Site icon चेतना मंच

हवाई प्लाट बेचने के बाद दी धमकी, बदमाशों से मरवा कर कहीं फिकवा देंगे

Noida News in Hindi

Noida News in Hindi

Noida News : नोएडा आए दिन भू-माफिया से जुड़ी घटनाओं की खबरें मिलती ही रहती है। जिसपर नोएडा पुलिस की ओर से लंबे समय से कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी नोएडा में भू-माफियाओं के हिम्मत बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच कुछ भू-माफियाओं ने दिल्ली के एक दंपत्ति को सालारपुर खादर में 50 गज का एक हवाई प्लॉट बेच दिया और दंपति से लाखों रुपए ऐंठ लिए। जब दंपत्ति अपने प्लॉट पर कब्जा लेने गए तो भू-माफियाओं ने उन्हें धमकी दी कि तुम्हें बदमाश से मरवा कर कहीं फिंकवा देंगे और तुम्हारा कुछ भी पता नहीं चलेगा। हैरान करने वाली बात यह है कि जब दंपत्ति शिकायत करने  नोएडा कमिश्नरेट पुलिस के पास गया तो वहां उनकी एफआईआर नहीं लिखी गई। जिससे परेशान होकर पीडि़त ने न्यायालय में गुहार लगाई, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट दर्ज हो पाई।

कम कीमत पर प्लॉट दिलाने का दिया था लालच

मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली के संगम विहार निवासी श्रीमती लता देवी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह अपने रिश्तेदार के जरिए डीलर ज्ञानेंद्र थापा से प्लॉट खरीदने की बाबत मिली थी। ज्ञानेंद्र थापा ने उन्हें सलारपुर में सर्किल रेट से कम कीमत पर प्लॉट दिलाने का आश्वासन दिया। ज्ञानेंद्र थापा ने उन्हें आशीष भाटिया, विजय शर्मा और संजीत तोमर से मिलाया। इन लोगों ने खुद को सुदर्शन ग्रुप में पार्टनर बताते हुए उन्हें सलारपुर खादर गांव में प्लॉट दिखाकर बताया कि वह प्राधिकरण में हर प्रकार के कर्ज से मुक्त है तथा उसे पर कोई विवाद नहीं है। 50 वर्ग गज के प्लाट का सौदा 6 लाख में तय हुआ। प्लॉट की 5 फुट की चारदीवारी, गेट लगाने, बिजली सुविधा आदि के नाम पर 18,5000 रूपये अलग से देने की बात हुई। लता के मुताबिक उन्होंने चारों पर विश्वास करते हुए 1 अप्रैल 2022 को बयाने के तौर पर 1,00,000 का चेक दे दिया।

ऐसी हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

इसके बाद नोएडा के अपने प्लाट के लिए लता ने अलग-अलग तिथियों में 7,85,000 रूपये का भुगतान कर दिया। भुगतान होने के बाद 13 अप्रैल 2022 को बंधक सदर तहसील कार्यालय गौतमबुद्धनगर में बैनामा पंजीकृत कर लिया। कुछ समय बाद जब अपने पति के साथ अपने प्लॉट पर गई तो वहां एक अन्य व्यक्ति मिला और उसने बताया कि उक्त प्लाट उसका है। उसने जब बताया कि उसने ज्ञानेन्द्र थापा और अन्य लोगों से प्लॉट खरीदा है, तो पता चला कि चारों ने फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसे हवाई प्लॉट भेज दिया है।

मारने की दी गई धमकी

साथ ही पीडि़ता ने बताया कि वह अपने पति के साथ सेक्टर-51 स्थित मार्केट में आरोपियों के कार्यालय पर मिलने गई तो चारों ने उन्हें जबरन डरा धमकाकर एक कमरे में बंदी बना कर रखा और मारपीट व गाली गलौज की। चारों आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि उनका जनपद के बड़े बदमाशों के साथ रोज का उठना बैठना व खाना पीना है। अगर पैसे अथवा प्लॉट की मांग की तो उसके परिवार को बदमाशों से मरवाकर कहीं फिकवा दिया जाएगा। जिसके बाद आरोपियों में उन्हें धक्के मार कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं।

न्यायालय की मदद से दर्ज हुई रिपोर्ट

आरोपियों द्वारा फर्जी में हवाई प्लाट बेचने के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर लता ने न्यायालय में गुहार लगाई न्यायालय के आदेश पर संजीव तोमर, विजय शर्मा, ज्ञानेंद्र थापा, आशीष भाटिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाना फेस-1 में मामला दर्ज किया गया है।

गन्ना किसानों के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा, FRP बढ़ाने को दी मंजूरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version