Sanjay Leela Bhansali Birthday Special- तो इस वजह से है संजय लीला भंसाली को वैश्याओं से खास लगाव

Picsart 23 02 24 07 30 47 974
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:42 AM
bookmark
Sanjay Leela Bhansali Birthday Special- संजय लीला भंसाली का बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है। ये एक बहुत ही बेहतरीन निर्देशक और डायरेक्टर हैं। इनका जन्म आज ही के दिन 1963 में बॉम्बे में एक गुजराती जैन परिवार में हुआ था। तो फिर आइये आज इनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं इनसे जुड़े एक अनकहे किस्से के बारे में। दरअसल इन दिनों संजय अपनी अपकमिंग सीरीज 'हीरामण्डी' को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। ये सीरीज पाकिस्तान के लाहौर की वेश्याओं के ऊपर फिल्माई गई है। इससे पहले भी संजय ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को लीड रोल में रखते हुए एक फ़िल्म बनाई थी। इस फ़िल्म में भी संजय ने रेड लाइट एरिया को बड़ी भव्यता के साथ दर्शाया था। अक्सर ही आप संजय की फिल्मों में ये महसूस करते होंगे कि वो वेश्याओं और रेड लाइट एरिया को बहुत ही अनोखे अंदाज में दर्शाते हैं। लेकिन क्यों? तो मैं आपको बता दूं कि इसके पीछे भी एक किस्सा है। संजय (Sanjay Leela Bhansali attachment to Red light area and prostitude) का रेड लाइट एरिया और वेश्याओं से अलग ही लगाव है। उनके इस लगाव का कारण है कि वो बचपन में रेड लाइट एरिया के आसपास रहे हैं। ऐसे में उन्होंने वेश्याओं और रेड लाइट एरिया की सच्चाई को करीब से देखा हुआ है। बचपन में संजय मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा के पास एक चॉल में रहा करते थे। तब उन्होंने देखा था कि किस तरह से क्लाइंट्स के सामने सेक्स वर्कर्स खुद को महज 20 रुपये में बेच दिया करते थे।

Sanjay Leela Bhansali Birthday Special-

संजय का मानना है कि कैसे कोई खुद को बस 20 रुपये की कीमत लगाकर बेच सकता है। इंसान एक ऐसा जीव है जो कि अनमोल है और इनकी कोई भी कीमत नहीं लगाई जा सकती है। 20 और 50 रुपये तो बिल्कुल भी नहीं। संजय ने बताया है कि कैसे वो रोज स्कूल जाते हुए उन वर्कर्स को देखा करते थे। वेश्याएं अपने चेहरे पर खूब मेकअप पोतती थीं। वो अपना चेहरा पूरी तरह से मेकअप में ढंक लेती थीं। लेकिन संजय का कहना है कि इंसान चाहे जितना भी मेकअप लगा ले, लेकिन पाउडर और पेंट से अंदर के दुख को छुपा नहीं सकता है। बस यही एक कारण है जिसकी वजह से अक्सर वेश्याओं और रेड लाइट एरिया को संजय अपनी फिल्म का हिस्सा बनाते हैं।

Farah Khan Birthday- फराह खान और शिरीष की प्रेम कहानी, एक ही शख्स से की 3 बार शादी

अगली खबर पढ़ें

Pooja Bhatt Birthday Special- पति से तलाक के बाद इस बुरी लत में फंस गई थी पूजा भट्ट, फिर मौत के मुंह से आई बाहर

Picsart 23 02 24 06 45 25 329
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Feb 2023 12:31 PM
bookmark
Pooja Bhatt Birthday Special- बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट का नाम तो आप सभी जानते ही हैं। इनकी बेटी पूजा भट्ट 90 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार थीं। पूजा ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है। फ़िल्म 'सड़क', 'दिल है की मानता नहीं' से पूजा बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बहुत ही चर्चित अभिनेत्री बन गईं थीं। इनका जन्म आज ही दिन 1972 में हुआ था। पूजा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 1989 में कदम रखा था। फ़िल्म 'डैडी' से इन्होंने डेब्यू किया था। रातोंरात स्टार बनने के बाद पूजा को ऐसी लत लगी जिसके बाद उनकी जान पर बन गई थी। पूजा की उम्र बहुत कम थी जब इन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था। पूजा भट्ट ने 2003 में वीजे मनीष मखीजा (Pooja Bhatt and Manish Makhija) से शादी की और महेश के साथ पूजा का रिश्ता 11 सालों तक चला। फिर 2014 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया और अलग हो गए। इन दोनों के बीच में काफी झगड़े होने लगे थे, इसी वजह से ये दोनों अलग हुए थे।

Pooja Bhatt Birthday Special-

फिर जब दोनों अलग हुए, उसके बाद पूजा ने शराब पीना शुरू कर दिया। तलाक होने के दो साल बाद भी उनकी ये लत कायम रही। पूजा ने इतना ज्यादा शराब पीना शुरू किया था कि एक ऐसी स्तिथि आ गई थी कि उनकी जान पर बन आई थी। बेटी को इस हालात में देखकर पिता महेश भट्ट काफी परेशान हो गए थे। उन्होंने अपनी बेटी पूजा से शराब छोड़ने के लिए अनुरोध किया था। जब महेश भट्ट ने पूजा से शराब छोड़ने की बात की तो पूजा ने पिता की बात का सम्मान करते हुए शराब को छोड़ दिया और आपको यकीन नहीं होगा लेकिन तब से अब तक पूजा ने शराब को हाथ तक नहीं लगाया है। 2016 से लेकर अब तक पूजा ने शराब को छुआ तक नहीं है।

Bhagyashree Birthday Special- भाग्यश्री बॉलीवुड ही नहीं भोजपुरी में भी मचा चुकी हैं धमाल, इस अभिनेता के साथ जमी थी जोड़ी

अगली खबर पढ़ें

Madhubala : सिर्फ पर्दे पर ही नहीं असल जिंदगी में भी हासिल नहीं हुआ प्यार।

IMG 20230223 111234
The real life of Madhubala
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Feb 2023 04:45 PM
bookmark
जब भी सिनेमा जगत की एवरग्रीन नायिकाओं के बारे में बात की जाती है तो कुछ चेहरे कभी भुलाये नहीं जा सकते हैं और इन्हीं में से एक चेहरा है Madhubala का। आज भी सिर्फ सिनेमा जगत में ही नहीं बल्कि आम लोगों के बीच भी उनकी ख़ूबसूरती की मिसाल दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं पर्दे पर कमाल का अभिनय करने वाली और अपनी खूबसूरती से सबको मोहित करने वाली Madhubala की असल जिंदगी कैसी थी? क्या दीवार में चुनी जाने वाली अनारकली को अपनी निजी जिंदगी में मोहब्बत मुक़्क़मल हो सकी थी? आइये जानते हैं आज उनकी पुण्यतिथि पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें...

Madhubala

14 फ़रवरी 1933 को दिल्ली के एक पश्तून मुस्लिम परिवार में जन्मी इस दिग्गज अभिनेत्री ने बहुत कम उम्र में ही फिल्मों से अपनी जिंदगी को जोड़ लिया था। साल 1947 में नाटक नीलकमल से अभिनय की दुनिया में डेब्यू किया और उसके बाद लगातार दिल की रानी, अमर प्रेम आदि में काम किया। मुग़ल -ए -आजम में अनारकली के किरदार से उन्हें बेशुमार ख्याति मिली। आज भी लोग उस फ़िल्म के अनारकली का दीवार में चुनवा दिए जाने वाले सीन को याद करते हैं और मोहब्बत की मिसालें देते हैं।

ताउम्र महसूस की प्रेम की कमी

Madhubala की छोटी बहन जाहिदा ने बताया कि उनकी बहन को सिर्फ दिलीप कुमार से ही नहीं बल्कि किशोर कुमार से भी धोखा मिला था। कहा जाता है कि सगाई तक पहुंचे दिलीप कुमार और मधुबाला के रिश्ते को जल्द ही किसी की नज़र लग गयी और एक फ़िल्म के चलते उनके बीच झगड़ा हो गया। परिणाम यह हुआ कि उनका यह रिश्ता टूट गया। उसके बाद किशोर कुमार से उन्होंने शादी की। लेकिन जीवन के अंतिम दिनों में वे एक बार फिर अकेली रह गयीं। बताया जाता है कि आखिरी दिनों में उनसे कोई मिलने भी नहीं आता था जिससे वे काफ़ी दुःखी रहने लगी थीं। मात्र 36 साल की उम्र में अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Karan Singh Grover Birthday Special- बिपाशा बसु से पहले इन हसीनाओं संग करण ने रचाई थी शादी