Saturday, 12 April 2025

दिल्ली-नोएडा में वांछित बदमाश मुठभेड़ में लंगड़ा

Noida News : थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पैर…

दिल्ली-नोएडा में वांछित बदमाश मुठभेड़ में लंगड़ा

Noida News : थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश लंगड़ा हो गया। इसके पास से तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक, चोरी तथा छीने गए पांच मोबाइल फोन व नगदी बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

ADCP नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-24 थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला पुलिस टीम के साथ सेक्टर-11 मदर डेरी चौराहे के पास बैरियर लगाकर आने जाने वाले संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सेक्टर 56 टी पॉइंट की तरफ से बाइक पर आ रहे एक युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया।

 

पुलिस को देखकर बाइक सवार पीछे मुडक़र भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया तो हड़बड़ी में युवक की बाइक फिसल कर गिर गई। इसके बाद पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने घायल बदमाश को दबोच लिया।

ADCP ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र अवतार सिंह निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली के रूप में हुई। इसके पास से चोरी की एक बाइक तमंचा, कारतूस, 8500 रुपए तथा पांच मोबाइल फोन बरामद हुए। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सोहन सिंह उर्फ सोनू पर नोएडा दिल्ली के विभिन्न थानों में करीब 16 मुकदमे पंजीकृत हैं। इसके अन्य आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी। पकड़ा गया बदमाश चोरी व छिनेती की वारदातों को अंजाम देता था। Noida News :

Big Breaking : नोएडा के कनॉट प्लेस की बिल्डिंग में लगी आग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post