Tuesday, 5 November 2024

नोएडा मेट्रो में यात्रियों ने सवारी कर तोड डाला रिकॉर्ड, NMRC की राइडरशिप में बड़ा उछाल

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच दौड़ रही नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) की एक्वा लाइन में यात्रियों ने…

नोएडा मेट्रो में यात्रियों ने सवारी कर तोड डाला रिकॉर्ड, NMRC की राइडरशिप में बड़ा उछाल

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच दौड़ रही नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) की एक्वा लाइन में यात्रियों ने सवारी कर पिछले सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सितंबर महीने में नोएडा मेट्रो की राइडरशिप में बड़ा उछाल देखने को मिला है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने संचालन व आय में लगातार सुधार करके राइडरशिप में अभूतपूर्व बढ़त हासिल की है। सितंबर माह में प्रतिदिन औसतन राइडरशिप 64068 यात्रियों की दर्ज की गई है। यह संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले 13 प्रतिशत ज्यादा है।

NMRC की राइडरशिप में उछाल

एनएमआरसी की डीजीएम व प्रवक्ता निशा वाधवा ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल में नोएडा मेट्रो में 48588 यात्री प्रतिदिन की राइडरशिप थी। जो मई में बढ़कर 52351, जून में 49808, जुलाई में 51059 तथा अगस्त में बढ़कर 55777 हो गई। जबकि पिछले वर्ष औसतन राइडरशिप 47427 थी जो इस वर्ष बढ़कर 64068 यात्री प्रतिदिन हो गई है।

निशा वाधवा ने क्या बताया?

NMRC की प्रवक्ता निशा वाधवा ने बताया कि एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने एनएमआरसी के अधिकारियों के साथ एक बैठक करके इस प्रगति की सराहना की। मालूम हो कि एनएमआरसी पिछले वर्षों से अब तक 11 नये अनुबंध प्राप्त कर चुकी है। जिससे सालाना 6.05 करोड रुपए का राजस्व अर्जित होगा। इसके अलावा एनएमआरसी ने कई निवेदाऐ भी जारी की है। जिसे अवसतन 5.15 करोड रुपए का वार्षिक राजस्व एनएमआरसी को प्राप्त होगा।

नोएडा मेट्रो के 6 स्टेशनों के लिए प्लेन

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) की प्रवक्ता निशा वाधवा ने बताया कि, NMRC के एमडी डॉ. लोकेश एम ने नोएडा मेट्रो नेटवर्क के 6 स्टेशनों के लिए एक विशेष प्लान तैयार किया है। इन 6 स्टेशनों पर विज्ञापन तथा वाणिज्य स्थान के लाइसेंस जारी कर राजस्व एकत्र किया जाएगा। एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वाधवा ने बताया कि नोएडा मेट्रो नेटवर्क के सेक्टर-51, सेक्टर-50, सेक्टर-76, अल्फा-1, डेल्टा-1 और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय मेट्रो स्टेशन पर इनसाइड स्टेशन पर विज्ञापन अधिकारों का लाइसेंस दिया गया है। इसके अलावा सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन पर कार्यालय और वाणिज्य के स्थान के लिए निवेदन निकल जाएगी। ग्रेटर नोएडा के अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन पर ग्राउंड फ्लोर पर वाणिज्य खाली स्थान के लाइसेंस के माध्यम से क्यूसेक के रूप में सुविधा स्टोर की स्थापना की जाएगी।

इसके साथ ही मेट्रो नेटवर्क के छह स्टेशनों पर उपलब्ध खाली स्थान पर वाणिज्य गतिविधियां चलने के साथ ही परी चौक मेट्रो स्टेशन पर ग्राउंड फ्लोर परखाली स्थान पर व्यावसायिक गतिविधियों के लिए लाइसेंस और नोएडा मेट्रो के नोएडा में पड़ने वाले ट्रैक के पिलर्स पर विज्ञापन के जरिए राजस्व अर्जित करने की योजना बनाई है। इसके साथ ही नोएडा मेट्रो नेटवर्क के 15 स्टेशनों पर पार्किंग स्थान भी उपलब्ध है इसको लेकर भी एनएमआरसी प्लान तैयार कर रही है। साथ ही सेक्टर-94 में बड़े भूखंड पर संपत्ति विकास की भी योजना बनाई जा रही है ताकि राजस्व सृजन किया जा सके।NMRC की प्रवक्ता ने बताया कि, एनएमआरसी के एमडी डॉ. लोकेश एम ने पार्किंग तथा विज्ञापन अधिकार और अन्य स्रोतों से एनएमआरसी के लिए राजस्व अर्जित करने का जो प्लान बनाया है। उस पर काम करने के साथ-साथ मेट्रो स्टेशनों में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने तथा नोएडा मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं का विकास करने पर NMRC लगातार काम कर रही है। Noida News

नोएडा के सेक्टर-122 में सफाईगिरी, अधिकारियों को गिनाई सेक्टर की समस्याएं

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post