Political  News : बसपा की बैठक में थी "गड़बड़ी" की आशंका , बदल दिया स्थान

21 05 2018 mayawati ka ghar 17982915
BSP Leader Mayawati Home in Badalpur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Oct 2022 06:40 PM
bookmark
  राजकुमार चौधरी / रमाकांत पांडे  Political  News : ग्रेटर नोएडा l बहुजन समाज पार्टी (BSP ) की बैठक में जूतम  पैजार की आशंका के चलते इस बैठक का स्थान बादल दिया गया है l यह बैठक पहले सार्वजनिक स्थल यानी सूरजपुर के अंबेडकर भवन में बुलाई गई थी l बैठक में आने वाले प्रतिनिधियों को सूरजपुर  का ही आमंत्रण दिया गया था l लेकिन दोपहर होते-होते एकाएक  बैठक स्थान सूरजपुर से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर बादलपुर कर दिया  गया l अब बहुजन समाज पार्टी की यह बैठक बसपा के बड़े नेता करतार सिंह नागर के घर पर  की जा रही है l इस बारे में चेतना मंच ने करतार सिंह नागर से बात की l उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि पार्टी की बैठक उनके आवास पर हो रही है ।   वही पार्टी के जिला अध्यक्ष इस मामले में गोलमोल जवाब देते दिखे l उन्होंने बैठक चलने का हवाला देकर बाद में बात करने की बात कही है l लेकिन एक बात साफ है कि बहुजन समाज पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नही  चल रहा है l पार्टी में गुटबाजी चरम पर है l बसपा(BSP )  के  अंतरण सूत्र बताते हैं कि हाल ही में मेरठ मंडल के कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राइन ने पार्टी के जिला अध्यक्ष लखमी सिंह को एकाएक बदल दिया हैl इसे लेकर भी आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैंl वही निकाय चुनाव में टिकट मांगने वालों ने भी  कई गंभीर आरोप लगाने शुरू कर रखे  हैं l ये आरोप प्रत्यारोप  पार्टी की बैठक में  जूतम पेजार का कारण न बन जाएँ इसी आशंका के चलते इस बैठक का  स्थान परिवर्तन किया गया है l

Political  News :

चार बार उत्तर प्रदेश की सत्ता पर आसीन रही बहुजन समाज पार्टी अपने खोए वजूद को तलाश रही है। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती के गृह जनपद गौतमबुद्धनगर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संगठन की समीक्षा आज हो रही है। विदित हो कि बसपा इन दिनों अपनी राजनीति के संक्रमण दौर से गुजर रही है। सात महीने पहले हुए यूपी विधानसभा चुनाव में  403 विधानसभा सीटों में मात्र एक सीट पर पार्टी अपनी जीत दर्ज करा सकी है। अब प्रदेश भर में नगर पंचायत और नगर पालिका के चुनाव सम्पन्न होने हैं। इन चुनावों में  केसरिया झंडा बुलंद करने के लिए भाजपा कमर कस चुकी है। अन्य दलों की तरह बहुजन समाज पार्टी भी स्थानीय निकाय चुनाव में अपना अस्तित्व बचाना चाहती है। यह तभी संभव है जब रूट पर पार्टी का कार्यकर्ता नीले झंडे को वोट के साथ बुलंद करने का काम करे। इसी मंशा को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने बड़े पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं के बीच जाने के निर्देश दिये हैं।

Political  News :

गौतमबुद्धनगर की बात करें तो यहां एक समय ऐसा था जब दादरी विधानसभा सीट से सत्यवीर गुर्जर, जेवर से वेदराम भाटी सरीखे नेता लगातार विधायक हुआ करते थे। गौतमबुद्धनगर संसदीय सीट से मौजूदा राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर हाथी पर सवार होकर संसद पहुंचे थे। स्थानीय निकाय चुनावों में  पार्टी कहां से किसे मैदान में उतारे यह तय करने से पहले समीक्षा बैठक बेहद जरूरी हो गयी है।

Political  News :

सूत्र बताते हैं कि विधानसभा चुनाव में  जो उम्मीदवार चुनाव लड़े हैं वे भी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि दादरी विधानसभा सीट पर 2022 में हुए चुनाव में बसपा उम्मीदवार मनवीर भाटी को मात्र 40 हजार 456 वोट मिले हैं। जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर सत्यबीर गुर्जर की लीड इसके आसपास हुआ करती थी। वहीं जेवर पर यह आंकड़ा नरेन्द्र डाढा के हिस्से में थोड़ा सा बढ़कर 45 हजार 256 वोट में तब्दील हो गया। यहां से वेदराम भाटी ठीकठाक वोट लेकर जीता करते थे। नोएडा में बसपा को 16 हजार 246 वोट मिले हैं। खास बात यह है कि यह समीक्षा बैठक क्या गुल खिलाती है। यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन एक बात साफ है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती का वह बयान जिसमें  उन्होने  समाजवादी पार्टी को हराने के लिए भाजपा को वोट करने की अपील की थी। उस पर भी चर्चा होने की भरसक संभावना है।
अगली खबर पढ़ें

Political  News : बसपा की बैठक में थी "गड़बड़ी" की आशंका , बदल दिया स्थान

21 05 2018 mayawati ka ghar 17982915
BSP Leader Mayawati Home in Badalpur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Oct 2022 06:40 PM
bookmark
  राजकुमार चौधरी / रमाकांत पांडे  Political  News : ग्रेटर नोएडा l बहुजन समाज पार्टी (BSP ) की बैठक में जूतम  पैजार की आशंका के चलते इस बैठक का स्थान बादल दिया गया है l यह बैठक पहले सार्वजनिक स्थल यानी सूरजपुर के अंबेडकर भवन में बुलाई गई थी l बैठक में आने वाले प्रतिनिधियों को सूरजपुर  का ही आमंत्रण दिया गया था l लेकिन दोपहर होते-होते एकाएक  बैठक स्थान सूरजपुर से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर बादलपुर कर दिया  गया l अब बहुजन समाज पार्टी की यह बैठक बसपा के बड़े नेता करतार सिंह नागर के घर पर  की जा रही है l इस बारे में चेतना मंच ने करतार सिंह नागर से बात की l उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि पार्टी की बैठक उनके आवास पर हो रही है ।   वही पार्टी के जिला अध्यक्ष इस मामले में गोलमोल जवाब देते दिखे l उन्होंने बैठक चलने का हवाला देकर बाद में बात करने की बात कही है l लेकिन एक बात साफ है कि बहुजन समाज पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नही  चल रहा है l पार्टी में गुटबाजी चरम पर है l बसपा(BSP )  के  अंतरण सूत्र बताते हैं कि हाल ही में मेरठ मंडल के कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राइन ने पार्टी के जिला अध्यक्ष लखमी सिंह को एकाएक बदल दिया हैl इसे लेकर भी आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैंl वही निकाय चुनाव में टिकट मांगने वालों ने भी  कई गंभीर आरोप लगाने शुरू कर रखे  हैं l ये आरोप प्रत्यारोप  पार्टी की बैठक में  जूतम पेजार का कारण न बन जाएँ इसी आशंका के चलते इस बैठक का  स्थान परिवर्तन किया गया है l

Political  News :

चार बार उत्तर प्रदेश की सत्ता पर आसीन रही बहुजन समाज पार्टी अपने खोए वजूद को तलाश रही है। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती के गृह जनपद गौतमबुद्धनगर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संगठन की समीक्षा आज हो रही है। विदित हो कि बसपा इन दिनों अपनी राजनीति के संक्रमण दौर से गुजर रही है। सात महीने पहले हुए यूपी विधानसभा चुनाव में  403 विधानसभा सीटों में मात्र एक सीट पर पार्टी अपनी जीत दर्ज करा सकी है। अब प्रदेश भर में नगर पंचायत और नगर पालिका के चुनाव सम्पन्न होने हैं। इन चुनावों में  केसरिया झंडा बुलंद करने के लिए भाजपा कमर कस चुकी है। अन्य दलों की तरह बहुजन समाज पार्टी भी स्थानीय निकाय चुनाव में अपना अस्तित्व बचाना चाहती है। यह तभी संभव है जब रूट पर पार्टी का कार्यकर्ता नीले झंडे को वोट के साथ बुलंद करने का काम करे। इसी मंशा को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने बड़े पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं के बीच जाने के निर्देश दिये हैं।

Political  News :

गौतमबुद्धनगर की बात करें तो यहां एक समय ऐसा था जब दादरी विधानसभा सीट से सत्यवीर गुर्जर, जेवर से वेदराम भाटी सरीखे नेता लगातार विधायक हुआ करते थे। गौतमबुद्धनगर संसदीय सीट से मौजूदा राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर हाथी पर सवार होकर संसद पहुंचे थे। स्थानीय निकाय चुनावों में  पार्टी कहां से किसे मैदान में उतारे यह तय करने से पहले समीक्षा बैठक बेहद जरूरी हो गयी है।

Political  News :

सूत्र बताते हैं कि विधानसभा चुनाव में  जो उम्मीदवार चुनाव लड़े हैं वे भी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि दादरी विधानसभा सीट पर 2022 में हुए चुनाव में बसपा उम्मीदवार मनवीर भाटी को मात्र 40 हजार 456 वोट मिले हैं। जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर सत्यबीर गुर्जर की लीड इसके आसपास हुआ करती थी। वहीं जेवर पर यह आंकड़ा नरेन्द्र डाढा के हिस्से में थोड़ा सा बढ़कर 45 हजार 256 वोट में तब्दील हो गया। यहां से वेदराम भाटी ठीकठाक वोट लेकर जीता करते थे। नोएडा में बसपा को 16 हजार 246 वोट मिले हैं। खास बात यह है कि यह समीक्षा बैठक क्या गुल खिलाती है। यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन एक बात साफ है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती का वह बयान जिसमें  उन्होने  समाजवादी पार्टी को हराने के लिए भाजपा को वोट करने की अपील की थी। उस पर भी चर्चा होने की भरसक संभावना है।
अगली खबर पढ़ें

Chath Puja : छठ पर्व पर यातायात होगा डाइवर्ट

8826ba362e5b5b97a2d6bb9812b01abc
Traffic will be diverted on Chhath festival
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Oct 2022 06:07 PM
bookmark
Chath Puja :  नोएडा ।  सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर छठ घाटों व नदियों किनारे उमडऩे वाली भीड़ के मद्देनजर कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। छठ पूजा के लिए उमडऩे वाली भीड़ व लोगों को यातायात जाम से बचाने के लिए छठ महापर्व पर 30 व 31 अक्टूबर को आवश्यकतानुसार जगह-जगह यातायात को डाइवर्ट किया जाएगा।

Chath Puja :

पुलिस उपायुक्त यातायात गणेश प्रसाद साह ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर महामाया पलाई ओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिन्दी कुंज मार्ग तथा हिन्डन पुल कुलेसरा पर 30 व 31 अक्टूबर को भारी वाहनों का आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जायेगा। आवश्यकता पडऩे पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को चरखा गोलचक्कर से डायवर्जन किया जायेगा, जो डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जा सकेंगे।महामाया पलाई ओवर के ऊपर सेक्टर-37 की तरफ से आने वाले मार्ग पर आवश्यकता पडऩे पर भारी वाहनों का डायवर्जन फ्लाई ओवर समाप्ति पर गऊशाला गोलचक्कर से चरखा गोलचक्कर की ओर किया जायेगा। आवश्यकता पडऩे पर यहां हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जायेगा।

Chath Puja :

पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक ने बताया कि हिन्डन कुलेसरा पर सूरजपुर की ओर से फेस-2 की तरफ  जाने वाले भारी यातायात को आवश्यकता पडऩे पर कच्ची सडक तिराहा से किसान चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर वाहन चालक यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने वाहन चालकों को  यातायात जाम की असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने का सुझाव दिया है।