Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 10 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “980 पेड़ों की कटाई को गंभीरता से नहीं लिया, एनजीटी ने की टिप्पणी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक को किया तलब, 13 मई को डिजिटल माध्यम से पेश होने का निर्देश” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा में 980 पेड़ों पर ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने उत्तर प्रदेश प्रशासन पर सख्त टिप्पणी की है। एनजीटी ने कहा कि दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में करीब एक हजार पेड़ों की अवैध कटाई को यूपी के अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया। एनजीटी ने इस मामले में प्रधान मुख्य वन संरक्षक को 13 मई को डिजिटल माध्यम से ट्रिब्यूनल के सामने पेश होने का निर्देश दिया है। एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की तीन सदस्यीय पीठ बीते 22 साल से बंद ग्रेटर नोएडा की डीसीएम (देवू मोटर्स) कंपनी परिसर में बड़ी संख्या में पेड़ों की अवैध कटाई का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही है। ट्रिब्यूनल ने कहा, वन अधिकारियों के निरीक्षण के बाद पता चला कि 980 पेड़ काटे गए हैं। अवैध रूप से काटे गए पेड़ों की लकड़ियां ले जा रहे केवल दो वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
ऐसी लकड़ियां अधिकतम 8 से 10 अवैध रूप से काटे गए पेड़ों की हो सकती हैं। इस बात का कोई रिकॉर्ड नहीं है कि वन वन विभाग ने 900 से अधिक अन्य पेड़ों से काटी गई लकड़ियों का पता लगाने के लिए क्या कार्रवाई की। इस बात का भी पता नहीं चल पाया कि इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। एनजीटी ने कहा, इस मामले में अधिकारियों की ओर से चूक प्रतीत होती है। उत्तर प्रदेश के वकील जिस तरह से ट्रिब्यूनल के सवालों का जवाब दे रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि 980 पेड़ों की कटाई से संबंधित मुद्दे को यूपी के अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया गया है। जो भी रिपोर्ट सौंपी गई है, उससे पता चलता है कि मामले में संतोषजनक प्रयास नहीं किए गए।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “बैक करते समय थार ने खेल रहे मासूम को कुचला, पुलिस ने जब्त की कार, आरोपी गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में कार को बैक करते समय मासूम चपेट में आ गया। घायल अवस्था में मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने परिजन की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी जलपुरा गांव निवासी गजेंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से उसे जमानत मिल गई।
वरीखास गांव शाहजहांपुर के राजू सिंह परिवार के साथ जलपुरा गांव में किराये पर रहते हैं। साथ में उनकी बहन भी रहती है। बहन के पति अनुज की मौत हो चुकी है। शनिवार शाम करीब चार बजे बहन काम के सिलसिले में घर के से बाहर थी। इसी दौरान भांजा प्रशांत (4) घर के बाहर खेल रहा था। गजेंद्र अपनी थार कार को बिना देखे बैक करने लगा। कार बैक करने के दौरान भांजा कार के पहिये के नीचे आ गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे की मां घरेलू सहायिका है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान कार चालक द्वारा लापरवाही से वाहन को बैक करने के कारण हादसा हुआ है। हादसे के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। कार को जब्त कर लिया गया है।
Hindi News:
अमर उजाला ने 10 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “गौड़ यमुना सिटी में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने किया उद्घाटन, 108 फीट है ऊंचाई, मुरलीधर की सबसे ऊंची मूर्ति मोह रही मन” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-19 स्थित गौड़ यमुना सिटी में 108 फीट की भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति का रविवार को अनावरण किया गया। यह मूर्ति देश में भगवान श्रीकृष्ण की सबसे ऊंची मूर्ति है। हरे कृष्णा हरे रामा गौड़ मंदिर में लगी मूर्ति का मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने उद्घाटन किया। मथुरा से ग्रेनो तक भगवान कृष्ण की भूमि इस मूर्ति से पावन हो गई है।
मंत्री जयवीर सिंह और सुनील शर्मा ने देश की सबसे बड़ी कृष्ण मूर्ति बनाने के लिए गौड़ समूह को बधाई दी। गायक कैलाश खेर ने भजन संध्या से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनावरण के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति का अभिषेक किया और भव्य आरती में हिस्सा लिया। गौड़ ग्रुप के सीएमडी मनोज गौड़ ने कहा, यह स्थल मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आस्था का केंद्र बनेगा। भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और बढ़ावा देगा। सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग समेत कई लोग उपस्थित रहे।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 10 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “गाजियाबाद, नोएडा के बिल्डर के ठिकानों पर छापा, 6.80 करोड़ जीएसटी चोरी पकड़ी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि केंद्रीय माल और सेवाकर (सीजीएसटी) आयुक्त संजय लवानिया के नेतृत्व में टीम ने महागुन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के गाजियाबाद और नोएडा स्थित कार्यालयों में संयुक्त रूप से छापामारी की। इस दौरान मौके पर विभिन्न मदों में 6.80 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई। छापामारी के दौरान कार्यालयों से जरूरी दस्तावेज और लैपटाप कंप्यूटर हार्ड डिस्क कब्जे में लिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। मामले में महागुन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित जैन से ‘कई बार संपर्क किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। सीजीएसटी कर अपवंचन शाखा के अधिकारियों ने मैसर्स महागुन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नोएडा और गाजियाबाद और नोएडा स्थित कार्यालयों पर छापामारी की। इस दौरान विभिन्न मदों में कंपनी की ओर से 6.80 करोड़ की जीएसटी चोरी शुरुआती जांच में पकड़ में आई। इसे कंपनी की ओर से तत्काल जमा कराया गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया गया कि कई घंटे तक चली कार्यवाही के दौरान सीजीएसटी टीम ने दोनों कार्यालयों में मौके से कंप्यूटर हार्ड डिस्क, लैपटाप और जरूरी दस्तावेज आदि अपने कब्जे में ले लिए। बताया जा रहा है कि कागजात और हार्ड डिस्क की जांच चल रही है, जिससे पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विभिन्न मदों में कितनी जीएसटी जमा नहीं कराई गई। इसमें बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी का मामला नजर आ रहा है। अधिकारी मामले की पूरी जांच में जुटे हुए हैं। इस दौरान आयुक्त आलोक सिंह; अपर आयुक्त अरुण कुमार द्विवेदी और कर अपवंचन शाखा के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
दैनिक जागरण के 10 फरवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “ग्रेटर नोएडा में 13 करोड़ से पानी आपूर्ति की व्यवस्था होगी दुरुस्त” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडाः शहर में जल आपूर्ति के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से 13 ‘करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत नालेज पार्क-पांच में पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा ईटा-एक, दो, जीटा-एक, ओमीक्रोन-एक, 1ए, दो व तीन समेत 21 आवासीय सेक्टरों में निर्बाध जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सलाहकार का चयन किया जाएगा।
सेक्टरों में आए दिन पानी की आपूर्ति की समस्या से जूझना पड़ता है। कई जगह पानी की पाइप लाइन लीक कर रही है। लीकेज के कारण ‘घरों में गंदे पानी की आपूर्ति होती है। लीकेज के कारण ही गंगाजल आपूर्ति भी पूरी क्षमता के साथ शुरू नहीं हो पा रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अनुभवी फर्मों की मदद लेगा। चयनित फर्म तीन साल तक पाइप लाइन के मौजूदा नेटवर्क को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी संभालेगी। पहले चरण में ग्रेनो जोन-तीन व चार के अंतर्गत आने वाले 21 सेक्टरों के लिए कंपनी का चयन किया जाएगा। इस पर करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उधर ग्रेनो वेस्ट स्थित नालेज पार्क-पांच के अधिकतर क्षेत्र में पाइप लाइन न बिछने के आपूर्ति नहीं हो पा रही है। प्राधिकरण ने पूरे सेक्टर में पाइप लाइन बिछाने का टेंडर जारी किया है। एसीईओ एसके सिंह ने बताया कि शहर में पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन दुरुस्त करने के साथ ही जहां नहीं बिछी वहां बिछाया जाएगा।
दैनिक जागरण के 10 फरवरी के अंक में “अवैध खनन करते चार मशीन किए जब्त” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ विभाग ने सख्ती शुरू की है। खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी ने अवैध खनन करते चार जेसीबी जब्त कर आठ लाख रुपये जुर्माना ठोका है। यह कार्रवाई ईकोटेक प्रथम, जारचा और रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में की गई। खनन अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने टीम गठित कर अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी अभियान शुरू किया जाएगा।
खनन अधिकारी के मुताबिक, इस वर्ष जनवरी में बिना अनुमति खनन करने वालों के खिलाफ सख्ती की गई। रात में जिले के अलग-अलग क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान कई जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली आदि में बिना अनुमति अवैध तरीके से मिट्टी व बालू खनन कर ले जाते पाया गया। जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर संबंधित थानों में बंद किए गए हैं। इसके साथ ही आरोपितों के खिलाफ 13,74,630 रुपये को जुर्माना लगाया गया। फरवरी में भी कार्रवाई जारी है। इस महीने अब तक ईकोटेक प्रथम, जारचा और रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर रात में चार जेसीबी को अवैध खनन करते हुए पाया गया। चारों जेसीबी जब्त कर संबंधित कोतवाली में बंद करा दी गई हैं। वहीं आरोपितों के खिलाफ आठ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। खनन अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानों पर रात में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि खनन, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाई जाएगी। इसके बाद अभियान चलाकर अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
Noida News:
नोएडा हिन्दी खबर, 7 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।