Site icon चेतना मंच

भुक्कड़ों के लिए नोएडा में खुला फूड मोहल्ला

Noida News

Noida News

Noida News : खाने-पीने के शौकीनों के लिए नोएडा में एक और फूड मोहल्ला बनकर तैयार हो गया है। यह फूड मोहल्ला सेक्टर-135 स्थित असोटेक बिजनेस क्रेस्ट्रा टावर नंबर-1 में स्थित है जो नोएडावासियों के लिए खोल दिया गया है। फूड मोहल्ला के ऑपरेशन मैनेजर अजय शर्मा ने बताया कि फूड मोहल्ला, गुजरात का एक लोकप्रिय फास्ट-फूड ब्रांड, जिसने नोएडा में अपने नए फ्रेंचाइज स्टोर का उद्घाटन किया है। 2017 में स्थापित फूड मोहल्ला अब भारत के 11 राज्यों में फैला चुका है।

मेनू जानकर मुंह में आ जाएगा पानी

फूड मोहल्ला की संचालक श्रीमती निति जैन ने बताया कि उद्घाटन समारोह बहुत सफल रहा, जिसमें नोएडा के लोगों ने विशेष बर्गर और शानदार कॉम्बो ऑफर का आनंद लिया। फूड मोहल्ला अपने चिज़ी और प्रामाणिक भारतीय पिज़्ज़ा और प्रीमियम बर्गर के लिए प्रसिद्ध है। हमारे मेनू में पास्ता, फ्राईज़, सैंडविच, कॉफी और मॉकटेल भी शामिल हैं। स्वास्थ्य-प्रेमी ग्राहकों को हेल्दी रैप्स और सलाद भी पसंद आए।

घर बैठे मिलेगा स्वाद

फूड मोहल्ला की गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट थी, जिसमें रोजाना ताजे पिज़्ज़ा डो और उनके विशेष पिज़्ज़ा सॉस का निर्माण शामिल है। फ्रेंचाइज़ मॉडल ने मजबूत समर्थन प्रदान किया है, जिसमें प्रशिक्षित रसोइये भी शामिल हैं, ताकि गुणवत्ता में निरंतरता बनी रहे।

ग्राहक अब फूड मोहल्ला के स्वादिष्ट भोजन का आनंद अपने घर बैठ के आराम से ले सकते हैं। इसके लिए ऑर्डर जोमैटो और स्विग्गी डिलीवरी प्लेटफार्मों के माध्यम से किया जा सकता है।

नोएडा में अगवा किशोरी हुई गर्भवती, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version