KVS Admission: केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में एडमिशन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज

Private school elementary kids
Image Source- India today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Apr 2022 03:28 PM
bookmark
KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में एडमिशन (KVS Admission) लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की आज, 13 अप्रैल 2022 आखिरी तारीख है. यदि आप अपने बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालय (Central School KVS Admission) में करवाना चाहते हो और अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा तो, जल्दी अप्लाई करें. केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी जानकारी और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए www.kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर लॉगिन करना होगा. >> ये भी पढ़े:- Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा बीच सड़क से हुई अगवा

KVS Admission: एडमिशन रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें आवेदन

  • स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट www.kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं.
  • स्‍टेप 2: होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके लॉगिन कोड प्राप्त करें.
  • स्‍टेप 3: इस लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके एडमिशन का फॉर्म फील करे.
  • स्‍टेप 4: जरूरी डॉक्टूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करें.
  • स्‍टेप 5: आपके रजिस्‍टर्ड नंबर पर एक यूनीक एप्लीकेशन सबमिशन कोड भेजा जाएगा.
  • स्‍टेप 6: एप्लीकेशन फॉर्म की एक प्रति प्रिंट करें और एडमिशन के समय जमा करने के लिए जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स साथ रखें.
>> ये भी पढ़े:- Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना ये तीनों डेवलपमेंट अथॉरिटी इस साल खर्च करेंगी 15 हजार करोड़ रुपए गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Policy on Education) 2020 के अनुसार, कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 6 साल है. दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 में एडमिशन को लेकर न्यूनतम आयु 6 साल के मानदंड को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है. इसके अलावा KVS ने कक्षा 2 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रोसेस 8 अप्रैल, से शुरू कर दिए हैं. जिसके तहत कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए एडमिशन होंगे. रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 16 अप्रैल, को समाप्त होगी, जिसके बाद मेरिट लिस्‍ट जारी की जाएगी.

>> ये भी पढ़े:- Amarnath Yatra Registration: आज से अमरनाथ यात्रा का रजिस्‍ट्रेशन शुरू, यहां जानें जरुरी बातें

अगली खबर पढ़ें

Noida News: नोएडा के स्कूल में 3 टीचर समेत 13 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए

School kab se khulenge 1643611237
Noida News 13 students including 3 teachers were found corona positive in Noida school
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:07 AM
bookmark
Noida News:  नोएडा के सेक्टर-40 स्थित एक निजी स्कूल में सोमवार को 13 विद्यार्थियों और 3 शिक्षकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्कूल प्रबंधन (School Management) ने 18 अप्रैल 2022 तक स्कूल बंद कर दिया है। मंगलवार को 12वीं के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं (Pre-Board Examinations) भी ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। स्थानीय स्कूल ने सकुर्लर जारी कर दिया है। इस बात को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है। स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि, बीते 5 दिनों में कक्षा 9 वीं (Section-E), 12वीं (Section-B) और कक्षा 12वीं (Section-D) में 13 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 3 शिक्षकों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। >> ये भी पढ़े:- Deoghar: देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर हादसा, रोप- वे की ट्रॉली टूटने से कई लोग घायल स्कूल प्रबंधन ने संक्रमण के फैलने के कारण सभी कक्षाएं 18 अप्रैल तक स्थगित कर दी हैं। स्कूल में 12 व 13 अप्रैल को ऑनलाइन पढ़ाई होगी, जबकि शेष चार दिन स्कूल पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान प्रबंधन स्कूल को सेनेटाइज करेगा। अभिभावकों से अपील की गई है कि किसी भी छात्र में कोरोना के लक्षण नजर आए तो उनकी जांच कराए। 18 अप्रैल को कोरोना संक्रमित बच्चों की तीनों कक्षाओं के सभी बच्चों को 24 घंटे पहले की ही RTPCR व एंटीजन नेगेटिव रिपोर्ट (Antigen Negative Report) के साथ ही बच्चों को स्‍कूल भेजें। >> ये भी पढ़े:- Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा बीच सड़क से हुई अगवा

Noida News: कोरोना से बचाव के उपाय

  • कोई भी बच्चा कोरोना से संक्रमित मिलने पर ऑनलाइन कक्षा होगी
  • प्रति दिन स्कूलों में छात्रों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
  • बिना मास्क स्कूलों में स्टाफ व छात्रों को प्रवेश नहीं मिलेगा
  • छुट्टी के दिन स्कूल में चलेगा सेनेटाइजेशन अभियान
  • हल्के लक्षण होने पर अभिभावक बच्चों की जांच
  • 24 घंटे पहली नेगेटिव रिपोर्ट पर ही बच्चों को कक्षा में बैठने देंगे

>> ये भी पढ़े:- Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना ये तीनों डेवलपमेंट अथॉरिटी इस साल खर्च करेंगी 15 हजार करोड़ रुपए

अगली खबर पढ़ें

Gautam Buddha University: जीबीयू में चल रहा है गोलमाल

1555308864 banner
Gautambudh University
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:36 AM
bookmark
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा । गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) (GBU) में बड़े पदों पर अवैध ढंग से नियुक्ति का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि कुल सचिव (रजिस्ट्रार) जैसे महत्वपूर्ण पद पर अवैध ढंग से नियुक्त हुआ एक अधिकारी सवा साल से विश्वविद्यालय का संचालन कर रहा है। इस आश्य का एक पत्र जन कल्याण समिति के अध्यक्ष आर.पी. सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा है। यहां यह तथ्य विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री ही गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय का कुलाधिपति (चांसलर) होता है। पत्र में बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस पत्र में कहा गया है कि दिसंबर-2020 से गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर एक ऐसा व्यक्ति तैनात है जिसकी नियुक्ति पूरी तरह से अवैध है। मजेदार बात यह है कि रजिस्ट्रार की पात्रता तय करने के लिए बनाई गई समिति ने पात्रता के जो नियम बनाए थे वे सारे नियम अवैध ढंग से तैनात होने वाले सब रजिस्ट्रार ने स्वयं ही बनाए थे। पत्र में साफ-साफ लिखा गया है कि वर्तमान में कुलसचिव (रजिस्ट्रार) के पद पर तैनात विश्वास त्रिपाठी को तत्कालीन कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा का खुला आशीर्वाद प्राप्त था। उस आशीर्वाद के बदले श्री त्रिपाठी द्वारा श्री शर्मा को अनेक ढंगों से उपकृत करने के तमाम किस्से विश्वविद्यालय में प्रचलित हैं। पत्र में कहा गया है कि कुलसचिव की पात्रता तय करने के लिए विश्वविद्यालय की एक समिति का गठन 17 सितंबर 2020 को हुआ था। इस समिति के सदस्य के तौर पर विश्वास त्रिपाठी (रजिस्ट्रार) ने स्वयं ही सारे नियम बनाए थे। पत्र में खुलासा किया गया है कि रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्ति के लिए 15 अक्टूबर 2020 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। मजेदार बात यह है कि प्रबंधन बोर्ड से विज्ञापन प्रकाशन व रजिस्ट्रार की पात्रता का अनुमोदन 2 नवंबर 2020 को यानि विज्ञापन छपने के 17 दिन बाद हुआ था। पत्र में रजिस्ट्रार के लिए आने वाले आवेदनों की स्कू्रटनी के लिए गठित समिति के अवैध ढंग से गठन/सवा वर्ष से रजिस्ट्रार के पद पर तैनात विश्वास त्रिपाठी की इस पद के लिए पात्रता आदि के मुददे को भी विस्तार से बताया गया है। पत्र में कहा गया है कि रजिस्ट्रार के पद के लिए कम से कम 15 वर्षों तक असिस्टेंट प्रोफेसर अथवा 8 वर्षों तक एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर अनुभव होना लाजमी है। जबकि श्री त्रिपाठी इन दोनों ही मानकों पर ही खरे नहीं उतरते हैं। श्री त्रिपाठी तो अपने कुछ आकाओं की कृपा से इसी विश्वविद्यालय में संविदा (कांट्रेक्ट) पर तैनात रहे थे। यानि खुल्लम-खुल्ला कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ाकर अपने एक चहेते को रजिस्ट्रार जैसे पद पर आसीन कराने की पूरी कहानी का जिक्र इस पत्र में किया गया है। पत्र में इस पूरे प्रकरण की त्वरित जांच कराकर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की गयी है। पत्र में कहा गया है कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय प्रदेश के सबसे शानदार विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित हुआ था किन्तु यहां फैले भ्रष्टाचार एवं भाई-भतीजावाद के कारण यह विश्वविद्यालय एक विशालकाय खंडहर के रूप में परिवर्तित होता जा रहा है।