Noida News: नोएडा में दो लड़कियों के लापता होने की घटना सामने आई है, जिनमें एक 16 साल की किशोरी और एक 19 साल की युवती है। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दोनों लड़कियों को संदिग्ध परिस्थितियों में अगवा किया गया है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
क्या पूरा मामला?
टवाडी गांव में किराए पर रहने वाले मनोज (काल्पनिक नाम) ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी (16 वर्षीय) बेटी 18 अक्टूबर की शाम को घर से मार्केट सामान लेने गई थी। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। उसने अपनी बेटी के मोबाइल पर कई बार फोन किया लेकिन वह स्विच ऑफ मिला। उसने अपने स्तर पर अपनी बेटी की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसने जब अपनी बेटी के फेसबुक अकाउंट की जांच की तो पता चला कि उसकी जान पहचान मेरठ निवासी विशाल पुत्र बिट्टू के साथ है। फेसबुक अकाउंट से उसने विशाल का फोन नंबर लेकर उसे फोनकर अपनी बेटी के बारे में पूछा तो विशाल ने कोई जवाब नहीं दिया और फोन काट दिया। इसके बाद से उसका फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। मनोज ने अपनी नाबालिक बेटी के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका जताते हुए विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी खबर थाना दादरी क्षेत्र के सारिका विहार कॉलोनी से एक युवती को युवक बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया। युवती के पिता ने पुलिस एनक्लेव लोहिया नगर मेरठ निवासी सूर्यांश के खिलाफ अपनी बेटी को भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने दी जानकारी
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इलाके में लड़कियों की तलाश की जा रही है। परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को लड़कियों के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें। Noida News
नोएडा में नहीं थम रहा रफ्तार का कहर, कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।