Automobile Sector News : स्लीक डिजाइन, कम कीमत और शानदार माइलेज! जानिए इस जानदार बाइक के बारे में

Tvs xl 100
Automobile Sector News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Sep 2023 06:21 PM
bookmark
Automobile Sector News : जब ऑफिस जाने को देर हो रही हो और सड़क पर ट्रैफिक हो, तो निश्चित तौर पर एक ऐसी गाड़ी याद आती है, जो हमें समय पर ऑफिस पहुंचा सके। यानी एक बाइक, जिसपर ट्रैफिक का कोई खास असर न पड़े। एक ऐसी बाइक, जो स्लीक होने के साथ ही दमदार भी हो। लेकिन यहां बाइक की कीमतें और कम माइलेज की समस्या सामने खड़ी हो जाती है। वैसे तो बाजार में बहुत सारी कंपनियों की अनेकों बाइकें माजूद हैं, लेकिन जब बात आती है कीमत और माइलेज की, तो कई बार कदम वापस खींचने पड़ते हैं। बाइक एक बेहतरीन सवारी तो है, लेकिन उसे खरीदने से पहले कई पहलुओं पर गौर करना भी जरूरी है।

Automobile Sector News in Hindi

बाइकों के साथ क्या हैं समस्याएं? Automobile Sector News : बाजार में मौजूद बाइकों में मोटी कीमतों और कम माइलेज के साथ ही स्टोरेज भी एक बड़ी समस्या होती है। इनमें सामान लाने-ले जाने के लिए आपको या तो कोई थैला रखना होगा, या फिर इसमें डिग्गी लगवानी होगी। लेकिन डिग्गी लगवाने पर पीछे की सीट पर बैठने वाले को दिक्कत हो सकती है। अब बाइक तो लेनी है, लेकिन समस्याओं भी खड़ी हैं। तो ऐसी स्थिति में क्या किया जाए? किस कंपनी की किस बाइक का चुनाव किया जाए। यह एक बड़ी समस्या है। वैसे भी एक ढंग की बाइक की कीमत लगभग 1 लाख या उससे अधिक ही होती है। इसलिए ये जेब की लिहाज से भी परेशान करने वाली बात है। कैसे करें चुनाव? Automobile Sector News : अब अगर हम आपको बताएं कि बाजार में एक ऐसी बाइक मौजूद है, जो दिखने में स्लीक, ताकत में जानदार, कीमत में कम और माइलेज में शानदार है, तो आप क्या कहेंगे? जाहिर है कि आपको यह सबकुछ एक मजाक ही लगेगा। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा भी हो सकता है भला! तो जवाब है, जी हां। बाजार में एक ऐसी भी बाइक मौजूद है, जो स्लीक डिजाइन के साथ ही जानदार ताकत, कम कीमत और शानदार माइलेज के साथ आती है। और तो और, आपको इस बाइक में सामान रखने के लिए पर्याप्त जगह भी मिल जाती है। ऐसी कौन सी बाइक है बाजार में? Automobile Sector News : अब हम आपको बता ही दें कि टीवीएस (TVS) कंपनी की एक कॉम्पैक्ट बाइक बाजार में पहले से मौजूद है। इस बाइक का नाम है टीवीएस एक्सएल 100 (TVS XL100), जो पारंपरिक बाइकों की तुलना में बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध है। साथ ही इसका इंजन एक बेजोड़ ताकत जेनरेट करता है और इसका माइलेज भी शानदार है। TVS कंपनी ने इसका लुक मोपेड जैसा ही रखा है, लेकिन भीड़भाड़ वाली सड़कों के लिए यह एक बेहतरीन और शानदार बाइक का विकल्प है। इसमें आपको खूबसूरत स्लीक डिजाइन के साथ ही सामान लोड करने के लिए भी पूरी जगह मिल जाती है। क्या है तकनीकी विशेषताएं? Automobile Sector News : टीवीएस एक्सएल 100 में 99.7CC का पेट्रोल इंजन है, जो 4.4 BHP का पॉवर जेनरेट करता है। इसका टॉर्क 6.5 NM का है। लेकिन इसका कर्ब वेट मात्र 89 किलोग्राम है और यह बहुत ही हल्की है। इसलिए इसका माइलेज किसी भी बाइक की तुलना में बहुत ही शानदार है। कंपनी का दावा है कि उसकी यह कॉम्पैक्ट बाइक एक लीटर पेट्रोल में आपको 80 किलोमीटर तक पहुंचा सकती है। बाइक को स्टार्ट करने के लिए कंपनी ने इसमें किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों का ही विकल्प दिया है। इसमें आपको ड्रम ब्रेक और एनालॉग स्टाइल वाला स्पीडोमीटर मिलता है। साथ ही इसमें मौजूद फ्यूएल गेज से आपको पता चलता है कि टंकी में कितना पेट्रोल मौजूद है। वेरिएंट और कीमत Automobile Sector News : टीवीएस कंपनी की ओर से TVS XL100 के 6 वेरिएंट उतारे गए हैं। ये सभी वेरिएंट लोगों को आकर्षित करते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत मात्र 44,999 रुपए से शुरू होती है। अगर आप और आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आप इसके टॉप मॉडल तक जा सकते हैं। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 59,695 रुपए है। फिर भी यह बाजार में मौजूद सबसे सस्ती बाइकों में से एक है। इसलिए अगर आप कम कीमत में स्लीक डिजाइन और शानदार माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं, तो इस कॉम्पैक्ट बाइक पर आकर आपकी तलाश पूरी हो सकती है। Automobile Sector News नीतीश कुमार ने किया महिला आरक्षण बिल का खुला समर्थन, कहा तुरंत हो जाति जनगणना देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
अगली खबर पढ़ें

महंगी कार के शौकीन लोगों के लिए आई BMW की नई कार, सब कुछ है खास

BMW 630i
BMW 630i
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Sep 2023 11:23 PM
bookmark
BMW 630i Gran Turismo M Sport Signature: यदि आप महंगी लग्जरी कार के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। दुनिया भर में मशहूर कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने एक नई कार लांच की है। 75.90 लाख रूपये की इस कार में वह सभी फीचर्स दिए गए हैं जो किसी महंगी से महंगी कार में हो सकते हैं। विस्तार आपको बता दें कि बीएमडब्ल्यू (BMW) कार बनाने वाली दुनिया की प्रसिद्ध कंपनी है। जो व्यक्ति एक बार बीएमडब्ल्यू की कार चला लेता है वह इस कंपनी की कार का दीवाना हो जाता है। बीएमडब्ल्यू ने एक नई कार लांच करने का फैसला किया है। इस नई कार को 630i के नाम से लांच किया गया है। कार का पूरा नाम "630 आई ग्रैन टूरिस्मो एम स्पोर्ट सिग्नेचर" (630i Gran Turismo M Sport Signature) रखा गया है। इस कार को महंगी कारों के शौकीन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। BMW 630i की बुकिंग शुरू  BMW की नई कार 630 आई की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। यह पेट्रोल से चलने वाली कार है। इस कार में डीजल वर्जन नहीं दिया जा रहा है। बीएमडब्ल्यू के अधिकारिक सूत्रों का दावा है कि बड़ी संख्या में लोग कार की बुकिंग करा रहे हैं। कार की असेंबलिंग का काम बीएमडब्ल्यू की चेन्नई में स्थित फैक्ट्री में किया जा रहा है।

ये 5 जगह नोएडा में बन जाती हैं न्यूयार्क, नोएडा की नार्ईट लाइफ युवाओं में फेमस

अनोखे फीचर्स हैं BMW 630i में BMW 630i Gran Turismo M Sport Signature कार में सभी अत्याधुनिक फीचर दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू 630 आई में स्वूपिंग बॉडी स्टाइल, कूप जैसी रूफ, सिग्नेचर बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल और लेजर एलईडी हैडलाइट्स लगाई गर्ई र्हं। इसके अलावा इसमें 12.3 इंच का फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट यूनिट, पीछे की सीट के यात्रियों के लिए दो 10.25 इंच के टचस्क्रीन मॉनिटर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले की सुविधा प्रदान की गई है। इस कार में 16-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, बीएमडब्ल्यू का जेस्चर कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग भी दिए गए हैं, जो इस कार को बाकी सभी से अलग बनाती है। वहीं अगर हम इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो कार में आपको 6 एयरबैग, अटेंटिवनेस असिस्टेंस, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डीडिफरेंशियल लॉक कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग आदि कई तरह के खास फीचर्स देखने को मिलेंगे बीएमडब्ल्यू की इस कार में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार में ऑटोमैटिक 8 ग्येर वाला ग्येर बॉक्स लगाया गया है। कुल मिलाकर यह एक अद्भुत कार है।

AI Fraud : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर लाखों की ठगी

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।