नोएडा स्टेडियम बनेगा फ्लावर फेस्ट का केंद्र, 19 से शुरू होगी प्रदर्शनी
नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के निदेशक आनंद मोहन के मुताबिक प्रदर्शनी को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा स्टेडियम में होने वाली इस प्रदर्शनी में 5 हजार से अधिक प्रजातियों के फूल दर्शकों के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे।

Noida News : नोएडा स्टेडियम एक बार फिर रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू और कला-संस्कृति की रौनक से सजने जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से नोएडा फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित पुष्प प्रदर्शनी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और यह आयोजन 22 फरवरी तक चलेगा। नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के निदेशक आनंद मोहन के मुताबिक प्रदर्शनी को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा स्टेडियम में होने वाली इस प्रदर्शनी में 5 हजार से अधिक प्रजातियों के फूल दर्शकों के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे।
समापन पर श्रेष्ठ प्रतिभागियों को मिलेगा सम्मान
आयोजकों के मुताबिक, नोएडा की यह पुष्प प्रदर्शनी इस बार सिर्फ फूलों की सजावट नहीं, बल्कि शहर की कला और संस्कृति का भी बड़ा मंच बनने जा रही है। नोएडा स्टेडियम में रंग-बिरंगे फूलों की मनमोहक छटा के बीच दर्शकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग और कई तरह की रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, ताकि आयोजन में नोएडा की “क्रिएटिव एनर्जी” साफ नजर आए। वहीं, प्रदर्शनी के समापन पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन कर श्रेष्ठ विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
पुष्प प्रदर्शनी में भागीदारी के लिए अंतिम तारीख तय
नोएडा फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की महामंत्री मंजू ग्रोवर के अनुसार, इस बार नोएडा की पुष्प प्रदर्शनी को खास बनाने के लिए थीम ‘रेनुनकुलस’ (Ranunculus) फूल पर केंद्रित रखी गई है, जिसकी रंगत और बनावट दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण होगी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। नोएडा में बागवानी और फ्लोरल डिज़ाइन से जुड़े लोग सोसाइटी की वेबसाइट के जरिए अपना आवेदन ऑनलाइन अपलोड कर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Noida News
Noida News : नोएडा स्टेडियम एक बार फिर रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू और कला-संस्कृति की रौनक से सजने जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से नोएडा फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित पुष्प प्रदर्शनी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और यह आयोजन 22 फरवरी तक चलेगा। नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के निदेशक आनंद मोहन के मुताबिक प्रदर्शनी को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा स्टेडियम में होने वाली इस प्रदर्शनी में 5 हजार से अधिक प्रजातियों के फूल दर्शकों के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे।
समापन पर श्रेष्ठ प्रतिभागियों को मिलेगा सम्मान
आयोजकों के मुताबिक, नोएडा की यह पुष्प प्रदर्शनी इस बार सिर्फ फूलों की सजावट नहीं, बल्कि शहर की कला और संस्कृति का भी बड़ा मंच बनने जा रही है। नोएडा स्टेडियम में रंग-बिरंगे फूलों की मनमोहक छटा के बीच दर्शकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग और कई तरह की रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, ताकि आयोजन में नोएडा की “क्रिएटिव एनर्जी” साफ नजर आए। वहीं, प्रदर्शनी के समापन पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन कर श्रेष्ठ विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
पुष्प प्रदर्शनी में भागीदारी के लिए अंतिम तारीख तय
नोएडा फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की महामंत्री मंजू ग्रोवर के अनुसार, इस बार नोएडा की पुष्प प्रदर्शनी को खास बनाने के लिए थीम ‘रेनुनकुलस’ (Ranunculus) फूल पर केंद्रित रखी गई है, जिसकी रंगत और बनावट दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण होगी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। नोएडा में बागवानी और फ्लोरल डिज़ाइन से जुड़े लोग सोसाइटी की वेबसाइट के जरिए अपना आवेदन ऑनलाइन अपलोड कर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Noida News













