Noida News : लगातार हो रहे अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस अब चौकंनी हो गई है। दिन-प्रतिदिन लूटपाट, चोरी और शराब की तस्करी जैसे मामले बढ़ते जा रहे है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। ऐसा ही नोएडा में वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार
नोएडा थाना फेस-2 पुलिस, सीआरटी टीम द्वारा दादरी मेन रोड़ पर चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों को मौके पर ही गिरफ्तार किया है। यह दोनों बदमाश दिल्ली-एनसीआर में राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने तथा चोरी व शराब की तस्करी जैसे अपराधों में शामिल थे।पुलिस ने बताया कि दादरी मेन रोड़ पर चेकिंग के दौरान भंगेल की तरफ से आ रही बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पैशन प्रो पर सवार तीन व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रूके और ककराला की ओर भागने लगे जिसपर पुलिस टीम द्वारा शक होने पर उक्त मोटरसाइकिल का पीछा किया गया और ककराला की तरफ चेकिंग कर रही पुलिस टीम को उक्त मोटरसाइकिल सवारों के बारे में जानकारी दी गई। मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों द्वारा ककराला पुस्ता पर दोनों तरफ से अपने आपको घिरताा देखकर भागने का प्रयास किया गया तो उनकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई जिस पर दो व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गये।
ये सामान हुए बरामद
घायल बदमाशों की पहचान सन्दीप उर्फ लक्की पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम घिदौडा, थाना बागपत, जिला बागपत वर्तमान पता 25 फुटा रोड, लोनी, गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष व सोनू उर्फ चटनी पुत्र नवाब अली निवासी 20 फुटा रोड़, सरस्वती विहार, थाना लोनी गाजियाबाद मूल पता ग्राम निरोज पुर, थाना बागपत, जिला बागपत उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है। घायल बदमाशो के कब्जे से 2 अवैध तमंचे 315 बोर मय नालों में फंसे 2 खोखा कारतूस 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो बिना नम्बर प्लेट व कुल 62 मोबाइल फोन बरामद हुए है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मुठभेड के दौरान फरार बदमाश शमशाद पुत्र नसीर अहमद निगोरा रोड कच्ची कॉलोनी गाजियाबाद को काम्बिंग मे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त सोनू उर्फ चटनी व सन्दीप उर्फ लक्की व शमशाद उपरोक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो घुमफिरकर एनसीआर क्षेत्र में घरो एंव दुकानो से व राह चलते लोगो के मोबाइल चोरी करना, मोटरसाइकिल चोरी करना और अवैध शराब की तस्करी करना आदि आपराधिक कुकृत्यो में लिप्त है। अभियुक्त सोनू उर्फ चटनी थाना लोनी, गाजियाबाद से हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। Noida News
सबसे बड़ा सवाल : क्या ED पकड़ पाएगी सबसे बड़े घोटालेबाज को
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।