Financial Fruad: सेबी ने ठोका 10 करोड़ का जुर्माना, निदेशकों पर रोक

Default 3
Financial Fruad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Dec 2022 10:57 PM
bookmark
Financial Fruad: नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सिक्योरक्लाउड टेक्नोलॉजीज लि. (एसटीएल) पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है। साथ ही उसके तीन निदेशकों को एक से तीन साल के लिए प्रतिभूति बाजार में कारोबार से प्रतिबंधित कर दिया है।

Financial Fruad

  बाजार नियामक ने यह कदम कथित रूप से कंपनी द्वारा अपने वित्तीय ब्योरे में गलत जानकारी देने पर उठाया है। सेबी के आदेश में कहा गया है कि कंपनी के निदेशक सुरेश वेंकटचारी, आर एस रमानी और गुरुमूर्ति जयरामन छह माह से एक साल तक किसी सूचीबद्ध कंपनी या मध्यवर्ती में निदेशक या प्रबंधन स्तर के किसी पद पर नहीं रह सकेंगे। आदेश के अनुसार, सेबी ने एसटीएल पर चार करोड़ रुपये, वेंकटचारी पर तीन करोड़ रुपये, रमानी पर दो करोड़ रुपये और जयरामन पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सेबी की ओर से जारी अंतिम आदेश के अनुसार, इन लोगों से 45 दिन के भीतर जुर्माना अदा करने को कहा गया है।

Denatured alcohol: जदयू सांसद ने संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का लगाया आरोप

Gujrat News: शंकर चौधरी चुने गए गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष

अगली खबर पढ़ें

Stock Market: लाल निशान पर पहुंचकर शेयर बाजार हुआ बन्द, सेंसेक्स में 103 अंकों की हुई गिरावट

Images 95
Stock Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Dec 2022 10:55 PM
bookmark
Stock Market: भारी उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर पहुंचकर बन्द हो गया था। सेंसेक्स (BSE Sensex) 103.90 अंक यानी 0.17% लुढ़ककर 61,702.29 अंक के स्तर पर बंद हो चुका है। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 35.15 अंक यानी 0.19 फीसदी टूटने के बाद 18,385.30 अंक के स्तर पर क्लोज हो गया था। एफएमसीजी, ऑटो और रियलिटी इंडिसेज 0.5-1 फीसदी तक गिरकर बन्द हो गया था।

निफ्टी पर इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा नुकसान

NSE Nifty में एसबीआई (Stock Market) लाइफ (SBI Life) में सबसे ज्यादा 3.01 फीसदी की टूट देखी गई है। इसके अलावा आयशर मोटर्स (Eicher Motors) में 2.22 फीसदी, यूपीएल (UPL), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर गिरावट के साथ बन्द हो गया है।

इन शेयरों में दिखा उछाल

NSE Nifty पर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में 2.20 फीसदी का उछाल देखी जा चुकी है। इसके अलावा टीसीएस (TCS), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में तेजी हुई है।

रुपया 13 पैसे का हुआ नुकसान

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे फिसलकर 82.75 के स्तर पर क्लोज हो गया है।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: बाजार में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, सेंसेक्स 340 अंक लुढ़का

Stock market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:08 AM
bookmark
Stock Market: दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट का असर मंगलवार को घरेलू बाजार पर होना शुरू हो गया था। BSE Sensex 340.88 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के बाद 61,465.31 अंक के स्तर पर कारोबार जारी थे। इसी तरह NSE Nifty पर 104.10 अंक यानी 0.57 अंक की गिरावट करने के बाद 18,316.35 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। NSE Nifty पर शुरुआती कारोबार के दौरान मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो गया था। इसके अलावा डॉक्टर रेड्डीज (Dr Reddy's), हिंडाल्को (Hindalco), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और एसबीआई लाइफ (SBI Life) के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार हुआ।

इन शेयरों में हुई उछाल

निफ्टी पर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.16 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह एक्सिस बैंक (Axis Bank), एसबीआई (SBI) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शेयरों में बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

एशियाई शेयर बाजार लुढ़के

मंगलवार को अधिकतर एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट का रुख देखा गया। इसकी वजह ये है कि निवेशक चीन में कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों को वापस लिए जाने में कई तरह की दिक्कतों की उम्मीद है। वहीं, उनमें इस बात को लेकर भी चिंता है कि अमेरिका में ब्याज दरों में 2023 में वृद्धि देखी गई।