Site icon चेतना मंच

नोएडा के CEO का कड़ा निर्देश, कहीं भी गंदगी व कूड़े का ढेर मिला तो खैर नहीं

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉक्टर लोकेश एम ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी। अन्होने अधिकारियो से कहा कि यदि कहीं भी सडक़ के किनारे शिल्ट, कूड़ा व गंदगी मिली तो संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की खैर नहीं। ऐसे लापरवाह कर्मचारियों व सफाई निरीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Noida News

अफसरों को दिए कड़े निर्देश

CEO डॉक्टर लोकेश एम शनिवार को मातहत अधिकारियों के साथ में नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में समीक्षा बैठक कर रहे थे। सीईओ ने कहा कि 15 दिनों के भीतर मुख्य नालों में सफाई अभियान चलाया जाए। सभी मुख्य मार्गो, फुटपाथों व सर्विस रोड पर जगह-जगह मौजूद घास तथा झाड़ी व गंदगी को 10 दिनों में अभियान चलाकर समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सहायक परियोजना अभियंता, अवर अभियंता व स्वास्थ्य निरीक्षक रोज प्रात: 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कार्यस्थल पर मौजूद रहकर सफाई करवाएंगे। यदि उनके क्षेत्र में गंदगी व कूड़े के ढेर मिले तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिन सोसाइटी में नाले में कूड़ा व गंदगी डाली जा रही है उस समिति को नोटिस देकर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। बैठक में एसीईओ संजय खत्री, उप महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एसपी सिंह, परियोजना अभियंता जनस्वास्थ्य खंड-1, गौरव बंसल, परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य खंड-2, आरके शर्मा तथा सभी अवर अभियंता व स्वास्थ्य निरीक्षक मौजूद थे।

ग्रेटर नोएडा का युवक निकला बड़ा “कलाकार”, फिल्मी अंदाज में किया बड़ा कारनामा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version