Noida News : नोएडा कमिश्नरी पुलिस को बड़ी का सफलता हाथ लगी है। नोएडा कमिश्नरी क्षेत्र में पड़ने वाले बादलपुर थाने की पुलिस ने कुख्यात तस्कर गिरोह को गिरफ्तार किया है। नोएडा कमिश्नरी पुलिस में तैनात डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी का दावा है कि गिरफ्तार किए गए तस्कर गिरोह से 40 लाख का अवैध माल बरामद किया गया है। इस गिरफ्तारी को नोएडा कमिश्नरी पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। नोएडा कमिश्नरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्करों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहले से ही इनाम घोषित कर रखा था। Noida News
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के बादलपुर थाने की पुलिस ने पकड़े तस्कर
नोएडा कमिश्नरी पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि सीआरटी टीम व थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 गांजा तस्कर इनामुलहक पुत्र जमील, शहनवाज पुत्र इसराइल व नोमान पुत्र फकरे आलम को अम्बुजा कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि इस पूरे गैग का सरगना इनामुलहक है। इनामुलहक पहले भी इसी तरह के अपराध मे जेल जा चुका है, कुछ समय पहले ही जेल से छूटा है। जेल से छूटने के पश्चात यह एक संगठन बनाकर अपराध में सलिंप्त हुआ तथा समान को ढोने वाली गाड़ियों के माध्यम से अवैध गाँजा छुपाकर जगह जगह सप्लाई करता है। Noida News
उड़ीसा व आन्ध्रप्रदेश, बिहार बार्डर से लाते हैं गांजा
पुलिस की पूछताछ में इनामुलहक ने बताया कि यह गाँजा तनकू, उड़ीसा व आन्ध्रप्रदेश ,बिहार बार्डर से लाते है और कन्टेनर में नीचे एक लोहे का अलग से बाक्स बना रखा है जिसमे छिपाकर नाजायज गाँजा भर लेते है, जिससे की जल्दी से कोई पकड़ नहीं पाता है। बरामद गांजा उच्च क्वालिटी का है जिसे कई महीनों तक सुखा कर दबा कर चप्पड़ो के रूप विकसित करने के पश्चात बाजार मे बेचने के लिये लेकर निकलते हैं। ये गांजा उड़ीसा और आन्ध्रप्रदेश के इलाको में तथा पर्वतीय क्षेत्रों में पाये जाने वाले विशेष पत्तियों को बार बार उलट पलट कर सुखाकर दबाकर एवं उसमें एक विशेष रासायनिक परिवर्तन कर तैयार कराया जाता है। जिससे कि इसकी मादक क्षमता कई गुना बढ़ जाती है एवं इसलिये इसकी माँग अधिक होने के कारण इसकी कीमत भी सामान्य गाँजे से कई गुना अधिक हो जाती है। गिरोह के सदस्यों ने बताया कि विशेष गाँजे की विशेष मादकता के कारण इसकी कीमत करीब 25-30 हजार रुपये प्रति किलोग्राम है। तस्करों ने बताया कि गांजा दादरी में सलमान नाम के व्यक्ति को देता हूं। इनामुलहक ने यह भी बताया कि बरामद गाँजे की बाजार कीमत लगभग चालीस लाख रुपये है। जो कि इनके द्वारा कई महीनो मे प्राप्त की जाती है। इनामुलहक ने बताया कि यह पूर्व में ट्रेन से मादक पदार्थाें की तस्करी करता रहा है जिसके कारण वह ज्यादा माल नहीं ला पाता था इसलिए कन्टेनर गाड़ी से मादक पदार्थ की तस्करी शुरू की ताकि ज्यादा मात्रा में मादक पदार्थ को लाया जा सके और मुनाफा बढ़ाया जा सके। उसके द्वारा यह कार्य विगत करीब 05 वर्षाे से किया जा रहा है। पूर्व में जनपद नागपुर (महाराष्ट्र) में भी यह मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार हुआ है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। Noida News
दिल्ली से नोएडा होते हुए वाराणसी जाएगी बुलेट ट्रेन, विमान जैसा होगा अनुभव
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।