश्नर ने जांच करने का आश्वासन दिया है। डेलिगेशन में कुंवरपाल प्रधान, शिशांत भाटी, निशांत रावल, सचिन एडवोकेट, गबरी मुखिया, सुरेश यादव, गंगेश्वर दत्त शर्मा, मनीष प्रधान भी मौजूद रहें। Noida News

नोएडा में खोला गया छठा वाटर ATM, डॉ. लोकेश एम ने किया उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post