Jawan Movie Review: शाहरुख खान की 'जवान' ने जीता दिल, सोशल मुद्दों पर रोशनी डालती फिल्म साबित हुई ब्लॉकबस्टर

Picsart 23 09 07 13 14 58 557
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:46 AM
bookmark
Jawan Movie Review | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 7 सितंबर 2023 | Bollywood News
Jawan Movie Review: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म 'जवान' आज सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। एक तरफ सिनेमाघरों में दर्शन स्क्रीन पर शाहरुख खान को देखकर नाच रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी हर तरफ बस 'जवान' (Jawan) फिल्म के ही चर्चे छाए हुए हैं।

'जवान' फिल्म की जबरदस्त शुरुआत-

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने आज जबरदस्त ओपनिंग की है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही है कि पहले ही दिन फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। अकेले भारत में ही फिल्म के 70 से 75 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही है।

कई अहम मुद्दों को उठाती फ़िल्म ने जीता दिल -

फिल्म जवान को लेकर जो सोशल मीडिया अपडेट सामने आए हैं, उसके मुताबिक ये फिल्म न सिर्फ एक्शन से भरपूर है बल्कि फिल्म में समाज से जुड़े कई अहम मुद्दे भी उठाए गए हैं। जैसे किसान आत्महत्या, देश के मेडिकल सेक्टर की कंडीशन जैसे कई विभिन्न मुद्दों पर फिल्म के माध्यम से प्रकाश डाला गया है। फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है। वही विजय सेतुपति एवं नयनतारा के किरदार भी काफी महत्वपूर्ण है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone in Jawan) का फिल्म में 20 मिनट का रोल है और इस 20 मिनट में ही दीपिका ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। वहीं संजय दत्त (Sanjay Dutt in Jawan) का कैमियो भी दर्शकों को बेहद पसंद आया।

Jawan Movie Review:

'जवान' फिल्म की कहानी स्पेशल टॉक्स फोर्स के जवान विक्रम राठौर (Shahrukh Khan) की कहानी है। विक्रम राठौर मुंबई की एक मेट्रो ट्रेन को हाईजैक कर सरकार से अपनी मांगे पूरी करवाता है जिसमें उसके साथ 6 लड़कियां भी मिली हुई है। विक्रम राठौर की काली गायकवाड से पुरानी दुश्मनी है। काली एक बड़ा बिजनेसमैन है जो सेना के जवानों को आर्म्स सप्लाई करता है। फिल्म में विक्रम राठौर का एक बेटा भी है जिसका नाम है आजाद। विक्रम राठौर और आजाद दोनों का किरदार शाहरुख खान ने निभाया है। विक्रम राठौड़ और काली गायकवाड के बीच दुश्मनी क्यों है यह एक इंट्रेस्टिंग कहानी है जिसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी। फिल्म 'जवान' का फर्स्ट हाफ ट्विस्ट और टर्न्स से भरा हुआ है। दर्शक बिना बोर हुए हर सेकंड बस इसी इंतजार में उत्सुक रहेंगे कि फिल्म में आगे क्या होने वाला है। इस फिल्म में सिर्फ एक ही कहानी नहीं है बल्कि छोटी-छोटी कई कहानियां जुड़ी हुई है। एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान ' एंटरटेनमेंट से भरपूर है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो बिना झिझक पूरे उत्साह के साथ फिल्म देखने जा सकते हैं।

Fukrey 3 Trailer: जबरदस्त ट्रेलर में दिखा ' फुकरे पलटन' का मजेदार अंदाज, 10 साल पुरानी यादें कर रहा ताजा

अगली खबर पढ़ें

Thank You For Coming Trailer: बेडरूम की बातें अब होगी सार्वजनिक, देखें भूमि पेडणेकर की फिल्म 'Thank You For Coming' का ट्रेलर

Picsart 23 09 06 17 48 33 537
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:42 PM
bookmark
Thank You For Coming Trailer : बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडणेकर अपनी अपकमिंग फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी फिलहाल फिल्म का मजेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।

Thank You For Coming Trailer Out-

 
View this post on Instagram
 

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar)

एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' में बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडणेकर मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगी। इस फिल्म में भूमि पेडणेकर के अलावा कुशा कपिला, शिवानी और बिग बॉस 13 फेम अभिनेत्री शहनाज गिल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगी। इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता करण कुंद्रा का कैमियो रोल देखने को मिलेगा।

सेक्सुअल समस्या पर आधारित है फिल्म -

'फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग' (Thank You For Coming) के ट्रेलर से यह साफ हो गया है कि ये फिल्म औरतों की सेक्सुअल समस्या को उठा रही है। आज के बदलते समय में भी, जब समाज में सेक्स को एक टैबू की तरह देखा जाता है, खास तौर पर औरतें इसके बारे में चर्चा करने से भी कतराती हैं, ऐसे में इस फिल्म के माध्यम से हर औरत की सेक्स से जुड़ी समस्या को सबके सामने रखने का प्रयास किया जा रहा है। फिल्म में अभिनेत्री भूमि पेडणेकर एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही है, जो सेक्सुअल रिश्ते में होने के बावजूद, इससे खुश नहीं है। वही कुशा कपिला, शिवानी बेदी और शहनाज गिल भूमि पेडणेकर को इस समस्या से मुक्ति दिलाने का प्रयास करते नजर आएंगी। ट्रेलर में अनिल कपूर और करण कुंद्रा को भूमि के लव इंटरेस्ट के रूप में दिखाया गया है। ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग है अब देखना होगा कि फिल्म की कहानी दर्शकों को कितनी पसंद आएगी।

Fukrey 3 Trailer: जबरदस्त ट्रेलर में दिखा 'फुकरे पलटन' का मजेदार अंदाज, 10 साल पुरानी यादें कर रहा ताजा

ग्रेटर नोएडा/ नोएडाका नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo|YouTube
अगली खबर पढ़ें

Fukrey 3 Trailer: जबरदस्त ट्रेलर में दिखा 'फुकरे पलटन' का मजेदार अंदाज, 10 साल पुरानी यादें कर रहा ताजा

Picsart 23 09 06 09 12 54 843
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Sep 2023 02:56 PM
bookmark
Fukrey 3 Trailer | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 6 सितम्बर 2023 | Bollywood News ।
Fukrey 3 Trailer Out - साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'फुकरे' तो आप सबको याद ही होगी ? पंकज त्रिपाठी, रिचा चड्ढा, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, अली ज़फ़र जैसे सितारों से सजी फिल्म 'फुकरे' उस साल की सुपर डुपर हिट कॉमेडी फिल्म थी। इसके बाद साल 2017 में इसका दूसरा पार्ट 'Fukrey Return' आया। इसका दूसरा पार्ट भी दर्शकों को बेहद पसंद आया और फिल्म सुपर हिट हुई। अब एक बार फिर फुकरे पलटन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। जल्द ही फुकरे सीरीज का तीसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

Fukrey 3 Trailer -

'फुकरे 3' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 51 सेकंड के ट्रेलर को देखकर ही आप हंसी से लोगो हो जाएंगे। 'फुकरे 3' का ट्रेलर आपको 10 साल पहले 'फुकरे' की यादों में ले जाएगा। ट्रेलर की शुरुआत फुकरे पलटन के उसी स्कूल से होती है, जहां पर फुकरे पलटन लगातार फेल हो रही थी। चूचा यानी वरुण शर्मा (Varun Sharma) की मजेदार स्पीच के साथ ट्रेलर की जबरदस्त होती है। 'फुकरे 3' में भोली पंजाबन यानी रिचा चड्ढा (Richa Chaddha) चुनाव लड़ते नजर आने वाली हैं, जिसकी एक झलक ट्रेलर में देखने को मिली है।

कब रिलीज होगी फिल्म -

साल 2017 में फुकरे रिटर्न्स के रिलीज होने के पूरे 5 साल बाद अब 28 सितंबर 2023 को इसका तीसरा पार्ट 'Fukrey 3' रिलीज होगा। इस धमाकेदार फिल्म को देखने के लिए अभी आपको 20 दिन का और इंतजार करना पड़ेगा, तब तक देखिए इसका मजेदार ट्रेलर।

देखें 'Fukrey 3 Trailer' यहां -

 
View this post on Instagram
 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

Sargun Mehta Birthday Special- ऑडिशन में फेल हो गई थी, 7 बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत चुकी अभिनेत्री, फिर उसी शो को किया होस्ट

ग्रेटर नोएडा/ नोएडाका नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo|YouTube