Wednesday, 16 April 2025

प्राण प्रतिष्ठा के दिन नोएडा में जन्में ‘राम’, अस्पतालों में मना जश्न

Noida News : उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी अयोध्या में जहां भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठ हो रही थी,…

प्राण प्रतिष्ठा के दिन नोएडा में जन्में ‘राम’, अस्पतालों में मना जश्न

Noida News : उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी अयोध्या में जहां भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठ हो रही थी, वहीं दूसरी ओर नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद के सरकारी और निजी अस्पतालों में जैसे ही कोई किलकारी गूंजती, वैसे ही जश्न मनाया जाता। नोएडा समेत पूरे जिले में प्राण प्रतिष्ठा के वक्त करीब 300 बच्चों ने जन्म लिया। लड़का होने पर माता पिताओं ने अपने बच्चे का नाम राम या राम के पर्यावाची शब्दों पर रखने का निर्णय लिया।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि कुछ गर्भवती महिलाओं ने तो 22 जनवरी को ही अपनी डिलीवरी कराने के लिए पहले से ही डाक्टर से समय ले रखा था। यह गर्भवती महिलाएं चाहती थी कि श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही उनका बच्चा जन्म ले, ताकि बच्चे में राम जैसे संस्कार उत्पन्न हों।

श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन नोएडा के बरौला निवासी बंगाली सिंह की पत्नी प्रियंका सेंगर पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है। दोपहर करीब एक बजे प्रियंका ने बेटे को जन्म दिया। प्रियंका का कहना है कि सोचा था कि अगर बेटा हुआ तो उसका नाम शाश्वत रखेंगे। अब बेटे का जन्म रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुआ है तो अब परिजनों से कोई ऐसा नाम तय करने पर बात कर रहे हैं, जो राम के नाम से ही जुड़ा हो।

नोएडा के सरकारी अस्पताल में नोएडा के सेक्टर 115 सोरखा निवासी दीपक चौहान की पत्नी चांदनी ने सोमवार की पूर्वाह्न 11 बजे बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद अस्पताल परिसर में मिठाई बांटी गई। दीपक का कहना है कि उनके यहां बेटा उस समय हुआ, जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे का नाम राम ही रखेंगे। दीपक और चांदनी की पहले एक बेटी है जिसका नाम परी है।

आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले के अस्पतालों में करीब 300 डिलीवरी हुई। जिन दंपित्तयों के यहां पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है, उन दंपत्तियों ने अपने बेटे का नाम राम तथा जिन दंपत्तियों के यहां बेटी आई है, उन्होंने बेटी को लक्ष्मी स्वरुपा मानकर स्वीकार किया और खुशियां मनाई।

जाना चाहते हैं अयोध्या, नोएडा से आज से शुरू हो रही स्पेशल बस सेवा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post