Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पैसों के विवाद के चलते कुछ लोगों ने महिला को बदनाम कर दिया। दरअसल विवाद के चलते महिला का फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया और उसे धोखेबाज करार दिया। इस मामले की जानकारी मिलने पर महिला ने सेक्टर 24 में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें की नोएडा के सेक्टर-53 में रहने वाली विमलेश (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसके परिचित प्रवीण श्रीवास्तव का परविंदर सिंह, आशुतोष सिंह, वैभव शर्मा व राजकुमार के साथ पैसों को लेकर वाद विवाद चल रहा था। इस वाद विवाद के दौरान सभी लोगों की एक मीटिंग हुई जिसमें वह भी सम्मिलित थी। आरोपियों ने मीटिंग के दौरान चुपके से उसका फोटो ले लिया और सोशल नेटवर्किंग साइट पर उसे धोखेबाज बताते हुए फोटो को पोस्ट कर दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर जब उसने चारों आरोपियों से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। Noida News
अदब का शहर हुआ शर्मसार, गाड़ी की सनरूफ पर खुल्लम-खुल्ला रोमांस करता दिखा कपल
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।