Friday, 11 April 2025

खुशखबरी : भंगेल एलिवेटेड रोड मई से हो सकता है शुरू, जाम से मिलेगी राहत

Noida News : भंगेल एलिवेटेड रोड पर अंतिम लेयर लगभग बिछ चुकी है। सड़क निर्माण करीब 75 प्रतिशत पूरा हो…

खुशखबरी : भंगेल एलिवेटेड रोड मई से हो सकता है शुरू, जाम से मिलेगी राहत

Noida News : भंगेल एलिवेटेड रोड पर अंतिम लेयर लगभग बिछ चुकी है। सड़क निर्माण करीब 75 प्रतिशत पूरा हो गया है। प्राधिकरण का दावा है कि यह परियोजना करीब 95 प्रतिशत से ज्यादा पूरी हो गई है। अगर काम न रुका तो मई में इसे खोलने को नोएडा प्राधिकरण व कार्यदायी संस्था सेतु निगम तैयार हैं। एलिवेटेड रोड का ढांचा (सेक्टर-107 क्रॉसिंग को छोड़कर) बन गया है। अगाहपुर से एनएसईजेड सेक्टर-82 तक 4.5 किलोमीटर के इस रोड का निर्माण जून 2020 में शुरू हुआ था। इसकी लागत 608.61 करोड़ रुपये है। काम पूरा करने का पहला लक्ष्य दिसंबर 2022 था।

आखिरी चरण के काम को दिया जा रहा अंजाम

प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-107 क्रॉसिंग-बरौला टी प्वॉइंट पर ट्रैफिक गर्डर बनाया जा रहा है। सेक्टर-49 अगाहपुर के सामने से जहां से एलिवेटेड रोड शुरू होता है, वहां पर रैंप भी बना है। सेक्टर-82 एनएसईजेड जहां एलिवेटेड का ट्रैफिक उतरेगा उस छोर पर रैंप अधूरा है। बिजली के पोल और रोड लाइटें भी लगानी है।

जाम से मिल सकती है राहत

भंगेल एलिवेटेड रोड बनने से सेक्टर-49, 48, अगाहपुर, बरौला, भंगेल में लगने वाले जाम से राहत मिल सकती है। सेक्टर-82 व फेज-2 औद्योगिक क्षेत्र की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। अभी सेक्टर-38 अंडरपास या महामाया फ्लाईओवर की तरफ से आने पर छलेरा के सामने के फ्लाईओवर से अगाहपुर तक तो बगैर जाम के पहुंचा जा सकता है। फिर आगे सुबह और शाम व्यस्त समय में लंबा जाम रहता है।

90 मीटर में घटाई गई चौड़ाई

भंगेल एलिवेटेड का काम शुरू होने के बाद बीच में दो इमारतें आ रही थीं। इनको बचाने के लिए एक लेन में करीब 90 मीटर (लंबा) तथा आधा मीटर चौड़ाई घटाई गई है। इसकी मंजूरी आईआईटी से लेने में भी समय लगा। इन इमारतों का 2.5 मीटर का हिस्सा एलिवेटेड रोड के बीच में आ रहा था। एलिवेटेड रोड की चौड़ाई वाहन मार्ग व कैश बैरियर के साथ एक तरफ की 12 मीटर की है। इसमें इन बिल्डिंग का मुख्य कॉलम भी था। नोएडा प्राधिकरण, सेतु निगम व एक एजेंसी की तरफ से किए गए सर्वे में यह सामने आया। पिलर संख्या-124, 123 से 122 के बीच अगर 0.5 मीटर चौड़ाई कम कर दी जाए तो दोनों बिल्डिंग का मुख्य कॉलम ध्वस्त नहीं होगा। सिर्फ बालकनी और छज्जे तोड़कर काम चल जाएगा। Noida News

लूप बनाने का टेंडर अलग से किया जाएगा

एलिवेटेड रोड पर बरौला टी प्वॉइंट सेक्टर-49-107 पर चार लूप प्रस्तावित हैं। नोएडा प्राधिकरण स्पष्ट कर चुका है कि वह लूप बनवाएगा, लेकिन एलिवेटेड का काम पूरा होने के बाद इनका टेंडर अलग से होगा। लूप से एलिवेटेड रोड की 7 एक्स सेक्टरों समेत बरौला व अन्य सेक्टर की आबादी का भी इस एलिवेटेड रोड से आवागमन हो सकेगा। संजय खत्री, एसीईओ, नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि भंगेल एलिवेटेड रोड का स्ट्रक्चर से जुड़ा काम तकरीबन पूरा हो गया है। इस पर सड़क (ब्लैक टॉप) का काम शुरू करा दिया गया है। सभी काम अप्रैल में पूरे करवाकर मई में वाहनों के आवागमन के लिए रोड खोलने का लक्ष्य रखा गया है। Noida News

ग्रेनो को मिलेगी भारतीय रेल की बड़ी सौगात, मिली मंजूरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post