Noida news : (दीप चौधरी) नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आज नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह का सेक्टर-104 पहुंचे यह कार्यक्रम सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष महेश अवाना के घर पर संपन्न हुआ। जिसमे सेक्टर और हाजीपुर गांव के अधिकतर निवासी भी मौजूद रहे।

इंदु प्रकाश सिंह ने मौजूद सभी निवासियों से संवाद किया। उन्होंने कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। जो समस्याएं तात्कालिक रूप से नहीं सुलझ सकीं, उनके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जल्द से जल्द समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करें। इस दौरान साफ-सफाई, सड़क मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था, और पार्कों के रखरखाव से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा कर समाधान के निर्देश दिये गये।
सेक्टर-104 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष महेश अवाना ने नोएडा प्राधिकरण की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सीधे संवाद से न सिर्फ कार्य की पारदर्शिता बढ़ती है बल्कि लोगों का भरोसा भी मजबूत करती हैं।Noida news :
जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन क्लीन जारी, सेना का संदेश – अब कोई रियायत नहीं
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।