नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सच

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ई-मेल भेजने का एक बड़ा सच सामने आया है। इस प्रकार के ई-मेल भेजने वाले शरारती तत्वों के विषय में जांच एजेंसियों को खास जानकारी मिली है।

अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजी गई धमकी
अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजी गई धमकी
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar29 Jan 2026 04:09 PM
bookmark

Noida News : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में स्थित स्कूलों में बम रखा गया है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के अमुक-अमुक स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस प्रकार की धमकी भरे हुए ई-मेल आए दिन आने लगे हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ई-मेल भेजने का एक बड़ा सच सामने आया है। इस प्रकार के ई-मेल भेजने वाले शरारती तत्वों के विषय में जांच एजेंसियों को खास जानकारी मिली है।

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में वीपीएन से भेजे जाते हैं ई-मेल

आपको बता दें कि स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजने का मिलसिला जारी है और पिछले दो साल में चार बार नोएडा व ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को ऐसे मैसेज भेजे गए हैं। इन मामलों की जांच में पता चला है कि इस तरह के ई-मेल भेजने में वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) में प्रॉक्सी सर्जर का इस्तेमाल किया जा रहा है। साइबर एक्सपर्ट भी वर्चुअल नेटवर्क के इस्तेमाल करने की बात कर रहे हैं। अभी नोएडा पुलिस की टीम बीस स्कूलों में धमकी भरे ई-मेल की जांच कर रही है और किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा के 20 स्कूलों को शुक्रवार सुबह धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे। इनमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इससे पहले भी नोएडा के स्कूलों में इस तरह की धमकी गई थी। साइमर एक्सपर्ट रक्षित टंडन  का कहना है कि स्कूलों की धमकी भरे ईमेल भेजने वाले लोग अक्सर अपनी पहचान छुपाने के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) और प्रोक्सी सर्वर का इस्तेमाल करते हैं। 

क्या होता है वीपीएन जिसके द्वारा भेजे जा रहे हैं ई-मेल

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में वीपीएन के द्वारा धमकी भरे ई-मेल भेजे जा रहे हैं। वर्चुअल  वीपीएन प्राइवेट नेटवर्क है। यह इंटरनेट पर इस्तेमाल की जाने वाली ऐसो सेवा है जो किसी डाटा को लीक होने से बचाती है और ऑनलाइन गोपनीयता प्रदान करती है। वीपीएन आईपी एड्रेस को छिपाता है। इस कारण कोई शख्स खुद को गोपनीय रख सकता है। यह इंटरनेट ट्रैफिक को एन्क्रिप्ट करता है और इसे एक अलग सर्बर के माध्यम से रूट करता है। इससे इस्तेमाल करने वाले का आईपी एड्रेस छुप जाता है।

एक छात्र ने भी भेजा था नोएडा के स्कूलों को उड़ाने का ई-मेल

पिछले दो वर्षों में चार बार स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए। इनमें केवल एक मामले में पुलिस को सफलता मिली। 5 फरवरी 2025 को नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।  इसमें नौवीं के एक छात्र को पुलिस ने पकड़ा था। उस छात्र ने स्कूल में छुट्टी कराने को लेकर वीपीएन के माध्यम से स्कूल में ई-मेल कर दिया था। इसके अलावा अन्य मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं।

दूसरे देश को दिखाया जाता है लोकेशन

इन टूल्स से उनके आईपी एड्रेस छिप जाते हैं और ईमेल को ट्रेस करना मुश्किल होता है। देश में बैठकर भी लोकेशन दूसरे देश का दिखा दिया जाता है। नोएडा पुलिस की प्राथमिक जांच में भी इसी तरह के टूल्स इस्तेमाल कर धमकी भेजने की जानकारी मिल रही है। इसके लिए साइबर टीम काम कर रही है। बताया जा रहा है कि इस तरह के बल्क ई-मेल भेजने वाले शरारती तत्व हो सकते हैं। कई बार स्कूल के छात्र भी इस तरह की शरारत कर देते हैं। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

भाजपा के नेता कलराज मिश्रा ने नोएडा में कर दिया बड़ा ऐलान

नोएडा में पत्रकारों से बात करते हुए कलराज मिश्रा ने कहा है कि UGC के नए नियम भारत को विकसित भारत बनाने के मार्ग में बहुत बड़ी बाधा बन जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यदि वास्तव में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो UGC के द्वारा बनाए गए नए नियमों को तुरन्त समाप्त करना बेहद जरूरी है।

भाजपा नेता कलराज मिश्रा
भाजपा नेता कलराज मिश्रा
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar29 Jan 2026 01:26 PM
bookmark

Noida News : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्रा ने नोएडा में बड़ा ऐलान कर दिया है। लम्बे अर्से तक राज्यपाल रहे भाजपा नेता कलराज मिश्रा ने यह बड़ा ऐलान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों को लेकर किया है। एक समय कलराज मिश्रा भाजपा के दिग्गज नेता हुआ करते थे। अपनी ही पार्टी की सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों का विरोध करने पर कलराज मिश्रा के बयान के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं।

नोएडा में UGC के विरोध में बोले कलराज मिश्रा

आपको बता दें कि भाजपा के दिग्गज नेता रहे कलराज मिश्रा इन दिनों नोएडा शहर में रहते हैं। श्री मिश्रा का नोएडा के सेक्टर-51 में आलीशान बंगला है। नोएडा में पत्रकारों से बात करते हुए कलराज मिश्रा ने कहा है कि UGC के नए नियम भारत को विकसित भारत बनाने के मार्ग में बहुत बड़ी बाधा बन जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यदि वास्तव में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो UGC के द्वारा बनाए गए नए नियमों को तुरन्त समाप्त करना बेहद जरूरी है। 

विश्व ब्राह्मण कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं कलराम मिश्रा

आपको बता दें कि नोएडा में रहने वाले भाजपा नेता कलराज मिश्रा विश्व ब्राह्मण कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। उनकी संस्था दुनिया भर में ब्राह्मण समाज के हितों की रक्षा करने का काम करती है। UGC के नए नियमों की चर्चा करते हुए कलराज मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि UGC के नए नियमों को तुरन्त समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि UGC के नए नियमों के विरोध में पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र भी खुलकर उतर गए हैं। बुधवार को उन्होंने यूजीसी के इस नियम को पूर्ण रूप से संवैधानिक विरोधी बताया। कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाना है तो यह नियम समाप्त करना होगा। इस नियम से भेदभाव बढऩे से स्थिति और खराब हो सकती है। विश्व ब्राह्मण कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा नेता और पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने सेक्टर-51 स्थित आवास पर प्रेसवार्ता की। शिक्षण संस्थानों में सभी छात्रों को समानता का अधिकार मिले। नियम के कारण छात्रों में भेदभाव की स्थिति उत्पन्न होगी। किसी तरह के भेदभाव, अभद्र टिप्पणी का शिकार होने पर सभी वर्ग के छात्रों को शिकायत करने का अधिकार मिलना चाहिए। इससे पूर्व विश्व ब्राह्मण कल्याण परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सतीश शर्मा व उनके प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करके नियम को वापस लेने की अपील की। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में कंस्ट्रक्शन डील का फर्जीवाड़ा, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

पीड़ित के अनुसार, इसके बाद उन्हें एक कंस्ट्रक्शन साइट मैग्नेट-192 स्थित डी पार्क पर मनोज और पुष्कर से मिलवाया गया। आगे चलकर उनकी कंपनी से एक एग्रीमेंट भी कराया गया।

नोएडा रीजन में कंस्ट्रक्शन की बड़ी ठगी
नोएडा रीजन में कंस्ट्रक्शन की बड़ी ठगी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar29 Jan 2026 12:45 PM
bookmark

Noida News : नोएडा/ग्रेटर नोएडा में कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। साझेदारी का झांसा देकर तीन आरोपियों ने एक कांट्रेक्टर से 1 करोड़ 28 लाख रुपये की कथित धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर न्यायालय के आदेश के बाद सूरजपुर थाने में केस दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुटी है।

एग्रीमेंट के बाद बढ़ा विवाद

ग्रेटर नोएडा सेक्टर-36 निवासी जितेंद्र कुमार शर्मा ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह लंबे समय से कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। उनके मुताबिक वर्ष 2017 में सिक्का ग्रुप में काम के दौरान उनकी पहचान ग्रेटर नोएडा निवासी अंकित कुमार राय से हुई थी। आरोप है कि अंकित ने उन्हें यह कहकर भरोसा दिलाया कि उसके मित्र मनोज और पुष्कर शर्मा भी इसी क्षेत्र में काम करते हैं और चारों मिलकर साझेदारी में प्रोजेक्ट करें तो अच्छा मुनाफा होगा। पीड़ित के अनुसार, इसके बाद उन्हें एक कंस्ट्रक्शन साइट मैग्नेट-192 स्थित डी पार्क पर मनोज और पुष्कर से मिलवाया गया। आगे चलकर उनकी कंपनी से एक एग्रीमेंट भी कराया गया।

जितेंद्र शर्मा का आरोप है कि तीनों ने पहले भरोसा जीता और फिर साजिश के तहत साइट पर 1.28 करोड़ रुपये लागत का बिल्डिंग मटेरियल लगवा दिया। उन्हें आश्वासन दिया गया कि तय समय पर भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन जब काफी समय तक पेमेंट नहीं मिली, तो उन्होंने अपने स्तर पर कंपनी के बिलिंग ऑफिस से जानकारी जुटाई। वहां से उन्हें पता चला कि आरोपियों ने संबंधित कंपनी से वर्ष 2022 में सेटलमेंट कर लिया था और भुगतान की रकम खुद हड़प ली।

न्यायालय के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने अंकित, मनोज और पुष्कर से अपने पैसे की मांग की, तो टालमटोल किया गया। आरोप है कि अगस्त 2025 में अंकित राय ने साफ कह दिया कि कंपनी से सेटलमेंट हो चुका है और वे अपने पैसे “भूल जाएं”। पीड़ित के मुताबिक पैसे मांगने पर उनके साथ अभद्रता की गई और अपहरण व तेजाब डालने जैसी धमकियां भी दी गईं। पीड़ित का यह भी आरोप है कि उन्होंने सूरजपुर थाने में शिकायत दी थी, लेकिन तत्काल कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने न्यायालय का रुख किया। मामले की सुनवाई के बाद न्यायालय ने सूरजपुर पुलिस को आरोपियों अंकित कुमार राय, मनोज कुमार और पुष्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और कोर्ट के आदेश पर दर्ज इस मामले की जांच की जा रही है। Noida News

संबंधित खबरें