CDS बिपिन रावत का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा दिल्‍ली, कल होगा अंतिम संस्‍कार

Cds bipin rawat 1
बुधवार को हेलिकॉप्‍टर हादसे में हुआ था सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन. (pc- Twitter)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Dec 2021 12:50 PM
bookmark
CDS General Bipin Rawat Helicopter Crash: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बुधवार को कुन्‍नूर जिले के पास चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) को ले जा रहा हेलिकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त (Helicopter Crash) हो गया था. इस हादसे में उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया है. वायुसेना ने इसकी पुष्टि की है. हेलिकॉप्‍टर हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जीवित बचे हैं. उनका वेलिंगटन में सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्‍नी का पार्थिव शरीर गुरुवार को दिल्‍ली लाया जाएगा. शुक्रवार को उनका अंतिम संस्‍कार होने की बात कही जा रही है.

बुधवार दोपहर हुआ था हादसा

जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के सुलूर से सीडीएस बिपिन रावत ने एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर से सुबह करीब 11:48 बजे वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी थी. इसके बाद उनको ले जा रहा हेलिकॉप्टर दोपहर 12:22 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. बताया गया है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत को वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में लेक्‍चर देना था. उनके अलावा इस हादसे में ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, सीडीएस के सैन्य सलाहकार व स्टाफ अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह का भी निधन हुआ है. CDS General Bipin Rawat Helicopter Crash: CDS जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, हेलिकॉप्टर हादसे में पत्नी सहित 13 का निधन

वह कर्मियों का हुआ निधन

हादसे में जान गंवाने वाले अन्य कर्मियों में विंग कमांडर पी एस चव्हाण, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक सई तेजा भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्‍य प्रमुख लोगों ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक जताया है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अत्यंत दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की अचानक मृत्यु से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है. जानें, CDS Bipin Rawat समेत कौन-कौन सवार थे दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्‍टर में…

जांच के आदेश

वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि बहुत ही अफसोस के साथ इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य का निधन हुआ है. वायुसेना ने बताया कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में सीडीएस और नौ अन्य यात्री तथा चालक दल के चार सदस्य सवार थे. वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि तमिलनाडु में एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. नहीं रहे CDS Bipin Rawat, हेलिकॉप्टर क्रैश में पत्नी समेत 13 लोगों की मौत जनरल रावत 17 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक भारतीय थल सेना के प्रमुख थे. उन्हें 31 दिसंबर 2019 को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य के निधन पर थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और सेना के अन्य अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया.
अगली खबर पढ़ें

Google Search का खुलासा, पहली बार इतना खोजा गया यह शब्द!

Google Search 2021
Google Year in Search 2021
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:18 AM
bookmark

दुनिया भर में साल 2021 की विदाई और नए साल के स्वागत की तैयारी चल रही है। इस बीच आठ दिसंबर का दिन भारत के लिए बेहद दर्दनाक खबर लेकर आया। देश के पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (Chief of Defence Staff) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) सहित 13 लोगों की हेलीकॉप्टर क्रैश में अकस्मात मृत्यु से देश सकते में है।

इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि आज ही के दिन गूगल (Google) ने इस साल सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले शब्दों की सूची के साथ एक भावनात्मक वीडियो साझा किया है। Google Year in Search 2021 के शीर्षक वाले इस वीडियो में बताया गया है कि 2021 में इंटरनेट (Internet) के इतिहास में पहली बार how to heal शब्द को सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया। स्पेन, इंडोनेशिया से लेकर रूस तक दुनिया के हर हिस्से में अलग-अलग भाषाओं में how to heal शब्द को सर्च किया गया।

गूगल सर्च (Google Search) हिस्ट्री में छुपी है एक पीड़ा पिछले दो साल से पूरी दुनिया महामारी के साए में जी रही है। इस संकट के दौरान कोरोना (Corona) से पीड़ित लोगों को असहनीय शारीरिक पीड़ा से गुजरना पड़ा। लेकिन, जो लोग इस बीमारी का​ शिकार नहीं हुए वे बेबस नज़रों से इस त्रासदी को देखते रहे। पहली बार पूरी मानवता असहाय थी और सिर्फ़, इस सैलाब के गुजर जाने का इंतजार करने को विवश भी।

गूगल (Google) का सर्च इतिहास मानवता की इसी पीड़ा को बयां करता है। दुनिया के किसी भी हिस्से में रहने वाले बच्चे, युवा, बुजूर्ग से लेकर आमोखास, आस्तिक, नास्तिक, गरीब, अमीर सब बस एक ही चीज तलाश रहे थे how to heal.

शरीर से ज्यादा मन को संक्रमित कर गया कोरोना कोरोना (Corona) ने मानव शरीर से कई गुना ज्यादा मानवों के मस्तिष्क और मन को संक्रमित किया है। लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की मजबूरी ने हर उस गतिविधि को रोक दिया जो इंसान को इंसान (Social Animal) बनाती है।

मानवता के इतिहास में पहली बार पूरी दुनिया एक साथ ऐसी महामारी (Pandemic) से लड़ रही है जिसमें एक-दूसरे का हाथ पकड़ना तो दूर, किसी अपने को छूना या उसके नजदीक जाना भी अपराध बन गया है। लाचारी और बेबसी की इस पराकाष्ठा ने इंसान को अपनी ही नज़रों में गुनहगार बना दिया है। हर कोई इस मानसिक पीड़ा से निकलने का रास्ता तलाश रहा था, लेकिन किसी को घर से बाहर निकलने की आज़ादी नहीं थी।

इंटरनेट (Internet) ने निभाई दोहरी भूमिका ऐसे में इंटरनेट ने दोहरी भूमिका अदा की। इंसान को इंसान से मिलने का वर्चुअल रास्ता सुझाया और how to heal लिख कर अपनी पीड़ा कहने और समाधान तलाशने का मौका दिया। दुनिया के लगभग हर देश में किसी न किसी ने अपने सबसे करीबी को खोया और अंतिम विदाई के समय उसे छूना तो दूर, अंतिम संस्कार करने से भी वंचित हुआ। इस पीड़ा को कहना जितना आसान है, महसूस करना उतना ही मुश्किल है।

खेल, तमाशों से लेकर श्मसान, कब्रिस्तान तक हर जगह इंसान अकेला और एक दूसरे से दूर खड़ा था। साल 2021 की विदाई, गम के इस दौर की अंतिम संध्या साबित हो इसके लिए पूरी मानवता को एक बार फिर से एकजुट होना होगा।

जिसका पड़ोसी होगा सुरक्षित, वही होगा स्वस्थ कोई भी देश, कोई भी कौम, कोई भी नस्ल अगर इस महामारी (Pandemic) की चपेट में आती है तो, नुकसान पूरी मानवता को उठाना पड़ेगा। जो सक्षम हैं उन पर जिम्मेदारी ज्य़ादा है। खुद के लिए दवा या वैक्सीन (Vaccine) बनाने से ज्यादा इसे उन तक पहुंचाना जरूरी है जिनके पास इन्हें विकसित करने की क्षमता या संसाधन नहीं हैं।

ये ऐसा संकट है जिसमें अपना घर तब तक नहीं बचाया जा सकता जब तक कि पड़ोसी सुरक्षित न हो। दुनिया के विकसित और सक्षम देश इस बात को जितनी जल्दी समझेंगे, इस महामारी से छुटकारा पाने की आशाएं उतनी ही ज्यादा बलवती होगी। शायद गूगल का Google Year in Search 2021 यही संदेश देना चाहता है।

- संजीव श्रीवास्तव

अगली खबर पढ़ें

CDS General Bipin Rawat Helicopter Crash: CDS जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, हेलिकॉप्टर हादसे में पत्नी सहित 13 का निधन

CDS General Bipin Rawat Helicopter Crash CDS General Bipin Rawat is no more
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:04 PM
bookmark
नई दिल्ली: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कुन्नूर के समीप बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat)और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई. यह जानकारी भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने दी. वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना में एकमात्र बचे ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का फिलहाल वेलिंगटन में सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में दुर्घटना से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की गई है. भारतीय वायुसेना ने दी जानकारी भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘बहुत ही अफसोस के साथ इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई है.’’ वायुसेना ने कहा, ‘‘जनरल बिपिन रावत डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज के दौरे पर जा रहे थे जहां उन्हें शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करना था.’’ वायुसेना ने बताया कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में सीडीएस और नौ अन्य यात्री तथा चालक दल के चार सदस्य सवार थे. यह हेलीकॉप्टर दोपहर दो बजे के करीब कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जानें, CDS Bipin Rawat समेत कौन-कौन सवार थे दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्‍टर में… प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत तीनों सेनाओं के महत्वाकांक्षी आधुनिकीकरण की योजना को लागू करने का काम देख रहे थे ताकि सशस्त्र बलों में समन्वय बनाया जा सके और उनकी लड़ाकू क्षमता को बढ़ाया जा सके. पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं तमिलनाडु में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है. उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक और एक सच्चे देशभक्त थे. उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया. सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. ऊं शांति. जनरल रावत का असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति: राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि ‘‘अत्यंत दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना’’ में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की अचानक मृत्यु से उन्हें ‘‘गहरा दुख’’ पहुंचा है. सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ.’’ रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.’’ उन्‍होंने कहा, ‘‘इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, जिनका वर्तमान में सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन में इलाज चल रहा है.’’ 17 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक भारतीय सेना के प्रमुख रहे जनरल रावत जनरल रावत 17 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक भारतीय सेना के प्रमुख थे. उन्हें 31 दिसंबर 2019 को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य के निधन पर सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे और सेना के अन्य अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया. भारतीय सेना ने ट्वीट किया, ‘‘जनरल बिपिन रावत का ओजस्वी एवं प्रेरणादायक नेतृत्व हमेशा हमारी यादों में रहेगा. भारतीय सेना उनके अमूल्य योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगी.’’