Monday, 6 January 2025

कमिश्नरेट के थाना फेस-3 में बनेंगे आवासीय भवन, बजट जारी

Noida News : नोएडा । उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) में तैनात पुलिस कर्मियों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध…

कमिश्नरेट के थाना फेस-3 में बनेंगे आवासीय भवन, बजट जारी

Noida News : नोएडा । उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) में तैनात पुलिस कर्मियों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तेजी के साथ काम कर रही है। गौतमबुद्घनगर पुलिस कमिश्नरेट (Gautam Buddha Nagar Commissionerate) के एक और थाने में जल्द ही सुविधाजनक आवासीय भवनों का निर्माण शुरू किया जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बजट जारी कर दिया है।

Noida News

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) को आधुनिक तकनीक से लैस करने के साथ-साथ उनकी आवासीय और अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए भी काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी  सरकार द्वारा पुलिस कर्मियों को अच्छे आवासीय भवन (Residential buildings) बनाकर दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट (Gautam Buddha Nagar Commissionerate) के थाना फीस-3 में जल्द ही सुविधाजनक आवासीय भवनों का निर्माण शुरू किया जाएगा।

नोएडा में सडक़ हादसों पर लगा थोड़ा ब्रेक, 443 लोगों ने गंवाई जान

गौतमबुद्नगर कमिश्नरेट (Gautam Buddha Nagar Commissionerate) के थाना फेस-3 में बनने वाले आवासीय भवनों (Residential buildings) के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 3 करोड़ 94 लाख 13000 रुपए का बजट जारी कर दिया है। बजट जारी होने के बाद थाना फेस-3 में आवासीय भवनों का निर्माण शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इससे पूर्व भी गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के कई थानों में आवासीय भवनों के निर्माण के लिए बजट जारी किया था।

Noida News :

अधिकतर थानों में आवासीय भवन (Residential buildings) बनकर तैयार हो चुके हैं। इनमें जेवर थाने में हॉस्टल और बैरक, नोएडा के सेक्टर 5 स्थित हरौला के थाना फेस-1 थाना ईकोटेक-3 में टाइप बीके आवासीय भवन का निर्माण शामिल है। Noida News :

अब घंटों का सफर तय होगा मिनटों में, तेजी से हो रही बड़ी तैयारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post