Greater Noida News : खुलेआम तमंचा लेकर घूमना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने दबोचा

WhatsApp Image 2023 03 29 at 1.09.05 PM e1680079164879
Greater Noida News: The young man had to roam openly with illegal pistol, the police caught him
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Mar 2023 07:40 PM
bookmark
Greater Noida News : थाना बिसरख पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 तमंचा, 315 बोर और 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Greater Noida News :

मुखबिर द्वारा मिली सूचना थाना बिसरख एसएचओ ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हत्यारों के साथ घूम रहा है। जानकारी को संज्ञान में लेते हुए आरोपी को फ्रेंच अपार्टमेंट सोसायटी के गेट नंबर 1 के पास वाले चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अरुण पुत्र राजेश मूल रूप से सेक्टर 3 थाना बिसरख नया गांव का रहने वाला है।

Noida : रास्ते में खड़े छात्रों से साइड मांगना पड़ गया भारी, छात्र के साथ हुआ ये

यह सामान किया बरामद पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी का पहला कोई क्राइम इतिहास नहीं है। पुलिस ने आरोपी के पास से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, 315 बोर बरामद किए है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Weather : फिर भीग सकती है दिल्ली, उत्तर पश्चिम भारत में बारिश संभव

अगली खबर पढ़ें

UP News : उरई में पुलिस वा बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों व एक सिपाही को लगी गोली, डेढ़ लाख रुपए सहित पांच गिरफ्तार

WhatsApp Image 2023 03 29 at 11.33.32 AM
UP News: Encounter between police and miscreants in Orai
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:55 PM
bookmark
UP News : उरई। यूपी स्थित जालौन के उरई में बुधवार सुबह कानपुर हाईवे रोड में फैक्ट्री एरिया में एसओजी सर्विलांस व कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब कार सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों व उनके तीन अन्य साथियों को लग्ज़री कार सहित अवैध शस्त्र व 155000 रुपए के साथ पुलिस ने दबोच लिया। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है।

UP News :

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग बुधवार तड़के सुबह एसओजी / सर्विलांस टीम जालौन एव थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा उरई कानपुर हाईवे रोड में फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र में पुलिस चेकिंग लगी थी। इसी दौरान कार सवारों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन उसमें सवार अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में कार सवार कर्नाटक के जिला कारवार थाना मुंडेश्वर कॉलोनी निवासी आरिफ व कर्नाटक के कारवार थाना सिरसी के मोहल्ला हितलगदडे निवासी मोहम्मद गौस को पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि उसके साथी कर्नाटक के जिला उत्तर कन्नड़ के ग्राम मंडी थाना मंडी निवासी अनीस शेख, आसिफ शेख व अर्सलान और छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। फायरिंग में एक सिपाही घायल बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में सिपाही गौरव के दाहिने हाथ पर गोली लगी है। मौके पर अपराधियों के कब्जे से अवैध शस्त्र, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस एवं होंडा सिटी गाड़ी बरामद हुई है, गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।

Amritpal Singh : अमृतपाल सिंह : कार छोड़कर भागे संदिग्ध, होशियारपुर में घर-घर तलाशी अभियान

अगली खबर पढ़ें

Guwahati : नौकरी के बदले नकद मामले के मुख्य आरोपी राकेश पॉल जेल से रिहा

Rakesh
Rakesh Paul, the main accused in the cash-for-job case, has been released from jail.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:13 AM
bookmark
गुवाहाटी। नौकरी के बदले नकद मामले के मुख्य आरोपी एवं असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष राकेश पॉल को जेल से रिहा कर दिया गया है। राकेश को गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने 24 मार्च को कृषि विकास अधिकारी के पद पर नौकरी देने के एवज में रिश्वत लेने के मामले में जमानत दे दी थी।

Guwahati

MP News : इंदौर के होटल में लगी भयंकर आग, 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

जमानत मिलने के चार दिन बाद हुई रिहाई

अधिकारियों ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने में समय लगने के कारण उनकी रिहाई में तीन दिन की देरी हुई। जेल से रिहा होने के बाद पॉल ने पत्रकारों से कहा कि मामला विचाराधीन होने के कारण वह इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। पॉल ने बताया कि जेल में उन्होंने नामघर, सत्संग केंद्र और संगीत विद्यालय के निर्माण सहित कई गतिविधियों में हिस्सा लिया।

Guwahati

Political : अजय राय ने अपने आशियाने पर लगाया ‘मेरा घर-राहुल गांधी का घर’ का बोर्ड

नवंबर 2016 को हुई थी गिरफ्तारी

न्यायमूर्ति देवाशीष बारुआ की एकल पीठ ने इस आधार पर पॉल को जमानत दे दी थी कि पॉल पहले ही इस अपराध के लिए अधिकतम सजा की आधी सजा काट चुके हैं। न्यायमूर्ति बारुआ ने पॉल को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी, जिसमें पासपोर्ट जमा कराना, पूर्व सूचना दिए बगैर गुवाहाटी छोड़कर न जाना और मामले के सबूतों से छेड़छाड़ न करना शामिल है। डिब्रूगढ़ पुलिस ने नवंबर 2016 में पॉल को गिरफ्तार किया था। तब से वह न्यायिक हिरासत में थे। इस घोटाले के संबंध में पॉल के अलावा असम सिविल और पुलिस सेवा के अधिकारियों समेत 70 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें