सलमान ने बताया क्यों नहीं किया 'सितारे ज़मीन पर', बोले- 'मैंने हां कह दी थी...

सलमान ने बताया क्यों नहीं किया 'सितारे ज़मीन पर', बोले- 'मैंने हां कह दी थी...
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jun 2025 09:57 AM
bookmark
Bollywood News: आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार 20 जून को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में फिल्म की एक भव्य स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस स्क्रीनिंग में जहां शाहरुख खान, रेखा, फराह खान, विकी कौशल, आशा भोसले जैसे सितारे नजर आए, वहीं सलमान खान की मौजूदगी ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा।

सलमान-आमिर की मज़ेदार बातचीत

रेड कार्पेट पर सलमान खान और आमिर खान एक साथ मीडिया के सामने आए और दोनों ने एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती भी की। कैमरे के सामने दोनों की बातचीत ने सभी का ध्यान खींचा, खासकर तब जब सलमान ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' पहले उन्हें ऑफर की गई थी और उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी थी। सलमान ने हंसते हुए कहा, “इसने (आमिर ने) कहानी नहीं बताई ना पिक्चर की? इसने मेरे को बुलाया था ये सब्जेक्ट देखने के लिए... मैं चला गया, मुझे बहुत अच्छी लगी पिक्चर... मैंने हां भी कह दी। फिर मुझे फोन आता है कि, ‘मैं कर रहा हूं पिक्चर।’” सलमान की ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

'मैंने इतनी तारीफ की कि आमिर ने खुद फिल्म कर ली'

सलमान ने आगे कहा कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट की इतनी तारीफ कर दी थी कि आमिर को खुद ही वह फिल्म करनी पड़ी। मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा, “मैंने इतनी तारीफ की थी पिक्चर की कि आमिर बोला, 'मैं फाड़ दूंगा इस पिक्चर में'... ये आउटस्टैंडिंग है।” इस मज़ेदार खुलासे ने यह साफ कर दिया कि फिल्म की शुरुआत में आमिर इसे प्रोड्यूस करने के साथ-साथ किसी और एक्टर के साथ बनाने का मन बना रहे थे, और उन्होंने इसीलिए सलमान को स्क्रिप्ट सुनाई थी। लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही फिल्म करने का फैसला लिया।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

स्क्रीनिंग में सितारों की चकाचौंध

स्क्रीनिंग के मौके पर सलमान ऑल ब्लैक लुक में नजर आए और हमेशा की तरह स्टाइलिश दिखे। इस इवेंट में आमिर खान के बेटे जुनैद खान, बेटी इरा खान और दामाद नुपुर शिखरे भी पहुंचे। फिल्म से जुड़ी भावनात्मक और प्रेरणादायक थीम को देखते हुए यह स्क्रीनिंग एक खास माहौल में आयोजित की गई थी, जिसमें न सिर्फ फिल्म की झलक दिखाई दी, बल्कि कई पुरानी यादें भी ताज़ा हुईं।  
अगली खबर पढ़ें

अभिषेक की ‘लापता’ पोस्ट ने बढ़ाई हलचल, क्या है 'गायब होने' की असल वजह?

अभिषेक की ‘लापता’ पोस्ट ने बढ़ाई हलचल, क्या है 'गायब होने' की असल वजह?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:25 PM
bookmark

Abhishek Bachchan :  बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने न केवल उनके प्रशंसकों को हैरानी में डाल दिया, बल्कि इंडस्ट्री में भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "मैं एक बार लापता होना चाहता हूं.. एक ऐसी पंक्ति, जिसने उनकी मानसिक स्थिति, पारिवारिक जीवन और करियर को लेकर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया। लेकिन जब इस पोस्ट की परतें खुलीं, तो तस्वीर कुछ और ही निकली।

क्या है इस भावुक पोस्ट के पीछे की हकीकत?

अभिषेक ने अपने पोस्ट में जो लिखा, वह एक साधारण कवितात्मक पंक्ति नहीं थी, बल्कि उनकी आगामी फिल्म 'कालीधर लापता' की थीम का हिस्सा थी। उन्होंने लिखा, “जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए, अब जरा सा वक्त, अब अपने लिए चाहता हूं। इसे पढ़कर ऐसा प्रतीत हुआ मानो वे निजी जीवन से थक गए हों। लेकिन इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने अगली पोस्ट में इस रहस्य से पर्दा हटा दिया।

अभिषेक ने फिल्म का फर्स्ट लुक साझा करते हुए स्पष्ट किया कि उनका 'मिसिंग' पोस्ट दरअसल उनकी अगली फिल्म का क्रिएटिव प्रमोशन था। पोस्टर में वो एक बच्चे के साथ पेड़ की डाल पर बैठे दिखते हैं और कैप्शन में लिखा है – "कभी-कभी, खो जाना कोई चक्कर नहीं होता, बल्कि यहीं से असली कहानी शुरू होती है। फिल्म की कहानी एक ऐसे आम आदमी पर केंद्रित है जो पारिवारिक जिम्मेदारियों के बोझ से थक चुका है और आत्म-खोज की यात्रा पर निकलता है। यह आज के समय में हर उस इंसान की कहानी है जो भीतर से टूटा हुआ है पर बाहर से मुस्कुराता रहता है।

सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ी बहस?

अभिषेक आम तौर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर निजी जीवन के बारे में बहुत कम साझा करते हैं। ऐसे में उनकी यह पोस्ट बहुतों को व्यक्तिगत संकट का संकेत लगी। कुछ ने इसे पारिवारिक तनाव का संकेत माना, तो कुछ ने इसे किसी मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या से जोड़ा। हालांकि, अभिनेता ने बिना देर किए स्पष्ट कर दिया कि यह पोस्ट उनकी आने वाली फिल्म के प्रमोशनल कैंपेन का हिस्सा थी। अभिषेक बच्चन हाल ही में 'हाउसफुल 5' में नज़र आए, जहां उन्होंने एक बार फिर हास्य की दुनिया में वापसी की। इससे पहले वो 'बी हैप्पी' और 'आई वांट टू टॉक' जैसी ओटीटी फिल्मों में दिख चुके हैं।    Abhishek Bachchan

टूटे से नहीं टूटेगा कोहली का यह रिकॉर्ड, बाकी बल्लेबाजों के लिए महज सपना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

फिर चला आमिर खान का जादू, 'सितारे ज़मीं पर' ने एडवांस बुकिंग में मारी बाज़ी

फिर चला आमिर खान का जादू, 'सितारे ज़मीं पर' ने एडवांस बुकिंग में मारी बाज़ी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2025 09:36 PM
bookmark
Aamir khan :  बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की चर्चित फिल्म 'सितारे ज़मीं पर' कल  20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। लेकिन उससे पहले ही इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अब तक लगभग 3.61 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो आमिर खान की ब्रांड वैल्यू और दर्शकों की उत्सुकता का साफ संकेत देता है।

हिंदी संस्करण बना दर्शकों की पहली पसंद

प्रमुख बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सेकनिल्क के मुताबिक, पहले ही दिन फिल्म ने ₹99.74 लाख की एडवांस बुकिंग से कमाई की। देशभर में 6,128 शो में 38,770 से अधिक टिकटें बिकीं। खास बात यह रही कि हिंदी संस्करण में ही ₹90.64 लाख का योगदान दर्ज हुआ, जिसमें 5,764 शो और 29,689 टिकटें शामिल रहीं। यह दर्शाता है कि फिल्म की मूल भाषा में ही दर्शकों की सबसे अधिक दिलचस्पी है।

दिल्ली में दर्शकों का सबसे अधिक उत्साह

क्षेत्रीय स्तर पर बात करें तो दिल्ली सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरा है, जहाँ से 24.09 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग दर्ज की गई। इसके बाद महाराष्ट्र से 15.73 लाख और तेलंगाना से 12.47 लाख रुपये की अग्रिम कमाई हुई है। यह दर्शाता है कि महानगरों में फिल्म के प्रति जबरदस्त उत्साह है। निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले तैयार की गई है। फिल्म में आमिर खान के साथ अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में हैं। इसके अतिरिक्त, फिल्म से 10 नए कलाकारों को भी लॉन्च किया जा रहा है—जिनमें अरुश दत्ता, गोपीकृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे नाम शामिल हैं। इन नए चेहरों ने फिल्म को और अधिक जीवंत बनाने का काम किया है।

फिल्म को मिला सेंसर बोर्ड की मंज़ूरी

मंगलवार को 'सितारे ज़मीं पर' को CBFC से आधिकारिक प्रमाणन प्राप्त हो गया है। यह साफ़ करता है कि पहले सामने आई उन रिपोर्टों में कोई दम नहीं था, जिनमें सेंसर प्रमाणपत्र को लेकर रिलीज में बाधा की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि यह भी खबरें आई थीं कि आमिर खान ने कुछ दृश्यों में बदलाव को लेकर आपत्ति जताई थी, पर अब फिल्म को हरी झंडी मिल गई है।

'तारे ज़मीं पर' की संवेदनशील थीम पर आधारित

2008 में आई फिल्म 'तारे ज़मीं पर' की भावनात्मक थीम को आगे बढ़ाते हुए, 'सितारे ज़मीं पर' भी बच्चों की मानसिक जटिलताओं और विशेष आवश्यकताओं को केंद्र में रखकर एक प्रेरणादायक कहानी को पर्दे पर लाने का प्रयास करती है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म न केवल आमिर की वापसी को सफल बनाएगी, बल्कि एक संवेदनशील सामाजिक संदेश भी देगी।    Aamir khan

 

तेजस्वी का पीएम मोदी पर तीखा वार, गरियाने से नहीं चलेगा, हिसाब दें मोदी जी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।