Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता स्व. राजेश पायलट (Rajesh Pilot) की जयंती के अवसर पर नोएडा महानगर कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में बिशनपुरा स्थित नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनायी।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि वे इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के एक जांबाज पायलट थे। 1971 के भारत-पाक युद्ध में उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देकर पाकिस्तानी सेना के दाँत खट्टे कर दिए।1980 में जनसेवा को लक्ष्य बनाकर उन्होंने राजनीति में कदम रखा तथा अपना पूरा जीवन जनकल्याण में समर्पित कर दिया। गाँव, गरीब, मजदूर, किसान, ग्रामीण उनके विचारों के केंद्र में थे। 1980 में पहली बार भरतपुर से सांसद बने तथा 1984, 1991, 1996, 1998 और 1999 में दौसा से संसद पहुंचे।
Noida News :
स्व.श्री राजेश पायलट ने विभिन्न महत्वपूर्ण मंत्रालयों में केंद्रीय मंत्री के पद पर रहकर देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। भूतपूर्व सैनिक एवं किसान होने के नाते देश एवं प्रदेश के लिए उनका समर्पण भाव हमारे लिए प्रेरणादायी है।
इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा,महासचिव आरके प्रथम,महासचिव जितेन्द्र चौधरी,पीसीसी सदस्य सोनू खारी,शाहिद सिद्दीक़ी, देवेन्द्र कश्यप, मुकुल शर्मा, दिनेश यादव, अनिल गुर्जर, हर्षवर्धन ,राजकुमार शर्मा,अज़ीम सिद्दीक़ी,युगल किशोर,धर्मेन्द्र गुर्जर आदि कांग्रेसजन शामिल रहे।
Noida News : ‘शक्ति वंदन अभियान’ के तहत बैठक आयोजित
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।