महिला किसान ने 5 गायों से की शुरुआत, आज डेयरी फार्म से कर रही लाखों की कमाई

COWS
Success Story
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 07:49 AM
bookmark

Success Story : कर्नाटक के तुमकुरु जिले के सूखाग्रस्त कोराटागेरे तालुका की रहने वाली राजेश्वरी,गौ पालन के क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाढ़ रही हैं। आज उनके पास 40 से अधिक गायें हैं और वह रोजाना 600 लीटर से अधिक दूध का उत्पादन कर रही हैं। पर ये कामयाबी इतनी आसानी से नहीं मिली ,लंबे संघर्ष के बाद वो इस मक़ाम तक पहुंची है। और आज़ गौपालन से लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं।

5 गायों से की शुरुआत 

राजेश्वरी ने पांच साल पहले सिर्फ 5 गायों के साथ डेयरी फार्मिंग की शुरुआत की थी। आज राजेश्वरी ने अपनी मेहनत से अपने फार्म को काफी बढ़ा लिया है, जिसमें अब 46 गायें है। इन गायों से हर रोज़ 650 लीटर दूध का उत्पादन होता है। डेयरी क्षेत्र में उनकी उपलब्धि के लिए Indian Dairy Association (आईडीए) ने उन्हें बेंगलुरु में सर्वश्रेष्ठ महिला डेयरी किसान का पुरस्कार प्रदान किया है। आज राजेश्वरी से प्रेरणा लेकर दूसरे लोग भी गौपालन कर अपना रोज़गार बढ़ा रहे हैं।

5 साल पहले की शुरुआत

राजेश्वरी की सफलता की कहानी 2019 में शुरू हुई, जब 39 साल की उम्र में उन्होंने घर पर ही गाय पालना शुरू किया। शुरू में उन्हे काफी दिक़्क़त का सामना करना पड़ा, जिसमें चारे की आपूर्ति से लेकर पशु चिकित्सा देखभाल जुटाना शामिल था। कर्नाटक में वो जहां रहती थी वहां पर चारे और पानी की हमेशा किल्लत रहती है। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और मक्का और कपास के बीज की खेती करने के लिए पड़ोसी किसानों से पट्टे पर जमीन ली और खेती की, ताकि मवेशियों को हरा चारा और अनाज मिल सके। इस प्रयोग में उन्हें सफलता मिली।

महीने में 7 लाख की कमाई Success Story

राजेश्वरी ने कहा कि कड़ी मेहनत के कारण, उन्हे दुग्ध उत्पादन में फायदा होने लगा।  इसके बाद उन्होंने धीरे- धीरे गायों की संख्या बढ़ानी शुरू कर दी। आज उनके पास अधिक दूध क्षमता की जर्सी और होल्स्टीन फ़्रीज़ियन नस्लों की गायें हैं।  राजेश्वरी ने बताया कि आज मेरे पास 46 गायें हैं।  राजेश्वरी का फार्म कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) को प्रतिदिन 650 लीटर दूध का देता, जिससे 7 लाख रुपये की मासिक आय होती है। उन्होंने अपनी गायों की देखभाल और रखरखाव करने के लिये चार श्रमिकों को नौकरी पर रखा हुआ है। राजेश्वरी को उनकी उपलब्धियों के लिए कई पुरुस्कार भी मिल चुके हैं।

अपने सपने को छोड़ संभाला पिता का कारोबार, आज 40 से ज्यादा देशों में है पहुंच

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Sony-Zee Merger Cancelled, सोनी ने शर्ते न मानने पर तोड़ी जी से डील

Sony-Zee Merger Cancelled, सोनी ने शर्ते न मानने पर तोड़ी जी से डील
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:46 AM
bookmark
Sony-Zee Merger Cancelled: एंटरटेनमेंट जगत की 2 बड़ी कंपनियों जी और सोनी की मर्जर की डील जैसी कि आशंका जताई जा रही थी, अब कैंसिल हो गई है। दोनों कंपनियों के बीच इस डील को 21 दिसंबर 2023 तक पूरा होना था, लेकिन सोनी ने मर्जर खत्म करने के लिए जी को आज, 22 जनवरी को डील कैंसिल करने का लेटर भेजा है। सोनी ने जी पर शर्तों के कथित उल्लंघन का आरोप लगाते हुए, 90 मिलियन डॉलर यानी करीब 748 करोड़ रुपए की टर्मिनेशन फीस भी मांगी हैं।

Sony-Zee Merger Cancelled: दोनों के बीच विवादों के चलते टूटी डील

आशंकाओं के अनुरूप फैसला लेते हुए सोनी ने मर्जर खत्म करने का निर्णय लिया और इसके लिए जी को डील कैंसिल करने का लेटर भेज दिया। दोनों कंपनियों के बीच विवाद के कारण सोनी ने ये निर्णय लिया। दोनों कंपनियों के बीच मुख्य विवाद इस बात को लेकर है कि नई कंपनी को लीड कौन करेगा? 2021 में दोनों कंपनियों के बीच मर्जर को लेकर हुए एग्रीमेंट के मुताबिक पुनीत गोयनका को नई कंपनी का नेतृत्व करना था। लेकिन पुनीत गोयनका सेबी के एक आदेश के कारण एक कानूनी लड़ाई में फंस गए। इसलिए सोनी एंटरटेनमेंट अब नियामक जांच के बीच उन्हें सीईओ के रूप में नहीं देखना चाहता है। हालांकि, बाद में शेयर मार्केट को रेगुलेट करने वाली संस्था सेबी की जांच के कारण सोनी ने गोयनका को CEO बनाने से मना कर दिया। सोनी अपने भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एनपी सिंह को नई कंपनी का सीईओ बनाने की वकालत कर रहा था। लेकिन पुनीत गोयनका इसके लिए तैयार नहीं थे। जी ने लेटर मिलने के बाद बोर्ड मीटिंग की है। बोर्ड सभी उपलब्ध विकल्पों पर विचार कर रहा है। सोनी के दावों को खारिज करते हुए, जी ने सोनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी संकेत दिया।

पुनीत गोयनका ने बताया Sony-Zee Merger Cancelled को बताया प्रभु का संकेत

https://twitter.com/punitgoenka/status/1749335261656531069 आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे जी के एमडी पुनीत गोयनका ने इस डील के कैंसिल होने को प्रभु का संकेत बताया। पुनीत गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, "जैसे ही मैं प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर के लिए आज सुबह-सुबह अयोध्या पहुंचा, मुझे एक मैसेज मिला कि जिस डील पर काम करने में मैंने 2 साल बिताए हैं, वह मेरे सभी प्रयासों के बावजूद फेल हो गई। मेरा मानना है कि यह प्रभु का संकेत है। मैं पॉजिटिव रूप से आगे बढ़ने और भारत की टॉप मीडिया कंपनी को उसके सभी स्टॉक होल्डर्स के लिए मजबूत करने की दिशा में काम करने का संकल्प लेता हूं। जय श्री राम।"

सोनी ने भी दी सफाई, Sony-Zee Merger Cancelled

सोनी की ओर से इस डील के कैसिल होने के बाद इसको लेकर बयान जारी किया गया है। सोनी ने इस बयान को जारी करते हुए कहा गया है कि "हम 21 जनवरी की समय सीमा तक मर्जर पर सहमत नहीं हो सके। 2 साल तक चले नेगोशिएशन के बाद भी हमारा मर्जर नहीं होने से, हम बेहद निराश हैं। हम इस तेजी से बढ़ने वाले मार्केट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एंटरटेनमेंट देने के लिए कमिटेड हैं।"

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

एकदम फ्री हैं JIO की ये सर्विसेस, जानें किन यूजर्स को मिलेगा फायदा

एकदम फ्री हैं JIO की ये सर्विसेस, जानें किन यूजर्स को मिलेगा फायदा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:27 PM
bookmark
Jio Offers :टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने करोड़ो यूजर्स की सुविधाओं का खास ध्यान रखती है। इसके लिए वह समय-समय पर सस्ते और मंहगे दोनों तरह के प्लान ऑफर करती है ताकि यूजर्स को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। जियो ने भारतीय टेलिकॉम मार्केट में कदम रखते ही अन्य के मार्केट को एकदम खत्म कर दिया था। अब कंपनी का फोकस 5G और ब्राडबैंड पर है। कंपनी की ओर से यूजर्स को बहुत सी ऐसी सुविधाएं दी जा रही हैं जो आपको निश्चित तौर पर आकर्षित कर सकती हैं। अगर आप भी JIO के सब्सक्राइबर हैं तो क्या आप भी जानते है कि कंपनी के ये ऑफर्स आपके लिए एकदम फ्री हैं। इन सेवाओं के लिए आपको अलग से भुगतान नहीं करना होगा। आइए जानते हैं इनके बारे में

जिओ दे रहा है अनलिमिटेड 5G डाटा

अगर आप JIO के सब्सक्राइबर हैं और आपने 239 रुपये या इससे ज्यादा के प्रीपेड प्लान से रिचार्ज किया है तो आपको एकदम फ्री अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है। कंपनी आपको अनलिमिटेड 5G डाटा और हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के दे रही है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पास 5G फोन और क्षेत्र में 5G की सेवा उपलब्ध होनी चाहिए।

JIO फाइबर कनेक्शन जीरो इंस्टॉलेशन चार्ज के साथ

अगर आप घर या ऑफिस में कंपनी का केबल आधारित ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेते हुए WiFi लगवाना चाहते हैं तो आप बिना किसी भुगतान के यह कनेक्शन ले सकते हैं। अगर आप JIO फाइबर कनेक्शन लेते हुए 6 महीने का रिचार्ज करवाते हैं, आपको कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा। बाकियों को इस इंस्टॉलेशन के लिए 1,500 रुपये की फीस भरनी पड़ती है।

JioAirFiber कनेक्शन

रिलायंस जियो अपनी सबसे लेटेस्ट सेवा यानि JioAirFiber का कनेक्शन भी पूरी तरह से फ्री दे रहा है। बता दें, यह JioAirFiber कंपनी की वायरलेस WiFi सेवा है। इसके लिए घर या ऑफिस तक कोई केबल नेटवर्क ले जाने की जरुरत नहीं पड़ती। इस सेवा का फायदा लेने के लिए आपको कनेक्शन लेते हुए Annual प्लान लेना होगा। वहीं बाकि यूजर्स को इसके लिए 1000 रुपये का भुगतान करना होता है। अगर आप भी अब तक इन फ्री सेवाओं (Jio Offers) के बारे में नहीं जानते थे तो आज ही इन ऑफर्स का फायदा लें।