Noida News : दिल्ली से सटे शहर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि पेनासोनिक व एंकर जैसी ब्रांडेड कंपनी का नकली सामान बेचने के आरोप में तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। तीनों दुकानों से एंकर पैनासोनिक का नकली सामान बरामद हुआ है। दुकानदारों के खिलाफ थाना सेक्टर 49 में कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नामी कंपनी का बेचा जा रहा था नकली सामान
आईपी इन्वेस्टिगेशन डिडक्टिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय मैनेजर संजीव कुमार ने पुलिस को सूचना दी की की होशियापुर गांव में कुछ दुकानदार पैनासोनिक व एंकर कंपनी का नकली सामान बेच रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम होशियारपुर स्थित स्क इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रिकल्स पहुंची। दुकान की चेकिंग करने पर यहां से एंकर पैनासोनिक पेंटा माड्यूलर के 30 पीस सॉकेट नकली बरामद हुए। इसके बाद टीम प्रशांत इलेक्ट्रिक कंपनी पर पहुंचे यहां से 105 पीस सॉकेट 12 पीस 32 अंपायर सॉकेट एमसीपी सहित अन्य नकली सामान बरामद हुआ। इसके बाद टीम ने न्यू प्रधान मार्केट स्थित न्यू एंड के इलेक्ट्रिकल्स पर छापा मारा। यहां से भी भारी मात्रा में एंकर पैनासोनिक का नकली सामान बरामद हुआ।
आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
संजीव कुमार की शिकायत पर एस.के इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रिकल्स के मालिक अफजल सैफी, प्रशांत इलेक्ट्रिक कंपनी के मालिक प्रशांत गोयल तथा न्यू एंड के इलेक्ट्रिकल्स के मालिक अतुल शर्मा के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
नोएडा के CEO डॉ. लोकेश एम एक्वा मेट्रो के लिए बने ‘बूस्टर डोज’
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।