Sunday, 15 September 2024

नोएडा में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Noida News : दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर…

नोएडा में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Noida News : दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाजरी जारी की है। इस दौरान दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।

नोएडा पुलिस ने जारी एडवाजरी में बताया कि 12 अगस्त 2024 की रात 10:00 बजे से 13 अगस्त 2024 को कार्यक्रम समाप्ति तक तथा स्वतंत्रता दिवस परेड के अवसर पर 14 अगस्त की रात 10:00 बजे से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम समाप्ति तक जनपद गौतमबुद्धनगर से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्य स्थानों पर जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

ये रूट होंगे डायवर्ट

भारी व माल वाहक वाहन चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। वहीं डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से, कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

इस रूट से जा सकेंगे गन्तव्य

वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परीचौक, पी-3, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन परीचौक से पी-3, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। यातायात पुलिस ने असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 भी जारी किया है।

नोएडा में हिन्दुओं की रक्षा के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान, सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1