Kareena Kapoor Birthday Special- जब करीना कपूर ने बॉबी देओल से लिया था अपने अनबन का बदला

Picsart 23 09 21 07 56 42 729
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Sep 2023 01:32 PM
bookmark
Kareena Kapoor Birthday Special- करीना कपूर बॉलीवुड ही एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं। इनका आज जन्मदिन है। इनका जन्म मुंबई में 21 सितंबर 1980 में हुआ था। आज ये अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। आज इनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं इनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें - कपूर खानदान की बेटी करीना कपूर ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के चलते खूब नाम कमाया। करीना की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। जितनी इनकी प्रोफेशनल लाइफ के लोग दीवाने हैं उससे कहीं ज्यादा दीवाने लोग इनकी पर्सनल लाइफ के हैं। करीना हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इन्होंने सैफ अली खान से शादी की है। लेकिन सैफ से पहले करीना शाहिद कपूर पर दिल हार बैठी थीं और उनके प्यार में इस कदर दीवानी थीं कि वो शाहिद का नाम प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को रिकमेंड करने से भी नहीं कतराती थीं।

Kareena Kapoor Birthday Special-

करीना की वजह से बॉबी देओल हुए फ़िल्म से बाहर:-

दरअसल करीना (Kareena Kapoor) की फ़िल्म 'जब वी मेट' के लिए पहले बॉबी देओल को सेलेक्ट किया गया है, लेकिन उन दिनों करीना और शाहिद का इश्क़ काफी ज्यादा चर्चा में था। करीना ने भी शाहिद का नाम रिकमेंड किया था। इसके बाद किसी और को इस फ़िल्म में कास्ट करने का सवाल ही नहीं पैदा होता। सब इनकी ऑन गोइंग केमिस्ट्री को स्क्रीन पर एक साथ देखना भी चाहते थे इसीलिए शाहिद इस फ़िल्म के लिए एक बेहतर चॉइस थे।

करीना ने लिया था बॉबी देओल से बदला:-

ऐसा माना जाता है कि करीना (Kareena Kapoor) ने जब वी मेट फ़िल्म के दौरान बॉबी से बदला लिया था। दोनों के बीच दूरियां फ़िल्म 'अजनबी' बढ़ी थी। उसी समय करीना और बिपाशा की लड़ाई भी हुई थी जिसके बारे में तो सभी को पता है। इसके बाद हुआ ये की बॉबी की पत्नी तान्या, बिपाशा बसु की ड्रेस में उनकी कुछ मदद कर रही थीं। ऐसा करते हुए करीना की मां ने देख लिया था। फिर दोनों में बहस होने लगी। इस वजह से करीना और तान्या के रिश्ते में भी खटास पैदा हो गई थी। इसीलिए जब वी मेट की जब बात आई तो उन्होंने शाहिद कपूर को साइन करवा लिया। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि बॉबी को इसकी खबर भी नहीं दी गई थी। उन्हें तो कुछ महीने के बाद मीडिया से ये बात पता चलीl थी।

Ayushman Khurana Birthday Special- क्या आप जानते हैं आयुष्मान खुराना का 'Beach' वाला किस्सा ?

टर नोएडा/ नोएडाका नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo|YouTube
अगली खबर पढ़ें

जवान की सफलता के साथ शाहरूख खान ने रिवील की 'Dunki' की रिलीज डेट, किया खास ऐलान

WhatsApp Image 2023 09 16 at 12.28.08 AM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Sep 2023 06:31 PM
bookmark
Dunki Release Date : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दोनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जवान (Jawan)' की सफलता को इंजॉय कर रहे हैं। 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'जवान (Jawan)' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और जबरदस्त कमाई के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डालें। अब इस फिल्म के सक्सेस के साथ ही किंग खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया है।

फैंस को है शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म Dunki का बेसब्री से इंतजार -

7 सितंबर को रिलीज हुई किंग खान की फिल्म 'जवान (Jawan)' सुपर डुपर हिट हुई है। एटली के निर्देशन में बनी फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा जैसे कई सितारे नजर आए। फिल्म में संजय दत्त का कैमियो भी देखने को मिला। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तगड़ी कमाई की। अब इस फिल्म की सफलता के बाद दर्शकों को किंग खान की अगली फिल्म 'Dunki' का बेसब्री से इंतजार है। अब दर्शकों का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल किंग खान 'जवान' के सक्सेस इवेंट के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

Dunki Release Date Announced:

जैसा कि आप सभी जानते हैं साल 2023 किंग खान के लिए बेहद स्पेशल रहा। इस साल किंग खान ने बैक टू बैक दो सुपर डुपर हिट फिल्में दी। नए साल की शुरुआत के साथ ही 26 जनवरी को अभिनेता की फिल्म 'पठान (Pathaan) सिनेमाघरों में रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद सितंबर में 'जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब साल के अंत में शाहरुख खान एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आने वाले हैं। जवान इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा कि -"माशाल्लाह भगवान पठान के साथ बहुत दयालु रहे हैं और उससे भी ज्यादा जवान के साथ। हमने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से शुरुआत की फिर जन्माष्टमी के मौके पर हमने जवान रिलीज की। अभी नया साल और क्रिसमस आने वाला है। उसमें हम ' डंकी' लेकर आएंगे। मैं सभी धर्म को मानता हूं, वैसे भी जब मेरी फिल्म रिलीज होती है, तो उस दिन ईद होती है। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं।"

लिफ्ट हादसे पर सख्त सीईओ, लापरवाही से लिफ्ट हादसा हुआ तो जिम्मेदार होंगे बिल्डर व एओए

ग्रेटर नोएडा/ नोएडाका नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo|YouTube
अगली खबर पढ़ें

'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर ' जवान की स्क्रिप्ट में नहीं था ये डायलॉग, स्क्रिप्ट राइटर का खुलासा

WhatsApp Image 2023 09 14 at 12.00.21 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 06:28 AM
bookmark
Jawan Movie : शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जवान 'ब्लॉकबस्टर साबित हुई इस फिल्म के एक-एक डायलॉग दर्शकों को बेहद पसंद आया। लेकिन फिल्म का एक डायलॉग जिस पर सिनेमाघरों खूब सीटियां बजी, दर्शकों की जुबान पर बस गया। डायलॉग था 'बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर '... शाहरुख खान का यह डायलॉग बहुत पॉपुलर हुआ। फिल्म जवान (Jawan Movie) में शाहरुख खान द्वारा बोले गए डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर' को लोग आर्यन खान के केस से भी जोड़कर देखने लगे। अब फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर ने इस डायलॉग से जुड़ा एक खुलासा किया है।

स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था ये डायलॉग -

फिल्म जवान के स्क्रिप्ट राइटर सुमित अरोड़ा ने बताया कि जवान फिल्म का चर्चित डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर' स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था। इस सीन के समय विक्रम राठौर यानी शाहरुख खान की एंट्री बिना किसी डायलॉग के थी लेकिन शूटिंग के वक्त ऐसा महसूस हुआ कि इस वक्त कोई डायलॉग होना चाहिए। सुमित अरोड़ा का कहना है कि जब अचानक मुझे सेट पर बुलाया गया और मुझे उसे मूवमेंट के लिए डायलॉग पूछा गया तो मेरे मुंह से यूं ही निकल आया ' 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर' यह डायलॉग निर्देशक एकली और शाहरुख खान सर दोनों को ही सही लगा और इसी डायलॉग के साथ शॉट ले लिया गया। नतीजा सबके सामने है, फिल्म का ये डायलॉग हर तरफ सुर्खियों में छाया हुआ है।

खूब कमाई कर रही Jawan Movie:

इटली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हर तरफ बस इसी फिल्म के चर्चे हैं। शाहरुख खान, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, दीपिका पादुकोण, नयनतारा जैसे सितारों से सजी ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

Ayushman Khurana Birthday Special- क्या आप जानते हैं आयुष्मान खुराना का 'Beach'वाला किस्सा ?