UP Night Curfew: उत्‍तर प्रदेश में कल से लगेगा नाइट कर्फ्यू, यहां जानें सबकुछ

Untitled 1
यूपी में कल से लगेगा नाइट कर्फ्यू. pc- twitter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:19 AM
bookmark
लखनऊ. देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) और ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. इसके अनुसार यूपी में 25 दिसंबर की रात 11 बजे से सुबह 5 तक तक हर दिन कर्फ्यू (UP Night Curfew) लगाया जाएगा. सरकार ने इस संबंध में नई गाइडलाइंस जारी की हैं. साथ ही किसी भी शादी समारोह में 200 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी रहेगी. सरकार की ओर से ऐसा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किया गया है. यूपी सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. - इसके मुताबिक बाजारों में मास्क नहीं तो सामान नहीं के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करें. - बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दें.   - सड़कों/बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य किया जाए. - पुलिस बल (Up Night Curfew) लगातार गश्त करे. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए. - देश के किसी भी राज्य से अथवा विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाए. - बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए. निगरानी समितियों ने कोरोना प्रबंधन में सराहनीय कार्य किया है.
अगली खबर पढ़ें

शेयर बाजार की शुरुआत में हुई गिरावट, सेंसेक्स 252 गिरने के बाद 57,567 पर खुला

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Dec 2021 05:18 PM
bookmark
मुंबई: शेयर बाजार (Share Market Update) में आज हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 413 पॉइंट्स गिरने के बाद 56,901 पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग स्टॉक्स (Banking Stocks) में सबसे ज्यादा कमी देखने को मिल रही है। इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर 2-2% से ज्यादा नीचे हो गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 252 अंकों की तेजी करने के बाद 57,567 पर खुल गया था। इसने दिन में 57,623 का ऊपरी और 56,813 का निचला स्तर पर बना हुआ था। इसके 30 शेयर्स में से 14 शेयर्स गिरावट में कारोबार करते नजर आ रहे हैं जबकि 16 बढ़त में पहुंच गया है। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में HCL टेक 3% ऊपर बढ़त बना चुका है जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टॉक 1% ऊपर है। एशियन पेंट्स, विप्रो, डॉ. रेड्‌डी, नेस्ले और इंफोसिस भी तेजी में हो गया है। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 152 पॉइंट्स नीचे 16,920 पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसने दिन में 17,155 का ऊपरी और 16,919 का निचला स्तर पर बना हुआ है इसके 50 स्टॉक में से 23 बढ़त में और 27 गिरावट में कारोबार कर हो रहा ह। इसके नेक्स्ट 50 इंडेक्स, मिड कैप, निफ्टी बैंक और निफ्टी फाैइनेंशियल इंडेक्स (Nifty Financial Index) गिरावट में कारोबार हो रहा है। निफ्टी के बढ़ने वाले शेयर्स में HCL टेक, SBI लाइफ, TCS और एशियन पेंट्स हैं। गिरने वाले शेयर्स में इंडसइंड बैंक, टाटा कंज्यूमर, एक्सिस बैंक, सनफार्मा और अन्य शामिल हो चुके हैं। इससे पहले कल शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त पर हो गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 384 पॉइंट्स की तेजी करने के बाद 57,315 पर और निफ्टी 101 पॉइंट्स बढ़ने के बाद 17056 पर बंद हुआ। कल मार्केट कैप 261 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया था।  
अगली खबर पढ़ें

Dharam Karma : वेद वाणी

Rigveda
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:08 PM
bookmark

Sanskrit : यस्ते मदः पृतनाषाळमृध्र इन्द्र तं न आ भर शूशुवांसम्। येन तोकस्य तनयस्य सातौ मंसीमहि जिगीवांसस्त्वोताः॥ ऋग्वेद ६-१९-७॥

Hindi: हे परमेश्वर! हमें अपने शत्रुओं (काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि) पर विजय प्राप्त करने का उल्लास प्रदान करें। आपके संरक्षण में हम सदैव विजयी होते रहे। हमें पोते पोतियो के संग रहने की प्रसन्नता प्राप्त हो। (ऋग्वेद ६-१९-७)

English : O God! Grant us the joy of conquering our enemies (Lust, Anger, Greed, Attachment, etc.). May we always be victorious under Your protection. May we have the pleasure of being with our grandchildren. (Rig Beda 6-19-7)