Noida News : नोएडा शहर में आए दिन एक से बढ़कर एक आयोजन होते रहते हैं। इसी कड़ी में शनिवार को नोएडा के राजकीय डिग्री कॉलेज में एक अनोखा आयोजन हुआ। नोएडा के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोएडा में प्राचार्य प्रो डॉ राजीव कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में छात्र छात्राओं में नैतिक तथा आध्यात्मिक ज्ञान की वृद्धि हेतु वैदिक क्लब एवं इस्कॉन यूथ फोरम के संयुक्त तत्वावधान में गेम आॅफ लाइफ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। नोएडा शहर में हुए इस आयोजन की खूब सराहना हो रही है।
नोएडा के राजकीय डिग्री कॉलेज में हुआ आयोजन
नोएडा शहर के राजकीय डिग्री कालेज में हुए खास आयोजन में इस्कॉन यूथ फोरम के युवा प्रचारक श्री मान कृष्ण प्रसाद ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्र छात्राओं को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का संचालन वैदिक क्लब की प्रभारी लेफ्टिनेंट (डॉ) सूक्ष्म रानी अनेजा तथा इस्कॉन यूथ फोरम के श्री मान माधव चरण दास द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता श्रीमान कृष्ण प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति खुश रहना चाहता है जिसके लिए वह अलग अलग प्रयास करता है। उन्होंने मनुष्य और जानवर में अंतर बताते हुए मनुष्य जीवन का उच्चतर उद्देश्य बताया। साथ ही कहा कि जीवन में नियमों की अत्यंत आवश्यकता है। श्रीमद भगवद्गीता हमारे जीवन का मैनुअल है जो हमें बताता हैं कि अगर हमें जीवन में सफल होना है तो हमें भौतिक ज्ञान के साथ साथ आध्यात्मिक ज्ञान को भी लेना चाहिए। हम अपने जीवन की जिम्मेदारी स्वयं लें जिससे अपने जीवन में सफल हो सकें। प्राचार्य महोदय ने कहा कि वही व्यक्ति जीवन में सफल है जो कि खुश है और सच्ची खुशी आध्यात्मिक ज्ञान तथा निस्वार्थ भाव से सेवा करने से ही अर्जित की जा सकती है। इस अवसर पर डॉ दिनेश चंद्र, डॉ प्रतिभा रानी यादव, डॉ शैली श्रीवास्तव सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
नोएडा में हुआ एक कदम ज्ञान की ओर का आयोजन
इससे पहले शुक्रवार को भी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा में प्राचार्य डॉ राजीव कुमार गुप्ता के संरक्षण व दिशा निर्देशन में खुशी की पाठशाला के तत्वावधान मे ‘एक कदम ज्ञान की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन डॉ शालिनी सोनी, डॉ रेनू तोमर, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ आकांक्षा तिवारी द्वारा किया गया। इसमें डॉ धर्मेंद्र कुमार ने छात्र छात्राओं के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्नों पर चर्चा की। छात्र छात्राओं जैसे पलक, नीतू सुजाता, संगीता, विक्रांत, अर्पण, शिया आदि ने टैरिफ, अंतरराष्ट्रीय व्यापार आदि से जुड़े प्रश्न पूछे। प्राचार्य महोदय ने संदेश दिया कि ज्ञान वह माध्यम है जिससे हम अपने व दूसरों के जीवन स्तर में सुधार ला सकते हैं। साथ ही मनोविज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं को सी एम ओ आॅफिस में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम मे प्रतिभागिता हेतु सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। Noida News
उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रही है अरबपति अमीरों की संख्या
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।