Saturday, 5 April 2025

नोएडा के राजकीय महाविद्यालय में हुई साइबर जागरूकता पर पोस्टर प्रतियोगिता

Noida News : नोएडा में स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।…

नोएडा के राजकीय महाविद्यालय में हुई साइबर जागरूकता पर पोस्टर प्रतियोगिता

Noida News : नोएडा में स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नोएडा के राजकीय महाविद्यालय में हुई प्रतियोगिता में छात्रों ने पोस्टर बनाकर राजनीतिक मुददों पर व्यंग्यात्मक विचार रखे।

साइबर जागरूकता पर पोस्टर प्रतियोगिता जारी

नोएडा के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों को साइबर जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता हुई। यह प्रतियोगिता राजकीवय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डॉ. राजीव कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में हुई। इतिहास विभाग, तथा साइबर अपराध जागरूकता समिति की ओर से ” साइबर जागरूकता ” विषय पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता का संचालन डॉ पारुल ए कौशिक के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गौरव दुबे (बीए प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान पर  कल्पना नायक(बीए प्रथम वर्ष), ऋचा (बी ए तृतीय वर्ष) एवं तृतीय स्थान पर पायल एवं चंचल सिंहल (बीए द्वितीय वर्ष)  रहे।

छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता

इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए प्राचार्य सर ने कहा कि की छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है और अनावश्यक रूप से अपनी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर नहीं डालनी चाहिए। प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने भी अपने पोस्टर से सम्बंधित विभिन्न विचार प्रस्तुत किए। साथ ही राजनीति विज्ञान विभागीय परिषद् के अंतर्गत राजनीतिक कार्टून पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र छात्राओं ने विभिन्न  राजनीतिक मुद्दों को व्यंग्यात्मक एवं कलात्मक तरीके से कार्टून पोस्टर में दर्शाया। इसका आयोजन राजनीतिविज्ञान प्रभारी डॉ ममता गौतम ने  किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। Noida News

वक्फ संशोधन विधेयक पेश, सरकार ने मुसलमानों को 5 भरोसे दिए

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post