Noida News : देशभर में मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। वहीं शनिवार की आधी रात से शुरु हुई कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। भरातीय मौसम के विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली-नोएडा समेत कई राज्यों में बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश होने के आसार है।
दिल्ली-नोएडा समेत कई इलाकों में बारिश के आसार
मिली जानकारी के अनुसार रात के समय नोएडा, दिल्ली गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं कुछ ऐसे हालात उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बने हुए है। इन तीनों ही राज्यों में बरसात में पानी से सभी नदियां उफान पर हैं।दिल्ली एनसीआर में कई दिनों से रोज रात में बारिश हो रही है। वहीं दिन में भी रेनीडे की स्थिति बन रही है। इसकी वजह से यहां के लोगों को गर्मी और उमस से तो फिलहाल राहत मिली है हो सकता है एक हफ्ते तक बारिश का मौसम बना रहे।
उत्तर प्रदेश में मानसून की मेहरबानी Noida News
मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र के मुताबिक आगामी सप्ताह भी भीगा भीगा ही रहेगा। उत्तर प्रदेश में मानसून इस समय खास मेहरबान हुए है। राज्य में तीन दिन दिन से कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक अगले सात दिनों तक दिल्ली में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने और कुछ जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई है।
आज का तापमान
शहर न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली 26 32
नोएडा 26 32
गाजियाबाद 25 32
नोएडा में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।