उत्तर प्रदेश का पहला एप्पल स्टोर नोएडा में खुला

यह स्टोर यूनिट जी123 से जी128 तक फैला हुआ है और एनसीआर में एप्पल का दूसरा कंपनी-स्वामित्व वाला आउटलेट है। एप्पल स्टोर के खुलने का समय रोजाना सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। यही टाइमिंग दिल्ली व अन्य एप्पल स्टोर्स में भी लागू होती है।

apple store
एप्पल स्टोर
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar11 Dec 2025 04:55 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के सेक्टर 18 में मौजूद डीएलएफ मॉल आफ इंडिया के ग्राउंड फ्लोर पर एप्पल का पहला आधिकारिक स्टोर शुरू किया गया है। यह स्टोर यूनिट जी123 से जी128 तक फैला हुआ है और एनसीआर में एप्पल का दूसरा कंपनी-स्वामित्व वाला आउटलेट है। एप्पल स्टोर के खुलने का समय रोजाना सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। यही टाइमिंग दिल्ली व अन्य एप्पल स्टोर्स में भी लागू होती है।

स्टोर की खासियतें

* नए आईफोन समेत सभी लेटेस्ट एप्पल प्रोडक्ट्स को हाथों में लेकर टेस्ट करने की सुविधा

* इंटरएक्टिव और क्रिएटिव सेशन्स में हिस्सा लेने का मौका

* एप्पल स्पेशलिस्ट से पर्सनल गाइडेंस

* आधुनिक और प्रीमियम डिजाइन वाला इन-स्टोर अनुभव

यहां से आप एप्पल के किसी भी आइटम की खरीदारी कर सकते हैं।

लीज व स्पेस से जुड़ी जानकारी

* स्टोर का कुल कारपेट एरिया लगभग 8240 स्क्वायर फिट है। 

* यह स्पेस 11 साल की लीज पर लिया गया है, जिसमें एक साल तक किराया नहीं देना होगा।

* लीज एग्रीमेंट के अनुसार, हर 3 साल बाद किराया 15% बढ़ेगा।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

वीआईपी नंबर प्लेट की दीवानगी, UP16FH0001 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

नोएडा जैसे उपग्रह शहरों में लोग अपनी पहचान को प्रमुख बनाने के लिए ऐसे फैंसी नंबरों को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं। यह ट्रेंड दिखाता है कि लोग अपनी वाहन पहचान को एक व्यक्तिगत ब्रांड की तरह इस्तेमाल करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।

Noida number plate
नोएडा में नंबर प्लेट (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar11 Dec 2025 12:26 PM
bookmark

बता दें कि नोएडा की एक दवा कंपनी ने हाल ही में आयोजित एक ऐतिहासिक नीलामी में प्रतिष्ठित वाहन पंजीकरण नंबर ‘UP16FH0001’ के लिए 27.5 लाख रुपये का भुगतान किया, जिससे नोएडा में इस प्रकार की नीलामी में अब तक की सबसे बड़ी राशि हासिल हुई। यह रिकॉर्ड-ब्रेकिंग बोली एवियोरियन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाई गई थी, जो इस नंबर प्लेट का उपयोग एक नई मर्सिडीज-बेंज कार पर करने का इरादा रखती है।

नोएडा परिवहन विभाग में रिकॉर्ड तोड़ ऑनलाइन नंबर प्लेट नीलामी

बता दें कि नीलामी ऑनलाइन आयोजित की गई थी, जो कि केंद्र सरकार के परिवहन पोर्टल parivahan.gov.in पर की गई थी। नोएडा के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) नंद कुमार ने इस ऐतिहासिक बिक्री की पुष्टि करते हुए बताया कि एवियोरियन प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे उच्च बोली लगाकर यह नंबर प्लेट जीती और बाद में पूरी राशि का भुगतान किया। यह राशि अब तक प्राप्त की गई सबसे बड़ी राशि है, जो नोएडा परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में शामिल हो गई है। यह नीलामी ‘UP16FH’ सीरीज के तहत हुई थी, जिसमें बोलीदाता को 33,000 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करने की आवश्यकता थी। इस नीलामी ने कुछ महीने पहले हुए एक अन्य नीलामी की बोली को भी पीछे छोड़ दिया था, जब एक निजी कंपनी ने 'UP16FD0008' नंबर प्लेट के लिए 11 लाख रुपये की बोली लगाई थी।

फैंसी नंबर प्लेट्स की बढ़ती मांग

यह बिक्री विशेष रूप से ‘फैंसी नंबर प्लेट्स’ की बढ़ती मांग को दर्शाती है, जिन्हें अधिकतर लोग अपनी कारों के लिए एक प्रकार की प्रतिष्ठा के रूप में देखते हैं। इन नंबरों को परिवहन अधिकारी चार श्रेणियों में विभाजित करते हैं, और सबसे प्रीमियम श्रेणी में वह नंबर आते हैं जिनमें अनुक्रमिक अंक जैसे 0001, 0002, 0003 आदि होते हैं। यह नंबर हमेशा विशिष्टता चाहने वाले खरीदारों से अधिक कीमत प्राप्त करते हैं।

नोएडा परिवहन विभाग की ऑनलाइन नीलामी में रिकॉर्ड तोड़ बोली

नोएडा का परिवहन विभाग वर्तमान में लगभग 11 लाख पंजीकृत वाहनों का संचालन करता है, और इस प्रकार की नीलामी विशेष पहचानकर्ताओं की उच्च मांग को रेखांकित करती है। यह नीलामी यह भी दिखाती है कि कैसे एक मजबूत और विश्वसनीय ऑनलाइन नीलामी प्रणाली ने बिना किसी परेशानी के इस उच्च बोली को स्वीकार किया, जबकि कुछ समय पहले ऐसी ही एक बोली में एक विजेता बोलीदाता ने भुगतान से इनकार कर दिया था।

हालांकि, पिछले साल एक अन्य बोली में ‘UP16EP0001’ के लिए 32 लाख रुपये की पेशकश की गई थी, लेकिन उस बोलीदाता ने अंततः खरीद से हटने का फैसला लिया था।


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा की सड़कों पर दहशत फैलाने वाला स्नेचर गैंग धराशायी,दर्जनों फोन मिले

गैंग के पास से 52 छीने गए मोबाइल, चोरी की एक बाइक और दो चाकू बरामद किए गए हैं। गिरोह के सदस्य नोएडा की सड़कों पर बाइक से घूमकर लूट और झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस की गिरफ्त में मोबाइल स्नेचर गैंग
पुलिस की गिरफ्त में मोबाइल स्नेचर गैंग
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar10 Dec 2025 02:54 PM
bookmark

Noida News : स्मार्ट सिटी का तमगा लिए नोएडा में मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाया। थाना सेक्टर-58 की टीम ने शातिर मोबाइल स्नेचर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार बदमाशों को दबोच लिया। गैंग के पास से 52 छीने गए मोबाइल, चोरी की एक बाइक और दो चाकू बरामद किए गए हैं। गिरोह के सदस्य नोएडा की सड़कों पर बाइक से घूमकर लूट और झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास घिरा गिरोह

डीसीपी नोएडा जोन यमुना प्रसाद ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर-58 प्रभारी अमित कुमार अपनी टीम के साथ सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग कर रहे थे। नोएडा पुलिस को इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइकों पर सवार कुछ युवक मोबाइल लूट की घटनाओं में शामिल हैं और नोएडा क्षेत्र में सक्रिय गैंग के सदस्य हैं। सूचना के आधार पर घेराबंदी कर चारों संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली गई।

52 मोबाइल और हथियार देख चौंकी पुलिस

तलाशी के दौरान नोएडा पुलिस ने चारों के कब्जे से कुल 52 मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद किए। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम विजय, अमन, रितेश और कमरू बताया। इन्होंने कबूल किया कि वे नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में चोरी की बाइक पर सवार होकर मोबाइल स्नेचिंग और झपटमारी की वारदातें करते थे। प्राथमिक पूछताछ में ही चारों ने नोएडा क्षेत्र में सैकड़ों वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की।

चोरी की बाइक से घूमकर करते थे वारदात

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से मिली एक बाइक नोएडा क्षेत्र से चोरी की गई है, जबकि दूसरी बाइक के संबंध में भी नोएडा पुलिस टीम तफ्तीश कर रही है कि वह चोरी की है या नहीं। पुलिस का मानना है कि यह गैंग नोएडा और आसपास के इलाकों में लंबे समय से सक्रिय था और खासकर सुनसान या कम रोशनी वाले इलाकों में मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देता था।

नोएडा पुलिस खंगाल रही पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ नोएडा समेत अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। नोएडा पुलिस अब उनके पुराने आपराधिक इतिहास, गैंग के बाकी साथियों और मोबाइल की आपूर्ति चैन (कहाँ बेचते थे, कौन रिसीवर था) की भी पड़ताल कर रही है। पुलिस का दावा है कि इस गैंग के पकड़े जाने के बाद नोएडा में मोबाइल स्नेचिंग की कई लंबित वारदातों के खुलासे की कड़ियां जुड़ सकती हैं। Noida News

संबंधित खबरें